Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar: 1217 करोड़ की लागत से विकसित होंगे 513 उच्च माध्यमिक स्कूल, सिमुलतला विद्यालय के लिए 13.75 करोड़ आवंटित

बिहार के 513 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शैक्षणिक आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए 64 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। वहीं बिहार सरकार ने जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के आधारभूत संरचना के विकास के लिए 13 करोड़ 75 लाख रुपये जारी किये हैं।

By Dina Nath SahaniEdited By: Mohit TripathiUpdated: Wed, 04 Oct 2023 04:41 PM (IST)
Hero Image
13.75 करोड़ से बनेगा सिमुलतला विद्यालय में आधारभूत संरचना।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार (Bihar Education News) के 513 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय (Upgraded Higher Secondary School) में शैक्षणिक आधारभूत संरचना (Educational Infrastructure) के निर्माण के लिए 64 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

शिक्षा विभाग (Education Department) ने प्रत्येक विद्यालय (Bihar School) के लिए 2 करोड़ 37 लाख रुपये का आवंटन किया है।

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के भवन निर्माण के प्राक्कलन में प्रति वर्ग फीट के निर्माण की लागत 1841 रुपये तय की गई है। चाहरदीवारी एवं उपस्कर सहित इसके निर्माण की लागत 2409 रुपये प्रति वर्ग फीट निर्धारित की गई है।

513 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आधारभूत संरचना को विकसित करने के लिए कुल 1217 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी।

इसमें बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम को 551 करोड़ दिए जा चुके हैं। शेष राशि अभी निगम को जारी की जानी बाकी है।

13.75 करोड़ की लागत से विकसित होगा सिमुलतला विद्यालय,

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार सरकार (Bihar Government) ने जमुई (Jamui) के सिमुलतला आवासीय विद्यालय (Simultala Residential School) के आधारभूत संरचना के विकास (Infrastructure Development) के लिए 13 करोड़ 75 लाख रुपये जारी किये हैं।

शिक्षा विभाग (Education Department) के मुताबिक, सिमुलतला आवासीय विद्यालय में आधारभूत संरचना निर्माण के लिए कार्य योजना तैयार की गई है, जिस पर अमल के लिए राशि दी गई है।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में प्राचार्य आवास (Principal's Residence), प्रशासनिक भवन (Administrative Building) और कैंपस (Campus) में पहुंच पथ के लिए चालू वित्त वर्ष में 3. 96 करोड़ रुपये से कार्य कराने का आदेश दिया गया है।

इसी तरह सिमुलतला आवासीय विद्यालय में बाहरी जलनिकासी व्यवस्था (Drainage System) के लिए 4.96 करोड़ और विद्युतीकरण (Electrification) के कार्यों के लिए 4. 83 करोड़ रुपये खर्च होगा।

यह भी पढ़ें: Bihar Teacher Vacancy: बिहार में जल्द होगी 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, एक्शन में आए छुट्टी से लौटे KK Pathak

Bihar Sipahi Bharti: अभ्यर्थियों को 2 घंटे पहले मिल गई थी आंसर-की, भर्ती परीक्षा में धांधली पर EOU की मुहर