Bihar Floor Test Live: नीतीश कुमार ने हासिल किया विश्वास मत, पक्ष में पड़े 130 वोट; अब नंदकिशोर यादव होंगे नए विधानसभा अध्यक्ष
नीतीश कुमार ने सोमवार को विधानसभा में बहुमत (Bihar Floor Test Update) हासिल कर लिया है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले लालू यादव की पार्टी राजद के सभी विधायक भी पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बंगले पर थे। इस दौरान प्रदेश में काफी सियासी गहमागहमी रही। अब ताजा जानकारी के अनुसार, राजद के तीन विधायकों ने अपना पाला बदल लिया है।
जागरण टीम, पटना। Bihar Floor Test Live News Update : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पिछले माह की 28 जनवरी को बिहार में एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार बनाई थी। अब उन्होंने विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है।
नीतीश कुमार के पक्ष में 130 वोट पड़े। ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष की राजनीतिक गहमागहमी चरम पर रही। रविवार शाम जदयू विधायक दल की बैठक हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को संबोधित किया। बिहार के विकास के लिए एकजुट रहने की बात कही। एक दिन पहले मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर भी जदयू विधायक जुटे थे।
नंदकिशोर यादव होंगे नए विधानसभा अध्यक्ष, कल सुबह 10.30 करेंगे नामांकन
अब नंदकिशोर यादव विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे। मंगलवार की सुबह 10.30 वह नामांकन करेंगे।
Bihar Floor Test Live: इधर-उधर करने के लिए लाखों रुपये देना चाहते थे- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि हमको तो बीच में तकलीफ हो गई। हम तो इन लोगों को इज्जत दिए हुए थे। लेकिन हमको बीच में पता चला कि ये लोग तो कमा रहे हैं। जब ये पार्टी (बीजेपी) हम लोगों के साथ थी, कभी इधर-उधर नहीं किया था। हमें तो यह भी पता चला कि ये लोग अपने विधायकों को एक साथ रखे थे और बाकी को इधर-उधर करने के लिए लाखों रुपये देना चाहते थे। अब ये पैसा कहां से आया, हम इसकी जांच कराएंगे। याद रखिएगा कि आप लोगों की पार्टी ठीक नहीं कर रही है।
नीतीश ने विधानसभा में जीता भरोसा
नीतीश कुमार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है। उनके पक्ष में 130 वोट पड़े हैं। वहीं, विपक्ष ने वॉकआउट कर लिया।
Bihar Floor Test Live: हम अब पुरानी जगह पर आ गए हैं- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि हम अब पुरानी जगह पर आ गए हैं। अब हम कहीं नहीं जाएंगे। हम किसी को नुकसान नहीं करेंगे। हम आपके सबके हित में काम करेंगे। आप जिस समुदाय के लिए बोल रहे हैं उसके लिए भी हम काम करेंगे।
Bihar Floor Test Live: 7 निश्चय मेरा ही आइडिया था, कोई और नहीं लाया- नीतीश कुमार
2015 में मैं सात निश्चय लेकर आया था... 7 निश्चय मेरा ही आइडिया था, कोई और नहीं लाया इसे। यह लोग भी उस समय हमारे साथ आए और शुरू में कोई गड़बड़ नहीं की। फिर कुछ समय बाद मैंने देखा कि इनके लोग काम नहीं कर रहे थे। तो दोबारा से मैं उनके साथ (एनडीए) चला गया।
सदन को संबोधित कर रहे नीतीश कुमार
नीतीश कुमार फिलहाल विधानसभा में सदन को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान, उन्होंने लगातार विपक्ष पर निशाना साधा है।
नीतीश कुमार के भाषण की बड़ी बातें-
(तेजस्वी यादव) इनकी माता-पिता को 15 साल काम करने का मौका मिला, तब बिहार में क्या हुआ था जी।
शाम में कोई भी आदमी घर से बाहर नहीं निकल सकता था।
ना सड़क थी ना कोई रास्ता था।
पहले हिंदू-मुस्लिम का कितना झगड़ा होता था, लेकिन जब हम आए तो हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा बंद हुआ।
2005 से पहले का इतिहास जान लो...
