Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, जानें कब होगा मतदान?
चुनाव आयोग आज बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) कार्यक्रम की घोषणा करेगा। 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। राजनीतिक दलों ने छठ पर्व के बाद चुनाव कराने का आग्रह किया है ताकि मतदाताओं की अधिक भागीदारी हो सके। पिछला विधानसभा चुनाव कोविड-19 महामारी के दौरान तीन चरणों में हुआ था।
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में दो फेज में चुनाव होंगे। पहले फेज के लिए वोटिंग 6 नवंबर तो दूसरे फेज के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होगी। वहीं काउंटिंग 14 नवंबर को होगी।
राज्य में 2020 के विधानसभा चुनाव कोविड-19 महामारी के साये में तीन चरणों में हुए थे, जिसमें 56.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इस बार कई राजनीतिक दलों ने एक फेज में चुनाव कराने की मांग की है। चुनाव आयोग आज इस पर अपना अंतिम फैसला सुना देगा।
इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार का दो दिवसीय दौरा कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। अपनी विजिट में उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, वहीं जिम्मेदार अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए।
चुनाव में इन पार्टियों के बीच लड़ाई
बिहार चुनाव में मुख्य लड़ाई एनडीए और महागठबंधन के बीच में है, लेकिन एक नया आयाम प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी जोड़ रही है, जो खुद को बिहार की राजनीति में एक वैकल्पिक ताकत के रूप में स्थापित कर रही है।
पिछले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 125 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया, जबकि महागठबंधन ने 110 सीटें जीतीं। राजद 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी।
समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: देश की चुनाव प्रक्रिया में आने जा रहे ये 17 बदलाव, बिहार से होगी शुरुआत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।