Bihar Chunav 2025 Live: चुनाव जीतने के बाद RJD में वापसी करेंगे तेजप्रताप यादव? खुद दिया जवाब
Bihar Vidhan sabha Chunav 2025 Live:बिहार में छठ पूजा के बीच विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है। विपक्ष रोजगार और अपराध के मुद्दों पर सरकार को घेर रहा है, जबकि एनडीए लालू यादव के जंगलराज की बात कर रहा है। सभी नेता मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं, जिससे राजनीतिक माहौल और भी तेज हो गया है।

Bihar chunav 2025 Live update: बिहार में छठ महापर्व के बीच विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है। RJD- कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियां जहां सरकार को रोजगार, पलायन और अपराध के मामले में सरकार को घर रही हैं, वहीं भाजपा-जेडीयू के नेतृत्व वाले NDA में शामिल दल जनता के बीच लालू यादव के जंगलराज का जिक्र कर रहे हैं।सियासी दांव-पेच भी तेज है, सभी पार्टियों के नेता वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं। इसको लेकर नेता जनता से तमाम वादे और घोषणाएं कर रहे हैं। इस लाइव ब्लॉग में हम बिहार चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट दे रहे हैं।
चुनाव जीतने के बाद RJD में वापसी करेंगे तेजप्रताप यादव? खुद दिया जवाब
जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि अगर उनके कुछ उम्मीदवार जीत जाते हैं, तो क्या वे राजद में वापसी करेंगे? इस पर तेजप्रताप ने कहा, "नहीं, यह झूठ है। मैं इसका खंडन करता हूं। जिसने भी यह कहा है, वह गलत है।" उन्होंने बिहार के लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं भी दीं।
'जननायक' टाइटल को लेकर बिहार में सियासत तेज, मांझी ने कहा- यह कर्पूरी ठाकुर का अपमान
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस के 'जन-नायक' वाले ट्वीट पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि 'जन-नायक' का टाइटल देश की जनता देती है, इसे खुद से क्लेम नहीं किया जा सकता। मुझे बताया गयाकिलोगतेजस्वीयादवको 'जन-नायक' कहतेहैंतो, यह 'जन-नायक' शब्दकाअपमान है। कर्पूरी ठाकुर जी को 'जन-नायक' कहा जाता था। तेजस्वी ने राज्य में क्या किया है?"
मुसलमान के नाम की घोषणा करने में क्या दिक्कत है? ओपी राजभर ने तेजस्वी यादव पर दागे सवाल
Bihar Election 2025: राज्य मंत्री ओपी राजभर ने कहा, “इस बार जनता ही मालिक है। बाबासाहेब अंबेडकर जी ने ऐसा सिस्टम बनाया है कि नेता, जो एक बार राजा बन जाते हैं, चुनाव आने पर फिर से लोगों से वोट मांगते हैं। हर पार्टी के लोग यही कर रहे हैं।” उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि राजद ने हमेशा मुसलमानों को मूर्ख बनाया है, वरना जैसे मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनाने का एलान हुआ, वैसे ही मुसलमान चेहरे के नाम का एलान क्यों नहीं हुआ?
'राजनीति में शुद्धता के लिए SIR बहुत जरूरी', जीतनराम मांझी ने विपक्ष पर बोला हमला
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "हम पहले भी यही कहते थे कि SIR की घोषणा एक राज्य के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए होनी चाहिए। जहां तक वोटर लिस्ट का सवाल है, तो उसमें एक पारदर्शिता की मांग है। बहुत लोग मर जाते हैं, लोगों का 2 जगह नाम होता है और बहुत लोग ऐसे हैं, जो बाहर से आए हैं, ऐसे लोगों का भी वोटर लिस्ट में नाम है। संविधान में यह है कि जो भारत में जन्मा है, उसी का वोटर लिस्ट में नाम होना चाहिए। राजनीति में शुद्धता के लिए SIR बहुत जरूरी है।"
जेडीयू नेता ने राहुल गांधी पर बोला हमला, SIR के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का दिया चैलेंज
जेडी(यू) सांसद संजय झा ने कहा, “क्या किसी ने बिहार में SIR मुद्दे के बारे में सुना है? राहुल गांधी ने एक मुद्दा बनाने की कोशिश की और इसके नाम पर एक यात्रा निकाली। हमने उन्हें इस मुद्दे पर लड़ने का चैलेंज दिया, लेकिन वह भाग गए। चुनाव नजदीक हैं, उन्हें पता है कि उन्हें यहां कुछ नहीं मिलेगा - उनकी 'दुकान' में कुछ नहीं बचा है।”
'हर मां के बेटे को पक्की सरकारी नौकरी दिलाएं', तेजस्वी यादव ने छठी मइया से की कामना
निर्जला व्रत कर सब की खुशहाली की कामना करने वाली सभी छठ व्रतियों को प्रणाम! समस्त देशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं। एकता, स्वच्छता और शुद्धता का प्रतीक छठ महापर्व, हमारी माटी का गर्व है। छठी मईया से कामना है कि सभी की जिंदगी में खुशहाली लाएं, हर मां के बेटे को पक्की सरकारी नौकरी दिलाएं। जय छठी मईया!