तेजस्वी को विजय सिन्हा ने दिया जवाब
तेजस्वी यादव के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सदन को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कई मुद्दों पर तेजस्वी को जवाब दिया।
सम्राट के पिता हमारी ही पार्टी में थे : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो लोग डीलिंग करते हैं। उन्होंने सदन में सम्राट चौधरी पर भी तंज कसा। तेजस्वी ने कहा कि सम्राट के पिता पहले हमारी ही पार्टी में थे।
जदयू की बीमा भारती भी सदन में पहुंचीं
जानकारी के अनुसार, भगवती देवी और रश्मि वर्मा भी विधानसभा पहुंच गई हैं। गेट पर मंगल पाण्डेय ने उन्हें रिसीव किया। वहीं, जदयू की विधायक बीमा भारती भी सदन में पहुंची गई हैं।
कर्पूरी ठाकुर का नाम लेकर कसा तंज
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला, बहुत खुशी की बात है। कर्पूरी ठाकुर और मेरे पिता (लालू यादव) के साथ आप (नीतीश कुमार) काम कर चुके हैं... आपको तो ये पता था कि जब कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण बढ़ा दिया तो जनसंघ वालों ने ही कर्पूरी ठाकुर को मुख्यमंत्री पद से हटाया... आप कर्पूरी ठाकुर का नाम लेते हैं, फिर भी आप कहां बैठ गए... वही भाजपा और जनसंघ वाले कहते थे कि आरक्षण कहां से आएगा?
असंभव को मुमकिन करके दिखाया
पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि आपने (नीतीश कुमार) कहा था कि हम लोगों का एक ही लक्ष्य है कि ना प्रधानमंत्री बनना है, ना मुख्यमंत्री बनना है। देशभर के विपक्षों को गोलबंद करके जो तानाशाह है, उसे दोबारा नहीं आने देना है... जब आप गवर्नर हाउस से बाहर आए, तो आपने (नीतीश कुमार) कहा मन नहीं लग रहा था। मन नहीं लग रहा था तो हम लोग नाचने गाने के लिए थोड़ी हैं... जो काम आप बोलते थे असंभव है उसे हम लोगों ने मुमकिन करके दिखाने का काम किया।
नीतीश जी अब आपका झंडा अब भतीजा उठाएगा : तेजस्वी
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि हम आपको (सीएम नीतीश कुमार) अपने परिवार के सदस्य के रूप में सोचते हैं। हम समाजवादी परिवार से हैं... जो आप झंडा लेकर चले थे कि मोदी को देश में रोकना है, अब आपका भतीजा झंडा उठाकर मोदी को बिहार में रोकने का काम करेगा।
हम नाचने-गाने के लिए थोड़े हैं : तेजस्वी
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम हमेशा सीएम नीतीश कुमार का सम्मान करेंगे... जब आप इस्तीफा देने के बाद राजभवन से बाहर आए, तो आपने (नीतीश कुमार) कहा मन नहीं लग रहा था, हम लोग नाचने-गाने के लिए थोड़े हैं... हम आपका समर्थन करने के लिए वहां थे।
नीतीश को बताया दशरथ
एनडीए के फ्लोर टेस्ट बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हमारे लिए आदरणीय थे, हैं और हमेशा रहेंगे... कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमें बोलते रहे की तुम हमारे बेटे की तरह हो... हम भी नीतीश कुमार को राजा दशरथ की तरह ही पिता मानते हैं... इनकी मजबूरी रही होगी जैसे राजा दशरथ की रही थी कि भगवान राम को वनवास भेज दिया गया। हालांकि हम इसे वनवास नहीं मानते हैं। हमें तो इन्होंने (नीतीश कुमार) जनता के बीच भेजा है, उनके सुख और दुख का भागीदार बनने के लिए।
बिहार फ्लोर टेस्ट: नीतीश को तेजस्वी ने कहा- धन्यवाद
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं इस नई सरकार के खिलाफ खड़ा हूं। मैं 9 बार शपथ लेकर इतिहास रचने के लिए सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहता हूं। तेजस्वी ने कहा कि लगातार 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया। 9 बार तो शपथ ली ही लेकिन एक ही टर्म में उन्होंने तीन-तीन बार शपथ ली है। हमने ऐसा अद्भुत नजारा पहले कभी नहीं देखा।
नीतीश पर तेजस्वी का रिएक्शन
तेजस्वी यादव ने सदन में बोलते हुए नीतीश कुमार को एक ही टर्म में तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। इस पर सदन में ठहाके लगने लगे। तेजस्वी ने नीतीश को दशरथ तक बताया। कहा कि कोई मजबूरियां रही होंगी।
स्पीकर पद से हटाए गए अवध बिहारी चौधरी, ये रहा वोट परिणाम
अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 मत और विपक्ष में 112 मत मिले। इस तरह विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को उनके स्पीकर पद से हटा दिया गया।
अविश्वास प्रस्ताव पर परिणाम का इंतजार
