Bihar Flood News: बिहार में खतरे के निशान को पार कर गईं नदियां, कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी; आवागमन ठप
Bihar Flood News बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर तेजी बढ़ रहा है। कई नदियां अब तक खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं। अब खबर है कि निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। जिससे एक गांव से दूसरे गांव में जाने का रास्ता ठप हो गया है।
जागरण टीम, पटना। Bihar Flood News वर्षा के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है। मनोर, कोशिल, भपसा, झिकरी व हरहा पहाड़ी नदी के साथ विभिन्न बरसाती नदियां उफना गई हैं। एक गांव से दूसरे गांव में आवागमन ठप होने लगा है। वाल्मीकिनगर में गंडक नदी का जलस्तर 50 हजार क्यूसेक पार कर गया।
एहतियात के तौर पर गंडक बराज को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मधुबनी में अधवारा समूह की धौंस नदी में जलस्तर बढ़ने से नदी पर बना चचरी पुल तेज धार में बह गया। मधवापुर में अधवारा समूह की नदियां उफना गईं हैं।
कमला बलान नदी खतरे के निशान से ऊपर
पीरौखर गांव स्थित रातों नदी में निर्माणाधीन एनएच 527सी व एसएच सड़क में दो पुल के बगल में आवागमन को लेकर बनाया गया डायवर्जन रात को नदी की तेज धारा में बह गया। नेपाल में भारी वर्षा होने से नदियां बौराई हैं। झंझारपुर में कमला बलान नदी खतरे के निशान से 50 मीटर से 1.22 मीटर ऊपर बह रही है।झंझारपुर की बलनी मेंहथ पंचायत का नवटोलिया गांव जो एकदम कमला बलान के कछार पर बसा है, उसके निचले इलाके बघार में पानी प्रवेश किया है। सीतामढ़ी के बथनाहा में पानी के भारी दबाव से सहियरा गांव के समीप सोरम नदी की धारा में बना कलभर्ट दो से तीन फीट नीचे धंस गया।
बाढ़ से घिरे गांव का सड़क संपर्क पानी में डूब गया
Bihar News पुपरी में बुधनद नदी के जलस्तर में वृद्धि से गंगापट्टी घाट पर बना चचरी पुल बह गया। कमला बलान नदी के जलस्तर में हो रही बेतहाशा वृद्धि से अंचल क्षेत्र के चतरा एवं रही टोल, बौराम मुसहरी, मंसारा सहित कई गांव पानी से चारों ओर से घिर गए हैं। बाढ़ से घिरे गांव का सड़क संपर्क पानी में डूब गया है।लोग नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं। खगड़िया में बागमती खतरे के निशान को पार कर गई है। कोसी खगड़िया के शिशवा गांव में तीव्र गति से कटाव कर रही है। अब तक 200 एकड़ से अधिक उपजाऊ भूमि कोसी में समा चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।