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने छठ पर की मंगल कामना
राहुल गांधी ने लिखा कि सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आपके जीवन को सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित करे।
वहीं प्रियंका गांधी ने लिखा कि दुखवा मिटाईं छठी मइया, रउवे असरा हमार सबके पुरावेली मनसा, हमरो सुन लीं पुकार सूर्यदेव एवं छठी मां की उपासना, प्रकृति पूजा एवं लोक आस्था के महापर्व 'छठ पूजा' की हार्दिक शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर मैं सभी व्रतियों को नमन करती हूं। छठी मइया सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें। जय छठी माई
सूर्य देव की आराधना का महापर्व: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा कि प्रकृति के महत्त्व व भक्ति को समर्पित, श्रद्धा, समर्पण, आस्था, नव सृजन के मूल्यों पर बल देने वाले व शक्ति स्रोत सूर्य देव की आराधना के महापर्व छठ की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी महान सभ्यता अस्त होते और उदित होते सूर्य — दोनों को समान श्रद्धा और सम्मान देती है, जो यह दर्शाता है कि प्रकृति का हमारे भारतीय जीवन में कितना गहरा और व्यापक स्थान है। यह पावन अवसर सभी के जीवन में नई ऊर्जा, उत्साह और अपार आनंद का संचार करे, मेरी यही कामना है।
सुपौल से कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी जान को बताया खतरा, प्रशासन से लगाई गुहार
सुपौल से कांग्रेस प्रत्याशी मिन्नत रहमानी ने अपनी जान को खतरा बताया है। उनका कहना है कि 25 साल से यहां कोई प्रत्याशी नहीं लड़ पाया। जो चुनाव में उतरे, वो सुपौल के बाहर से थे और चुनाव जीतने के बाद फिर बाहर चले गए। उन्होंने कहा कि एक साथी रविद्र यादव की हत्या हो चुकी है। इसी तरह राजनीतिक साजिश के तहत उन पर हमला हो सकता है, इसको संज्ञान में लिया जाए।
'पदों का ऐसे बंटवारा कर रहे हैं जैसे सरकार में आ गए', JDU नेता ने महागठबंधन पर बोला हमला
JDU राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि विपक्षन के लोग पदों का ऐसे बंटवारा कर रहे हैं जैसे सरकार में आ गए हैं। अभी चुनाव हुआ भी नहीं है और ये आपस में मंत्रिमंडल का बंटवारा कर रहे हैं
तेजस्वी यादव को 'नायक' बताने पर हमलावर हुए बीजेपी नेता, कहा- जो अपना परिवार नहीं संभाल सकते..
बिहार के मंत्री और बीजेपी नेता जीबेश कुमार ने कहा, “वे (आरजेडी और तेजस्वी यादव) ‘नायक’ नहीं बन सकते। कल तेज प्रताप यादव ने क्या कहा? उन्होंने कहा कि वह आरजेडी में शामिल नहीं होंगे। जो लोग अपना परिवार तक नहीं संभाल सकते, वे पूरे राज्य को संभालने की बात करते हैं। उनके पास न तो कोई नेता है और न ही कोई विज़न।”
'वक्फ बोर्ड' पर तेजस्वी यादव के बयान पर बोले मलूक नागर, कहा- वह संविधान का सम्मान नहीं करते
Bihar chunav 2025 Live update: RJD नेता तेजस्वी यादव के 'वक्फ बोर्ड' वाले बयान पर RLD नेता मलूक नागर ने कहा, "तेजस्वी यादव डिप्टी CM रह चुके हैं। उनके पिता (लालू यादव) CM रह चुके हैं, और उनकी मां (राबड़ी देवी) भी CM रह चुकी हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था और कानून और संविधान के काम करने का एक तरीका होता है। अगर उनके जैसे लोग यह सब कहते हैं, तो इससे बस यही पता चलता है कि तेजस्वी यादव संविधान का सम्मान नहीं करते।"
राजद के चुनावी वादे पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का हमला, कहा- वो एक हफ्ते तक जुमलेबाजी करेंगे
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राजद ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "ये लोग जुमलेबाज हैं, अब कांग्रेस, राजद और इनका जो INDI गठबंधन है, वो एक हफ्ते तक जुमलेबाजी करेंगे, क्योंकि इनके पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है। जनता और मतदाता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के जुमलेबाजी में नहीं पड़ने वाले हैं और मतदाता ने मन बना लिया है कि NDA की सरकार दो-तिहाई बहुमत से बनेगी।"
हम बिहार में कभी भी 'जंगल राज' की वापसी नहीं होने देंगे: चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "विपक्षी दलों, खासकर राजद, की विचारधारा चुनाव जीतने के लिए किसी भी हथकंडे का इस्तेमाल करने की है। हमारी लड़ाई इसी मानसिकता के खिलाफ है। भक्तियारपुर से NDA उम्मीदवार, LJP(रामविलास) नेता अरुण कुमार के काफिले पर आज विपक्षी दलों से जुड़े असामाजिक तत्वों ने हमला किया। यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि राजद सोचती है कि समाज के वंचित वर्ग के लोग केवल वोट देने के लिए हैं, इन लोगों को समाज में उस स्तर तक नहीं पहुंचना चाहिए कि वे मुख्यधारा में शामिल हो सकें। इसीलिए जब भी दलित या पिछड़े वर्ग का कोई व्यक्ति शक्तिशाली होने लगता है, तो ये लोग उसे किसी भी तरह से धमकाने की कोशिश करते हैं। चिराग पासवान, LJP(रामविलास) और NDA ऐसे असामाजिक तत्वों से कभी समझौता नहीं करेगा। मेरी सरकार सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम बिहार में कभी भी 'जंगल राज' की वापसी नहीं होने देंगे।"