विधानसभा में आसन की ओर से अब ना पक्ष वाले सदस्यों को खड़ा होने के लिए कहा गया है, ताकि हेड काउंट कर अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का परिणाम निकाला जा सके। विपक्ष की ओर से हंगामे के बाद हेड काउंट की मांग की गई थी।
स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास
विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। हालांकि, विपक्ष के हंगामे के बाद हां पक्ष वाले सदस्यों को अपने आसन पर खड़े रहने के लिए आसन की ओर से कहा गया। इस पर सभी खड़े हुए और हेड काउंट किया गया है। हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारे भी लगे।
जदयू विधायक संजीव विधानसभा पहुंचे
जदयू के विधायक संजीव थोड़ी देर पहले ही विधानसभा पहुंचे हैं। उन्हें नवादा से पुलिस के पहरे में लेकर यहां लेकर आया गया है।
जय श्रीराम के नारे लगे
सदन में भाजपा के सदस्यों ने जय श्रीराम हो गया काम के नारे लगाए। इसके बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मतदान खत्म होने तक विधायक अपनी-अपनी सीट पर बैठे रहें, नहीं तो वोटिंग अवैध मानी जाएगी।
#WATCH | Patna: Former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, "MLAs should sit on their respective seats till the end of voting, otherwise voting will be considered invalid."
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Discussion on the motion to remove the Bihar Assembly Speaker Awadh Bihari Choudhary is… https://t.co/PhzclLif1k pic.twitter.com/Uc2G42RWaQ
राजद के तीन विधायकों ने पाला बदला
विश्वासमत में सम्मिलित होने के लिए अभी तक भाजपा की ओर से रश्मि वर्मा, भागीरथी देवी और मिश्री लाल यादव सदन में नहीं पहुंचे हैं। वहीं, जदयू की बीमा भारती भी नहीं पहुंची हैं। इसी तरह राजद की नीलम देवी और चेतन आनंद ने पाला बदल लिया और सत्ता पक्ष में आकर बैठे। इनके अलावा राजद के प्रह्लाद यादव ने भी पाला बदला है। वह भी सत्ता पक्ष में पहुंचे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई। इसके बाद यह प्रस्ताव पारित हो गया। चौधरी ने इसके बाद उपाध्यक्ष को अपने आसन के पास बुलाया।
राजद कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
राजद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बिहार की सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान फ्लोर टेस्ट से पहले पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
#WATCH | RJD workers protest against the Bihar government in Patna. The protestors were later detained by Police.
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Floor Test of CM Nitish Kumars government to prove their majority will be held today. pic.twitter.com/pkl3CJ0ARV
राजद का आरोप- हमारे दो विधायकों को जबरन सचेतक के कक्ष में बैठाया
बिहार में नीतीश सरकार के शक्ति परीक्षण के पहले राजद ने बड़ा आरोप लगाया है। राजद का आरोप है कि उसके दो विधायकों को सचेतक के कक्ष में जबरन बैठाया गया है। विधायकों की जारी बैठक के बीच पुलिस प्रशासन को हमारे नेता के घर मे प्रवेश कराया गया।
Bihar Floor Test Live: कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा ने मीडिया से की बातचीत
विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के बीच गठबंधन नहीं टूट नहीं सकता है। कांग्रेस पहली पार्टी है, जिसने बरकरार विधायकों का उदाहरण पेश किया है।
राज्यपाल के भाषण के दौरान नारेबाजी
राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर विधानसभा के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों की उपलब्धियां गिनाईं। इसके साथ ही आने वाले समय में किए जाने सरकार के कार्यों का भी उल्लेख किया। राज्यपाल के संबोधन के दौरान नारेबाजी और हंगामे जैसी स्थिति भी बनती दिखी। लाइव प्रसारण के दौरान समाने बैठे सदस्यों की आवाजें सुनी गईं।
Bihar Floor Test Live: उपलब्धियों को गिना रहे हैं राज्यपाल
विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण जारी है। फिलहाल, राज्यपाल सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं। अब थोड़ी देर में बहुमत परीक्षण होगा।
Bihar Floor Test Live: विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू
विधानसभा में राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर का अभिभाषण शुरू हो गया है। अब थोड़ी देर में बहुमत परीक्षण होगा।
#WATCH | Bihar Governor Rajendra Arlekar addresses the State Assembly
