'आप राजा दशरथ हैं...', तेजस्वी यादव कभी नरम-नरम; कभी सख्त-सख्त, 10 प्वाइंट से समझें भाषण की बड़ी बातें
सदन को संबोधित करते हुए राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वोटिंग से पहले ही हार मान ली। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बोलने दीजिए हमको कल से तो जनता के बीच ही रहूंगा। इसके साथ ही नीतीश कुमार को 9वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। यहां पढ़िए विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव के भाषण की 10 बड़ी बातें...
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी सोमवार को विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है। इससे पहले बहुमत प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस दौरान सदन को संबोधित करते हुए राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वोटिंग से पहले ही हार मान ली। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बोलने दीजिए हमको, कल से तो जनता के बीच ही रहूंगा। इसके साथ ही नीतीश कुमार को 9वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।
यहां पढ़िए, विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव के भाषण की 10 बड़ी बातें...
1. 'रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाई'
तेजस्वी यादव ने सदन को संबोधित करते हुए कहा, नौ बार शपथ लेकर इतिहास रचने के लिए हम मुख्यमंत्री जी को बधाई देते हैं। एक ही टर्म में तीन-तीन बार पलटकर अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है।2. नीतीश को बताया दशरथ
तेजस्वी ने नीतीश को दशरथ तक बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे लिए आदरणीय थे, आदरणीय हैं और हमेशा रहेंगे। कई बार नीतीश कुमार ने कहा कि तुम हमारे बेटे जैसे हो। हम भी उनको राजा दशरथ की तरह ही पिता मानते हैं। जरूरी नीतीश की भी मजबूरी रही होगी, जैसे राजा दशरथ की रही थी और उन्होंने भगवान राम को वन भेज दिया था। तेजस्वी ने कहा कि हम इसे वनवास नहीं मानते हैं। हमें तो इन्होंने (नीतीश कुमार) जनता के बीच भेजा है, उनके सुख और दुख का भागीदार बनने के लिए।
3. 'आपने जो असंभव बताया तो हमने संभव कर दिखाया'
तेजस्वी ने कहा, ''महागठबंधन छोड़ने से पहले नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा मन नहीं लग रहा है। अरे हम आपका मन लगाने के लिए साथ नहीं आए थे। हम आपके साथ खड़े होने आए थे। हम काम करने के लिए साथ आए थे। आपने जिसे असंभव बताया, उसे हमने संभव कर दिखाया। मुझे कहते थे कि अपने बाप के पास से नौकरी लाएगा। 17 महीने में देश में जो किसी सरकार ने नहीं किया, वो हमने कर के दिखाया।''4. आपकी मां BJP नहीं, RJD है: तेजस्वी
तेजस्वी ने सम्राट चौधरी को घेरते हुए कहा, ''सम्राट चौधरी कहते हैं कि भाजपा उनकी मां है। हम बताते हैं कि उनकी असली मां हमारी पार्टी है। पहले वो राजद में ही थे, लेकिन वो राजद को मां नहीं मानते तो कोई बात नहीं।''
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।5. तंज- एक ही साल में तीन-तीन पद
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर तंज कसते हुए कहा कि विजय सिन्हा एक ही टर्म में स्पीकर भी रह लिए, नेता विरोधी भी रह लिए। अब डिप्टी सीएम भी बन गए। एक साल में सम्राट ने 3-3 पद ले लिए। हम आप लोगों की हमेशा इज्जत करते रहेंगे।6. 'क्या मोदी जी इसकी गारंटी लेंगे, CM नहीं पलटेंगे'
तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी मजबूती वाली गारंटी है। क्या मोदी गारंटी लेंगे कि नीतीश कुमार अब नहीं पलटेंगे। खैर हमको चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि आप लोगों की शानदार जोड़ी है। लगे रहिए।7. आपका भतीजा बिहार में मोदी को रोकेगा
तेजस्वी यादव ने कहा, ''बस एक मलाल है कि एक बार बुलाकर बता देते कि साथ नहीं रहना चाहते। हम आपको कभी कुछ नहीं कहते। अगर हमारे मंत्रियों से दिक्कत थी तो बाहर से समर्थन दे देते। आपको कोई हिला नहीं सकता था। हम आपको अपना परिवार मानते हैं। आपके साथ के अच्छे पल हम जीवन भर मन में संजोकर रखेंगे।'' आगे कहा कि मोदी को देश में रोकने का जो आप झंडा लेकर चले थे, उसे लेकर आपका भतीजा आज एलान करता है कि मोदी को बिहार में रोकेंगे।