Bihar: 'बदमाशी करेगा कोई तो क्या करेगी पुलिस, लाठीचार्ज-गोली तो चलती है'; कटिहार फायरिंग पर ऊर्जा मंत्री
Bihar News बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद ने कटिहार में बिजली कटने के बाद प्रदर्शन करने उतरें लोगों पर लाठीचार्ज-फायरिंग में हुई मौतों के मामले में मीडिया के सवालों के जवाब दिए। बिजेंद्र सिंह ने कहा कि बारिश का मौसम है बारिश होने पर ट्रिपिंग हो जाती है जो देशभर में होती है सामान्य घटना है अकेले बिहार का मामला नहीं है।
By AgencyEdited By: Prateek JainUpdated: Thu, 27 Jul 2023 05:00 PM (IST)
पटना, एएनआई: बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद ने कटिहार में बिजली कटने के बाद प्रदर्शन करने उतरें लोगों पर लाठीचार्ज-फायरिंग में हुई मौतों के मामले में मीडिया के सवालों के जवाब दिए।
बिजेंद्र सिंह ने कहा कि बारिश का मौसम है, बारिश होने पर ट्रिपिंग हो जाती है, जो देशभर में होती है सामान्य घटना है अकेले बिहार का मामला नहीं है।
#WATCH | Reacting to the Katihar incident, Bihar Energy Minister Bijendra Prasad Yadav says, "...If someone will do hooliganism then the police will resort to lathi-charge and firing..." https://t.co/1oXpYnZv8r pic.twitter.com/g4dFstmMLA
— ANI (@ANI) July 27, 2023
मंत्री ने कहा कि जब यह समस्या हुई तो कुछ लड़के आए और प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने पत्थर फेंकना और लाठी चलाना शुरू कर दिया। उन लोगों ने ऑफिस का गेट तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने जाकर कार्रवाई की, यही घटना है।
वहीं, जब एक पत्रकार ने सवाल किया कि पुलिस पैर में भी तो गोली मार सकती थी, इसपर मंत्री ने कहा कि जांच की रिपोर्ट आ रही है, डीएम-एसपी लगे हुए हैं।
एक रिपोर्टर ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि नीतश सरकार जनरल डायर हो गई है, गोलियां चलवा रही है तो भाजपा पर भड़कते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार क्या फूल-माला पहना रही है, कानून व्यवस्था को कंट्रोल तो करना पड़ेगा। भाजपा जब हमारे साथक सरकार में थी, तब क्या बोलती थी? इसपर ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है। सब अपना-अपना काम कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।