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Floor Test of CM Nitish Kumars government to prove their majority will be held today. pic.twitter.com/uE1jWBIdmr
Bihar Floor Test Live: फ्लोर टेस्ट से पहले सदन को अवध बिहारी चौधरी ने संबोधित किया
विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने फ्लोर टेस्ट से पहले सदन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण के संबंध में सदन के सदस्यों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं 11.30 बजे सेंट्रल हॉल में राज्यपाल सदन के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। मैं गवर्नर का स्वागत करने के लिए मुख्य द्वार पर जाऊंगा। बाकी सभी सदस्य तब तक सेंट्रल हॉल में जाकर अपना स्थान ग्रहण करेंगे। इसके बाद स्पीकर चौधरी ने कहा कि चला जाए वहां अब... यह सुनते ही सदन में मौजूद मुख्यमंत्री से लेकर अन्य विधायक आदि सभी अपने स्थान पर खड़े हो गए और सेंट्रल हॉल जाने लगे।
Bihar Floor Test Live: शकील अहमद भी पहुंचे विधानसभा
फ्लोर टेस्ट से बिहार कांग्रेस के सीएलपी नेता डॉ. शकील अहमद भी विधानसभा पहुंच चुके हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पहले उन्हें बहुमत के आधार पर स्पीकर को हटाना होगा और हमारे मुताबिक उनके पास बहुमत नहीं है।
#WATCH | On Floor test today, Bihar Congress CLP leader Dr Shakeel Ahmed Khan says, "First they will have to remove the Speaker on the basis of majority and according to us, they do not have the majority..." pic.twitter.com/qMovNkERdt
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Bihar Floor Test Live: विधानसभा पहुंचे AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान
फ्लोर टेस्ट को लेकर AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान भी विधानसभा पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का रुख साफ है कि वह सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ वोट करेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि इन राजनीतिक दलों ने बार बार अदल-बदल कर बिहार की जनता को नुकसान पहुंचाया है।
#WATCH | Patna, Bihar: On Floor Test today, AIMIM MLA Akhtarul Iman says, "AIMIMs stand is clear that we will vote against communal forces..." pic.twitter.com/G7M5AZqPXH
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Bihar Floor Test Live: तेजस्वी यादव और तेज प्रताप भी विधानसभा पहुंचे
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव भी बिहार विधानसभा पहुंच चुके हैं। उनके साथ तेज प्रताप यादव भी सदन में पहुंच चुके हैं।
#WATCH | Former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav arrives at the Bihar Assembly in Patna. pic.twitter.com/cdy6ICRNUQ
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Bihar Floor Test Live: जीतन राम मांझी फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा पहुंचे
बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतन राम मांझी फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा पहुंच चुके हैं। उनके साथ, अन्य विधायक भी मौजूद हैं।
#WATCH | Former Bihar CM and Hindustani Awam Morcha (HAM) leader Jitan Ram Manjhi arrives at the Bihar Assembly in Patna, ahead of the floor test. pic.twitter.com/YoijXoAbjI
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Bihar Floor Test Live: विधानसभा पहुंचे सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, तेजस्वी यादव भी रवाना
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने आवास से बिहार विधानसभा के लिए निकल चुके हैं।
#WATCH | Former Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav leaves from his residence for the Bihar Vidhan Sabha.
— ANI (@ANI) February 12, 2024
The floor test of the NDA government led by CM Nitish Kumar will be held in the Assembly today. pic.twitter.com/czxJgbKjJy
वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा विधानसभा पहुंच चुके हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि खेला हो गया।
#WATCH | Bihar Deputy CMs Samrat Choudhary & Vijay Kumar Sinha arrive at the State Assembly in Patna.
