Bihar Flood: बाढ़ से मची तबाही का आकलन करने में जुटी नीतीश सरकार, सभी विभागों से मांगी गई नुकसान की रिपोर्ट
Bihar Flood News बिहार में आई बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए नीतीश सरकार ने सभी विभागों से रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट के आधार पर आपदा प्रबंधन विभाग एक प्रेजेंटेशन तैयार करेगा जिसे केंद्र से आने वाली टीम के समक्ष दिखाया जाएगा। बाढ़ से हुए नुकसान में सड़क फसल घर और जान-माल का नुकसान शामिल है।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़ से हुए नुकसान की सभी विभागों से रिपोर्ट मंगायी है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समेकित रूप से नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
इस रिपोर्ट के आधार पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा एक प्रेजेंटेशन तैयार किया जाएगा, जिसे केंद्र से आने वाली टीम के समक्ष दिखाया जाएगा।बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने जल्द ही केंद्रीय टीम बिहार का दौरा करेगी। केंद्रीय टीम के समक्ष सड़क, फसल, घर व जान-माल को हुए नुकसान की रिपोर्ट पेश की जाएगी।
बड़े स्तर पर सड़क को नुकसान
सड़क को हुए नुकसान की रिपोर्ट दो चरणों में आनी है। पहले चरण की रिपोर्ट आरंभिक रिपोर्ट है। यह रिपोर्ट नियंत्रण कक्ष को प्रति दिन भेजी जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर है।इस रिपोर्ट में सड़क के कई जगहों पर कट जाने, फ्लैंक के कटने और कई पुलों के एप्रोच पथ तथा कई जगहों पर निर्माणाधीन सड़क के डायवर्सन बह जाने के हैं। अब सड़क से पानी उतर रहा है।
इसे ध्यान में रख पथ निर्माण विभाग ने अपने सभी डिवीजनों से विस्तार से यह रिपोर्ट मांगी है कि उनके डिवीजन में कितने स्टेट हाईवे व मेजर डिस्ट्रिक्ट पथ को किस स्तर का नुकसान हुआ है। इन्हें मोटरेबल बनाने या फिर नए सिरे से निर्माण पर किस तरह का खर्च होगा।सबसे अधिक नुकसान सीमांचल व भागलपुर जिले में हुआ है। इसके अतिरिक्त पटना व नालंदा जिले में भी कुछ जगहों पर सड़क कट गयी है। उत्तर बिहार में भी कई जगहों पर सड़क कट गयी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।