Bihar Election LIVE: 'PM बताएं, बिहार को 11 साल में क्या दिया?', तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से मांगा हिसाब
बिहार में छठ पर्व के साथ ही विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है। विपक्ष रोजगार और अपराध के मुद्दों पर सरकार को घेर रहा है, जबकि एनडीए लालू यादव के शासनकाल की याद दिला रहा है। सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में जुटी हैं, जिससे राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव लाइव
बिहार में छठ महापर्व के बीच विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है। RJD- कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियां जहां सरकार को रोजगार, पलायन और अपराध के मामले में सरकार को घर रही हैं, वहीं भाजपा-जेडीयू के नेतृत्व वाले NDA में शामिल दल जनता के बीच लालू यादव के जंगलराज का जिक्र कर रहे हैं। सभी पार्टियों के नेता वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं। इसके साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। इस लाइव ब्लॉग में हम बिहार चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट दे रहे हैं।
सीएम नीतीश कुमार चिराग पासवान से मिलने घर पहुंचे
छठ पूजा समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री और लोजपा-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। इस दौरान चिराग ने सीएम नीतीश को शॉल पहनाया। साथ ही नीतीश कुमार ने चिराग के पूरे परिवार से मुलाकात की।
Patna, Bihar: CM Nitish Kumar arrives at the residence of Union Minister & LJP- Ramvilas National President Chirag Paswan for Chhath Puja celebrations.
— ANI (@ANI) October 26, 2025
(Source: Chirag Paswan/X) pic.twitter.com/6ic7BUAnSV
बिहार को धोखा देने के लिए आ रहे हैं पीएम- तेजस्वी यादव
महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी बिहार को धोखा देने आ रहे हैं। यह सबको पता है। हम प्रधानमंत्री से बस यही जानना चाहते हैं कि आपने 11 सालों में गुजरात को क्या दिया और बिहार को क्या दिया? बस हमें इसका हिसाब दिखाइए।
2025 में मुख्यमंत्री चेहरा ही नीतीश कुमार हैं- मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि 2025 में मुख्यमंत्री चेहरा ही नीतीश कुमार हैं। ये तेजस्वी यादव पता नहीं कौन सी दुनिया में हैं। तेजस्वी बाबू को लड़ाई-झगड़ा करके अपना नाम लेना पड़ता है। हमारे में पहले से मुख्यमंत्री का चेहरा तय है। प्रधानमंत्री मोदी के दिल में बिहार है, दर्शन और विजन में बिहार है।
राहुल ने खुद को जननायक घोषित कर दिया है- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय मंत्री और भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बिहार में केवल कर्पूरी ठाकुर को ही जननायक माना जाता है। राहुल गांधी ने खुद को जननायक घोषित कर दिया है। उनके चाटुकारों, उनके अनुयायियों ने चरम चाटुकारिता दिखाई है। बिहार की जनता मूर्ख नहीं है। बिहार की जनता परिपक्व है। वे इन मूर्खों को करारा जवाब देंगे। उन्होंने (राजद) रेलवे में नौकरी देने के बहाने बिहार के आम लोगों की जमीन हड़प ली। इसीलिए उनके खिलाफ अदालत में मामला चल रहा है। उनके खिलाफ आरोप स्थापित हो गए हैं। यह उनकी विश्वसनीयता है।
जनसुराज की सरकार बनी, तो रोजी-रोटी के लिए प्रदेश छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा- प्रशांत किशोर
बिहार के मधुबनी में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा किआप बिहार में एक नया राजनीतिक इतिहास लिखते हुए देखेंगे, और यहां 30 सालों से जो युग चला आ रहा था, जहां लोग लालू जी के डर से नीतीश कुमार-भाजपा को वोट देते थे, और भाजपा के डर से लालू यादव को वोट देते थे, वह अब समाप्त हो रहा है। बिहार में एक नया विकल्प उभर रहा है, और वह विकल्प किसी नेता, किसी परिवार या जाति का नहीं है। वह विकल्प बिहार के बच्चों का है। अगर जन सुराज पार्टी की सरकार बनती है, तो किसी को भी रोज़ी-रोटी के लिए राज्य नहीं छोड़ना पड़ेगा।
कांग्रेस ने बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 40 नेताओं का नाम शामिल है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के साथ कई नेताओं का नाम शामिल है।
सीमामढ़ी सहित सभी 8 सीटों पर जीतेंगे NDA के उम्मीदवार- BJP उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू
सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि सभी ने मुझ पर विश्वास व्यक्त किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि सीतामढ़ी सहित वहां की सभी 8 सीटें NDA के उम्मीदवार जीतेंगे। महागठबंधन की सरकार नहीं बनेगी। जनता ने मन बना लिया है कि दोनों चरणों में एक-एक सीट पर NDA गठबंधन के पक्ष में मत देकर हमें जीत दिलाएंगे।
जनता ने महागठबंधन को दोबारा कभी मौका नहीं दिया- चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधान सभा चुनाव 2025 पर कहा कि 15 साल में जिस तरीके से आपने और आपके परिवार तथा आपकी सरकार ने बिहार को बर्बाद करने का काम किया यही कारण है कि वो दिन है और आज का दिन है कभी बिहार ने आपको नहीं चुना। लेकिन हां किसी जुगाड़ से समर्थन लेकर आप सरकार बना दे तो एक अलग बात है। लेकिन जनता ने आपको दोबारा कभी मौका नहीं दिया। 2020 में जब इन्होंने कहा था हम इतनी बड़ी पार्टी थे तो उसका कारण ये था कि NDA में एकता नहीं थी उस समय हम अलग-अलग चुनाव लड़ रहे थे, जिसका लाभ आपको मिल गया। आज जब NDA मे एकता है और महागठबंधन विभाजित है तो इस बार का परिणाम ऐतिहासिक रहेगा।
बिहार में किसी मुसलमान को उप-मुख्यमंत्री ज़रूर बनना चाहिए- कांग्रेस नेता राशिद अल्वी
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि मुसलमान भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्ष को मज़बूत करने पर मजबूर हैं। INDIA गठबंधन की ज़िम्मेदारी है कि वह उस मजबूती का सम्मान करे, जिसके साथ मुसलमान उनके साथ खड़े हैं। बिहार में किसी मुसलमान को उप-मुख्यमंत्री ज़रूर बनना चाहिए। उनके पास 19 प्रतिशत वोट हैं। इसे कैसे नज़रअंदाज किया जा सकता है? इसलिए निश्चित रूप से उप-मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यह सच है कि संसद ने वक्फ़ अधिनियम पारित किया है। यह कानून जमीन या मस्जिदों की रक्षा के लिए नहीं है। इसका उद्देश्य भाजपा सरकार को मुसलमानों की ज़मीनें ज़ब्त करने, मस्जिदों पर सवाल उठाने और कब्रें गिराने की इजाज़त देना है। अगर 2029 में हमारी सरकार बनती है, और कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन सरकार बनाते हैं, तो हमारा पहला कदम न केवल इस वक्फ़ अधिनियम को ख़त्म करना होगा, बल्कि उन सभी कानूनों को भी ख़त्म करना होगा जो सरकार बना रही है और अगले दो-तीन सालों में बनाएगी, जिनका मक़सद मुसलमानों के प्रति दुश्मनी पैदा करना है।
बिहार में चुनावी जनसभा के लिए आएंगे सपा सांसद अवधेश प्रसाद
अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी की तरफ से करीब 20 नेताओं को बिहार जाने के लिए सूची जारी की गई है, जिसमें मेरा भी नाम है तो मैं वहां के नेताओं से आज-कल में बातचीत कर रहा हूं। हमारी कहां उपयोगिता है, हमारी कहां सभाएं लगाई जाएंगी और हम अपनी बात जनता को पहुंचा सके। जैसे ही वहां का कार्यक्रम मेरे पास आएगा मैं उस आधार पर बिहार पहुंच जाऊंगा।
'कोई भी हमारा मुकाबला नहीं कर सकता', मीडिया से बोले तेजप्रताप यादव
जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा, "आप सभी को महुआ आकर देखना चाहिए कि मुझे समर्थन मिल रहा है या नहीं, कोई भी हमारा मुकाबला नहीं कर सकता। कोई भी ब्लैकबोर्ड के सामने खड़ा नहीं हो सकता। मुसलमानों को निशाना बनाने का माहौल नहीं बनाया जाना चाहिए।"
सीमांचल के विकास के लिए बनेगी 'सीमांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी', तेजस्वी यादव का वादा
कटिहार में एक पब्लिक रैली को संबोधित करते हुए RJD नेता और महागठबंधन के CM उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "अगर हम सत्ता में आते हैं तो सीमांचल के विकास के लिए सीमांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाई जाएगी।"
'किसी राज्य सरकार की हैसियत नहीं है कि वक्फ कानून हटा दे', बीजेपी प्रवक्ता ने महागठबंधन पर बोला हमला
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि RJD के लोग जंगलराज वाले हैं। उन्हें नहीं पता है कि केंद्र की संसद से जो कानून(वक्फ संशोधन एक्ट) बना है, उस पर सुप्रीम कोर्ट की भी मुहर लग गई है। जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। वक्फ संशोधन एक्ट पास हो गया है। RJD पूरी तरह से निराश और हताश हो गई है। वे वक्फ संशोधन एक्ट को खत्म करने की बयानबाजी कर रहे हैं।
राहुल-प्रियंका बिहार में कब करेंगे चुनाव प्रचार? कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दिया जवाब
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि सवाल उठाने वालों को खुद ही जवाब देना चाहिए। अमित शाह, होम मिनिस्टर के तौर पर, घुसपैठ नहीं रोक पाए, महिलाओं की सुरक्षा पक्की नहीं कर पाए, बेरोजगारी कंट्रोल नहीं कर पाए, या बढ़ती महंगाई को मैनेज नहीं कर पाए, जबकि BJP 20 साल से बिहार में और 11 साल से सेंटर में राज कर रही है। वह आगे कहते हैं कि जहां तक कैंपेन की बात है, त्योहारों का मौसम खत्म होने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बिहार में एक्टिव होंगे।