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Deputy CM Samrat Choudhary says, "Khela ho gaya..." pic.twitter.com/9gU11G3r1o
Bihar Floor Test Live Update: बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा पहुंचे नीतीश कुमार
सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज अपनी सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में विधानसभा पहुंच चुके हैं। अब थोड़ी देर वह अपना बहुमत साबित करेंगे।
#WATCH | Patna: Bihar CM and JDU national president Nitish Kumar arrives at the Bihar Assembly in Patna, ahead of the floor test of his government today. pic.twitter.com/DmC4bnREqQ
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Bihar Floor Test Live Update: फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा पहुंचे विधायक
फ्लोर टेस्ट से पहले भाजपा और जदयू के विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं। अब थोड़ी में सदन की कार्यवाही शुरू होने वाली है।
Bihar Floor Test Live: राजद विधायक भाई वीरेंद्र भी विधानसभा में पहुंचे
फ्लोर टेस्ट से पहले राजद विधायक भाई वीरेंद्र भी विधानसभा में पहुंच चुके हैं। उन्होंने विजय चिन्ह भी दिखाया। इसके साथ यह भी कहा कि महागठबंधन एकजुट है।
#WATCH | RJD MLA Bhai Virendra shows victory sign as he arrives at the Bihar Assembly in Patna, ahead of the floor test of the NDA government led by CM Nitish Kumar.
— ANI (@ANI) February 12, 2024
"Mahagathbandhan is united...," he says pic.twitter.com/OsPZ4Xxvvs
Bihar Floor Test Live: विजय कुमार चौधरी ने फ्लोर टेस्ट से पहले दिया बयान
बिहार के मंत्री और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज सिर्फ दो चीजें होंगी। स्पीकर को खुद हट जाना चाहिए, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा और दूसरा, सरकार बहुमत परीक्षण जीत लेगी... हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं।
#WATCH | Patna: Bihar Minister and JDU leader Vijay Kumar Chaudhary says, "Today only two things will happen. The Speaker should step down on his own, otherwise, he will be removed and secondly, the government will win the majority test... All our MLAs are in touch with us." pic.twitter.com/OZsTBhgmOb
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Bihar Floor Test Live: तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचीं राबड़ी देवी
बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी पटना में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचीं हैं। अब विधानसभा जाने की तैयारी चल रही है।
Bihar Floor Test Live: विधानसभा पहुंचे स्पीकर अवध बिहारी चौधरी
बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में बिहार विधानसभा पहुंच चुके हैं। अब कुछ ही देर सदन की कार्यवाही शुरू होगी।
Bihar Floor Test Live: बहुमत परीक्षण से पहले RJD ने फिर दे दिया बड़ा संकेत
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले राजद ने फिर बड़ा संकेत दे दिया है। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजीत नहीं...कुछ ही घंटों में सब पता चल जाएगा...लोकतंत्र की जीत होगी। सभी विधायकों ने बिहार को बचाने का संकल्प लिया है। इसका भविष्य और इसके लिए मौजूदा सरकार को सत्ता से हटाने की जरूरत है।
#WATCH | On Bihar floor test, RJD leader Mrityunjay Tiwari says, "Satya pareshan ho sakta hai lekin parajit nahi...In a few hours, everything will be known...Democracy will triumph. All the MLAs have made a resolution to save Bihar & its future and for that, the current… pic.twitter.com/yAYg4krgy5
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Bihar Floor Test Live: बस से विधानसभा जाएंगे भाजपा के सभी विधायक
राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद राजग सरकार की ओर से बजट सत्र के दौरान विधानसभा एवं विधान परिषद में विपक्ष के प्रश्नों का तर्कपूर्ण तरीके से उत्तर देने की रणनीति भाजपा ने रविवार को तय की।भाजपा विधायकों को एक्जीविशन रोड स्थित होटल पाटलिपुत्र एक्जोटिका में रखा गया है। होटल के बाहर कुछ बसें खड़ी हैं। इनमें विधायकों को विधानसभा ले जाया जाएगा।
Bihar Floor Test Live: तेजस्वी यादव के आवास के बाहर का दृश्य
पटना में पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास के बाहर का दृश्य कुछ ऐसा है।सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट आज 12 फरवरी को विधानसभा में होगा। इसको लेकर तैयारी जोरों पर है।
#WATCH | Bihar: Visuals from outside the residence of former deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav, in Patna.
