'बस कुछ घंटे.. सरकार गिर जाएगी...', Tejashwi Yadav की पार्टी का दावा, बिहार में बहुमत परीक्षण से पहले RJD नेता ने भरी हुंकार
Bihar Floor Test News बिहार में बहुमत परीक्षण से पहले लालू यादव की पार्टी राजद ने फिर से हुंकार भर दी है। पार्टी ने फिर बड़ा दावा कर दिया है। राजद ने कहा कि बहुमत परीक्षण में उनकी जीत होने वाली है। बस कुछ ही घंटों बाद बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है। पार्टी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि एनडीए जितना भी जोर लगाए सरकार नहीं बचेगी।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Floor Test नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में बनी राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की सरकार आज विधानसभा में विश्वास मत से गुजरेगी। नीतीश कुमार अपनी सरकार के लिए बहुमत का प्रस्ताव सदन में रखेंगे। उसी के साथ बजट सत्र शुरू हो जाएगा। सत्ता परिवर्तन के बाद विधान मंडल का यह पहला सत्र है।
सत्ता पक्ष और विपक्ष की राजनीतिक गहमागहमी चरम पर है और अपने-अपने दावे के बीच लगभग सभी पार्टियों द्वारा ह्विप भी जारी किया जा चुका है। बैठक में दो-तीन विधायकों की अनुपस्थिति पर पार्टियों का दावा है कि उन लोगों ने पहले से नेतृत्व की अनुमति ले रखी थी।
सभी विधायकों ने बिहार को बचाने का संकल्प लिया- राजद
इस बीच, राजद (RJD) ने फिर बड़ा दावा कर दिया है। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजीत नहीं। कुछ ही घंटों में सब पता चल जाएगा, लोकतंत्र की जीत होगी। सभी विधायकों ने बिहार को बचाने का संकल्प लिया है। इसका भविष्य और इसके लिए मौजूदा सरकार को सत्ता से हटाने की जरूरत है।#WATCH | On Bihar floor test, RJD leader Mrityunjay Tiwari says, "Satya pareshan ho sakta hai lekin parajit nahi...In a few hours, everything will be known...Democracy will triumph. All the MLAs have made a resolution to save Bihar & its future and for that, the current… pic.twitter.com/yAYg4krgy5
— ANI (@ANI) February 12, 2024
उन्होंने आगे कहा कि हम कामयाब होंगे, हमें पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि सरकार गिर तो नई बनेगी, संख्या किसके पास कहां से आएगा, यह कुछ देर पता चल जाएगा। राजद नेता ने कहा कि जदयू-भाजपा के लोग अपने विधायकों को ट्रेस करने में जुटे हैं। उनके विधायकों में खलबली है। यह भी पढ़ें-
Bihar Floor Test: विधानसभा में आज तेजस्वी भी लगाएंगे पूरा जोर, देर रात इस RJD विधायक को लेकर आवास पर चलती रही गहमागहमीFloor Test पास करेंगे नीतीश कुमार या फिर तेजस्वी कर देंगे खेला? गहमागहमी के बीच शक्ति परीक्षण आज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।