'वक्फ बोर्ड पर भ्रमित कर रहे महागठबंधन के नेता', बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने बोला हमला
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बिहार चुनाव पर कहा, "ये लोग अभी से लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। वक्फ बोर्ड का बिल संसद में पास होता है, विधानसभा में नहीं। उन्हें अपनी क्षमता के अनुसार बात करनी चाहिए। जब आप(RJD) सरकार में थे, तब अपराधियों का राज था। ये लोग(RJD) शहाबुद्दीन की जय बोलते हैं। शहाबुद्दीन की जय बोलने वाला बिहार का दुश्मन है, इनकी पहचान बिहार को लूटने की है। अब बिहार को बड़े-बड़े पुल, रोजगार, AIIMS और अधिक सहायता देने का काम NDA करेगी।"
NDA के लोग पहले बताएं कि उनके मुख्यमंत्री का चेहरा कौन? तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल
महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम काम करने में विश्वास रखते हैं। हम अगले 5 साल क्या करेंगे वह जनता को बताया जा रहा है। वे(NDA) केवल नकारात्मक बात कर रहे हैं। इस बार बिहार की जनता बदलाव के लिए बेसब्र है। तेजस्वी से किसी को शिकायत नहीं है। हम लोग जो कह रहे हैं, आने वाले समय में उसे जरूर करेंगे। NDA के लोग पहले बताएं कि उनके मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा?"
तेजस्वी यादव की तुलना नीतीश कुमार से नहीं की जा सकती, बीजेपी ने राजद पर बोला हमला
बीजेपी प्रवक्ता एसएस सिंह ने कहा, “तेजस्वी यादव उसी परिवार से हैं जिसके सदस्यों ने सत्ता में रहते हुए किडनैपिंग इंडस्ट्री चलाई। वह कहीं और से नहीं आए हैं। जबकि नीतीश जी ने विकास के लिए काम किया है, वहीं पूरा लालू परिवार सिर्फ अपने लिए काम करता रहा है। आज बिहार के लोग नीतीश कुमार को आशीर्वाद देते हैं क्योंकि उन्होंने बिहार की दिशा और हालत बदल दी है।”
पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य ग्राम प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा: तेजस्वी यादव
महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें (भाजपा को) 20 साल दिए, हम सिर्फ़ 20 महीने मांग रहे हैं और मुझे जनता पर पूरा भरोसा है कि इस बार बदलाव होगा और सरकार भी बदलेगी। महागठबंधन मिलकर नया बिहार बनाने का काम करेगा। पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य ग्राम प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा। पूर्व पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन राशि देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
'जुमलेबाज लोगों पर बिहार की जनता विश्वास नहीं करती', बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राजद-कांग्रेस पर बोला हमला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि चुनाव के दौरान RJD कुछ भी कहे उसका कोई महत्व नहीं है। ये(RJD और कांग्रेस) जुमलेबाज लोग हैं, जुमलेबाज लोगों पर बिहार की जनता विश्वास नहीं करती है।
उन्होंने आगे कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कहा कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के राज में बिहार की इमारत को नींव से लेकर ऊपर तक तैयार किया जा रहा है। आज बिहार विकसित बिहार की ओर बढ़ रहा है।
महागठबंधन के डिप्टी सीएम फेस पर भाजपा का तंज, कहा- अब जब जान गए हैं...
NDA के CM चेहरे पर, BJP नेता और बिहार के मंत्री हरि सहनी ने कहा कि उन्हें (विपक्ष) यह पूछने का कोई हक नहीं है। पिछले कुछ महीनों से मुकेश सहनी बार-बार कह रहे हैं कि वह डिप्टी CM बनेंगे और तेजस्वी यादव CM बनेंगे, लेकिन उनके गठबंधन में से किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया। अब, जब उन्होंने (महागठबंधन) यह मान लिया है कि वे यहां सरकार नहीं बना सकते, तो वे उनसे सहमत हो गए हैं।
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल से रंगदारी की मांग, बेटे को जान से मारने की धमकी
बेतिया सदर SDPO विवेक दीप ने बताया, "आज सांसद (संजय जायसवाल) की ओर से एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें बताया गया है कि कल दोपहर 12:40 और 12:44 बजे दो अलग-अलग नंबरों से अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे ₹10 करोड़ की मांग की और न देने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। हमने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