— ANI (@ANI) February 12, 2024
The Floor Test of the NDA government led by CM Nitish Kumar will be held in the Assembly today, February 12. pic.twitter.com/BhRaZpgMH0
Bihar Floor Test Live: तेजस्वी यादव के आवास पर रातभर डटे रहे समर्थक
राजद कार्यकर्ता देर रात डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पटना आवास के बाहर एकत्र हुए। समर्थकों ने कहा कि तेजस्वी के लिए हमलोग रात भर डटे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को हाय लगेगी।
VIDEO | RJD workers gathered outside party leader Tejashwi Yadavs Patna residence earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 12, 2024
The floor test in the Bihar Assembly will be held today. pic.twitter.com/PmBmHrIGnB
Bihar Floor Test Live: फ्लोर टेस्ट से पहले शाहनवाज हुसैन ने बोला विपक्ष पर हमला
बिहार फ्लोर टेस्ट पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू-एनडीए सरकार फ्लोर पर अपना बहुमत साबित करेगी। हमारी संख्या बढ़ने वाली है। विपक्ष चाहे कुछ भी कर ले, कुछ नहीं होने वाला है। अब बिहार में जंगल राज नहीं लौटेगा।
#WATCH | On Bihar floor test, BJP leader Shahnawaz Hussain says, "Under the leadership of Nitish Kumar, the JDU-NDA government will prove its majority on the floor. Our numbers are going to increase. Nothing will happen no matter what the opposition does...Jungle Raj will not… pic.twitter.com/C9qbYLzkKe
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Bihar Floor Test Live: रजौली में जदयू के विधायक को किया डिटेन
नवादा जिले के रजौली में स्थित वन विभाग के अतिथि गृह में जदयू के विधायक डॉ संजीव कुमार सिंह को हिरासत में लेकर रखा गया है। मौके पर डीएम, एसपी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर उपस्थित हैं। प्रारंभिक जानकारी यह सामने आ रही है कि विधायक के भाई कांग्रेस के एमएलसी हैं और इसी की वजह से यह महागठबंधन में समर्थन करने के फिराक में थे। इसी वजह से बड़े अधिकारियों के आदेश के बाद इन्हें रजौली में डिटेन किया गया है।
Bihar Floor Test Live: राजद ने लगाया ये आरोप
महत्वपूर्ण विश्वास मत से पहले राज्य में या उससे आगे सुरक्षित स्थानों पर विधायकों के स्थानांतरण और स्थानांतरण के बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी किसी भी बहाने से तेजस्वी यादव के आवास में प्रवेश करना चाहते थे और पार्टी के खिलाफ अप्रिय घटनाओं को अंजाम देना चाहते थे।
Bihar Floor Test Live: राजद प्रवक्ता बोले भाजपा करे तो 'रासलीला', राजद'' करे तो...
तेजस्वी यादव के आवास के बाहर तैनात बल को लेकर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि स्वतंत्र भारत में किसी भी राज्य में ऐसा (पहले) कभी नहीं हुआ। यह विधानमंडल की बैठक है... अगर भाजपा करे तो रासलीला अगर राजद करे तो कैरेक्टर ढीला।
#WATCH | Patna: On force deployed outside Tejashwi Yadav's residence, RJD Spokesperson Shakti Singh Yadav says, "This has never happened (earlier) in any state in the independent India. It's a legislature's meeting...Agar BJP kare (meeting) to 'raasleela' agar RJD kare (if the… pic.twitter.com/GqpqO2LxAJ
— ANI (@ANI) February 11, 2024
Bihar Floor Test Live: शाहनवाज हुसैन बोले पुलिस करेगी कार्रवाई
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "अगर आप (तेजस्वी यादव) विधायकों का अपहरण करेंगे और कोई विधायक का रिश्तेदार शिकायत दर्ज कराएगा, तो पुलिस जरूर आएगी... किसी विधायक को अपने घर में बांध कर रखेंगे तो पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी। RJD और कांग्रेस के पास कोई आंकड़ा नहीं है, वे भ्रम फैला रहे हैं... हमारे सभी विधायक संपर्क में है... कोई भ्रम में न रहे, NDA के सभी विधायक एकजुट हैं।"
#WATCH पटना: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "अगर आप (तेजस्वी यादव) विधायकों का अपहरण करेंगे और कोई विधायक का रिश्तेदार शिकायत दर्ज कराएगा तो पुलिस जरूर आएगी... किसी विधायक को अपने घर में बांध कर रखेंगे तो पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी। RJD और कांग्रेस के पास कोई आंकड़ा नहीं है, वे… pic.twitter.com/6FitGwHmMe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2024
Bihar Floor Test Live: RJD ने सरकार पर बोला हमला
