Move to Jagran APP

बिहार के लाखों किसानों के बैंक खातों में पहुंची PM KISAN SAMMAN NIDHI की 14वीं किस्त, ऐसे करें चेक

PM KISAN SAMMAN NIDHI पीएम ने पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी कर दी है। ऐसे में बिहार के लाखों किसान भी इस योजना से लाभान्वित होंगे। 14वीं किस्त के तहत किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपये भेजे गए हैं। हालांकि बिहार के करीब 14 लाख किसान इससे वंचित रह गए। ऐसे में आप बैंक खाता चेक कर लें कि आपके पैसे आए हैं या नहीं।

By Jagran NewsEdited By: Roma RaginiUpdated: Thu, 27 Jul 2023 02:31 PM (IST)
Hero Image
बिहार के लाखों किसानों के बैंक खातों में पहुंची PM KISAN SAMMAN NIDHI की 14वीं किस्त
जागरण डिजिटल, पटना। PM Kisan Yojna: देश के करोड़ों किसान का इतंजार गुरुवार को खत्म हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी कर दी है। उन्होंने राजस्थान के सीकर में एक कार्यक्रम में किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये जारी किए। आइए आपको बताते हैं कि बिहार के कितने किसान इससे लाभांवित होंगे ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार पीएम किसान निधि की 14वीं किस्त जारी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 14वीं किस्त तक किसानों के बैंक खाते में 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे गए हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है।

कृषि विभाग के अनुसार, बिहार के 75,84,538 किसानों के बैंक खाते में 1583.66 करोड़ गए हैं। इस योजना का उद्देश्य फसल के स्वास्थ्य एवं उचित उपज के लिए किसानों को विभिन्न उपादान के क्रय करने में वित्तीय मदद प्रदान करना है।

क्या है पीएम किसान निधि

बता दें कि 8 करोड़ किसानों के अकाउंट में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जारी हो गई। जिससे किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये आएंगे। कुछ किसानों के खाते में पैसे आ गए हैं। इस योजना के तहत सरकार किसानों को एक साल में 6,000 रुपये देती है। अभी तक 13वीं किस्त जारी हुई थी। आज किसानों के अकाउंट में इस योजना की 14वीं किस्त भी भेज दी गई।

पीएम किसान निधि का पैसा देश के पूरे किसानों के खाते में नहीं आएगा। इस योजना से वो अन्नदाता वंचित रह जाएंगे, जिन्होंने अब तक ई-केवाइसी नहीं करवाया है। इसके अलावा, भूलेखों के सत्यापन में दस्तावेज गलत पाए जाने पर किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में बिहार के लगभग 14 लाख से अधिक किसान इस योजना से वंचित हो सकते हैं।

बिहार के बहुत से किसानों को इसबार 14वीं किस्त नहीं मिलेगी क्योंकि 14.60 लाख किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है।

कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य से किसान सम्मान निधि लेने वाले 84 लाख किसान हैं, जिनमें 12 लाख से अधिक किसान ऐसे हैं, जिन्होंने अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है। ऐसे में राज्य के 72 लाख किसान को पीएम किसान निधि मिलेगी।

भागलपुर के 35416 किसान वंचित

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से सिर्फ भागलपुर के 35416 किसान वंचित हैं। इस महीने इन किसानों के खाते में राशि नहीं जा पाएगी।

जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए कुल प्राप्त आवेदन 414492 है, जिसमें कृषि समन्वयक के स्तर पर लंबित 1134 आवेदन, जिला कृषि पदाधिकारी के स्तर पर 1262, अपर समाहर्त्ता (राजस्व) के स्तर पर 93 आवेदन लंबित है। जिलाधिकारी द्वारा सभी स्तरों पर लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कराने का निर्देश दिया है।

पीएम किसान की 14वीं किस्त जारी होने के बाद रजिस्टर्ड किसानों के खाते में पैसे आने का मैसेज आ गया होगा। यह मैसेज बैंक और सरकार दोनों तरफ से आपको राशि प्राप्त होने का मैसेज आया होगा।

ऐसे चेक करें अपना बैंक खाता

अगर मोबाइल पर मैसेज नहीं आया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप एटीएम जाकर अपना मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं, जिसमें राशि आई है या नहीं चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। अपने मोबाइल बैंकिंग करवा रखी है तो घर बैठे इसके बारे में चेकर कर सकते हैं।

हेल्पलाइन पर कर सकते हैं संपर्क

इसके अलावा, अगर आपके खाते में रुपये नहीं आए हैं तो पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, उसपर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261, 011-23381092, 23382401 पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 और 011-24300606 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।