बिहार के लाखों किसानों के बैंक खातों में पहुंची PM KISAN SAMMAN NIDHI की 14वीं किस्त, ऐसे करें चेक
PM KISAN SAMMAN NIDHI पीएम ने पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी कर दी है। ऐसे में बिहार के लाखों किसान भी इस योजना से लाभान्वित होंगे। 14वीं किस्त के तहत किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपये भेजे गए हैं। हालांकि बिहार के करीब 14 लाख किसान इससे वंचित रह गए। ऐसे में आप बैंक खाता चेक कर लें कि आपके पैसे आए हैं या नहीं।
By Jagran NewsEdited By: Roma RaginiUpdated: Thu, 27 Jul 2023 02:31 PM (IST)
जागरण डिजिटल, पटना। PM Kisan Yojna: देश के करोड़ों किसान का इतंजार गुरुवार को खत्म हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी कर दी है। उन्होंने राजस्थान के सीकर में एक कार्यक्रम में किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये जारी किए। आइए आपको बताते हैं कि बिहार के कितने किसान इससे लाभांवित होंगे ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार पीएम किसान निधि की 14वीं किस्त जारी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 14वीं किस्त तक किसानों के बैंक खाते में 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे गए हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है।
कृषि विभाग के अनुसार, बिहार के 75,84,538 किसानों के बैंक खाते में 1583.66 करोड़ गए हैं। इस योजना का उद्देश्य फसल के स्वास्थ्य एवं उचित उपज के लिए किसानों को विभिन्न उपादान के क्रय करने में वित्तीय मदद प्रदान करना है।
क्या है पीएम किसान निधि
बता दें कि 8 करोड़ किसानों के अकाउंट में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जारी हो गई। जिससे किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये आएंगे। कुछ किसानों के खाते में पैसे आ गए हैं। इस योजना के तहत सरकार किसानों को एक साल में 6,000 रुपये देती है। अभी तक 13वीं किस्त जारी हुई थी। आज किसानों के अकाउंट में इस योजना की 14वीं किस्त भी भेज दी गई।
पीएम किसान निधि का पैसा देश के पूरे किसानों के खाते में नहीं आएगा। इस योजना से वो अन्नदाता वंचित रह जाएंगे, जिन्होंने अब तक ई-केवाइसी नहीं करवाया है। इसके अलावा, भूलेखों के सत्यापन में दस्तावेज गलत पाए जाने पर किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में बिहार के लगभग 14 लाख से अधिक किसान इस योजना से वंचित हो सकते हैं।
बिहार के बहुत से किसानों को इसबार 14वीं किस्त नहीं मिलेगी क्योंकि 14.60 लाख किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है।कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य से किसान सम्मान निधि लेने वाले 84 लाख किसान हैं, जिनमें 12 लाख से अधिक किसान ऐसे हैं, जिन्होंने अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है। ऐसे में राज्य के 72 लाख किसान को पीएम किसान निधि मिलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।