RJD ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला। नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से हजारों की संख्या में पुलिस भेज तेजस्वी जी के आवास को चारों तरफ से घेर लिया है। ये किसी भी तरह से किसी भी बहाने आवास के अंदर घुस कर विधायकों के साथ अप्रिय घटना करना चाहते है। बिहार की जनता नीतीश कुमार और पुलिस के कुकर्म देख रही है।
याद रहे हम डरने और झुकने वालों में से नहीं है।ये वैचारिकी का संघर्ष है और हम इसे लड़ेंगे और जीतेंगे क्योंकि बिहार की न्यायप्रिय जनता इस पुलिसिया दमन का प्रतिकार करेगी। जय बिहार! जय हिन्द।
Rashtriya Janata Dal (RJD) tweets, "Nitish Kumar, has sent thousands of police and surrounded Tejashwi ji's residence from all sides. They want to enter inside the residence on any pretext and do untoward incidents with the MLAs. The people of Bihar are watching the misdeeds of… pic.twitter.com/mg4QpPmSy1
— ANI (@ANI) February 11, 2024
Bihar Floor Test Live: फ्लोर टेस्ट पर सांसद दानिश अली बोले बिहार की आवाम है शर्मिंदा
बिहार विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट पर सांसद दानिश अली ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार की आवाम बहुत शर्मिंदा है। जिस तरह से नीतीश कुमार ने जनता का मजाक उड़ाया है उससे जनता बहुत दुखी है।
#WATCH बिहार विधानसभा में कल होने वाले फ्लोर टेस्ट पर सांसद दानिश अली ने कहा, "बिहार की आवाम बहुत शर्मिंदा है। जिस तरह से नीतीश कुमार ने जनता का मजाक उड़ाया है उससे जनता बहुत दुखी है और इसका प्रशेर उनके(JDU) विधायकों पर साफ नजर आ रहा है। कल कोई ताज्जुब नहीं होगा अगर नीतीश कुमार… pic.twitter.com/2nJD23sQD8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2024
Bihar Floor Test Live: JDU की बैठक से चार विधायक नदारद
JDU की बैठक से चार विधायक नदारद रहे। पार्टी का कहना है कि चारों विधायक हमारे संपर्क में है। वहीं, JDU विधायक गोपाल मंडल ने कहा, "2-3 विधायक आज मौजूद नहीं थे लेकिन वे हमारे संपर्क में हैं... कोई खेला नहीं है...।"
#WATCH पटना: JDU की बैठक के बाद JDU विधायक गोपाल मंडल ने कहा, "2-3 विधायक आज मौजूद नहीं थे लेकिन वे हमारे संपर्क में हैं... कोई खेला नहीं है..." pic.twitter.com/4J76K6Lbzo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2024
Bihar Floor Test Live: विजय कुमार सिन्हा के आवास पहुंचे सम्राट चौधरी
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटना में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर पहुंचे।
#WATCH बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटना में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2024
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार का फ्लोर टेस्ट कल 12 फरवरी को विधानसभा में होगा। pic.twitter.com/eVVKct9ubq
Bihar Floor Test Live: तेजस्वी यादव के आवास में घुसी पटना DM व SSP की टीम
बिहार में नीतीश सरकार के बहुमत परीक्षण के पहले रविवार की रात अचानक पटना जिलाधिकारी और एसएसपी की टीम राष्ट्रीय जनता दल की वरिष्ठ नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पांच देश रत्न मार्ग स्थित आवास पर पहुंची।
तेजस्वी के आवास पर पुलिस के पहुंचते ही अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि कुछ देर में ही डीएम और एसएसपी की टीम यहां से वापस लौट गई।
Bihar Floor Test Live: चाणक्य होटल भेजे गए जदयू विधायक
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले जदयू विधायकों को पटना के चाणक्य होटल में स्थानांतरित किया जा रहा है।
#WATCH बिहार: फ्लोर टेस्ट से पहले जदयू विधायकों को पटना के चाणक्य होटल में स्थानांतरित किया जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2024
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार का फ्लोर टेस्ट कल 12 फरवरी को विधानसभा में होगा। pic.twitter.com/forjqJymwh
Bihar Floor Test Live: तेजस्वी यादव के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
पटना में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।
#WATCH | Patna, Bihar: Heavy police force deployed outside former Deputy CM Tejashwi Yadavs residence. More details awaited. pic.twitter.com/gp7rTt4tFE
— ANI (@ANI) February 11, 2024