Bihar IPS Promotion: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात चार आईपीएस अफसरों को मिला प्रमोशन, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
Bihar Promotion News बिहार में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात चार आईपीएस अधिकारियों को नए साल से ठीक पहले प्रमोशन का तोहफा मिला है। गृह विभाग ने आईपीएस अधिकारियों की प्रमोशन की नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है। जिन आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है उनमें सुजीत कुमार सिद्धार्थ मोहन जैन धुरत सायली साबलराम और हरि प्रसाथ एस का नाम है।
राज्या ब्यूरो, पटना। Bihar IPS Promotion News राज्य सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात चार भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को प्रोन्नति दी है। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक 2006 बैच के सुजीत कुमार को डीआईजी और सिद्धार्थ मोहन जैन को आईजी में प्रोन्नत किया गया है। 2010 बैच की धुरत सायली साबलराम और हरि प्रसाथ एस को प्रवर कोटि से डीआईजी में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है।
82 सहायक टाउन प्लानिंग पर्यवेक्षकों की नियुक्ति
नगर विकास एवं आवास विभाग में 82 सहायक नगर योजना (टाउन प्लानिंग) पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को यह पद सौंपा गया है। इनका पदस्थापन का आदेश अलग से जारी किया जाएगा।
पदाधिकारी-कर्मियों के कार्यों का नए सिरे से बंटवारा
नगर विकास एवं आवास विभाग ने प्रशाखाओं का नए सिरे से पुनर्गठन करते हुए इसके कार्यों का बंटवारा किया है। मुख्यालय स्थापना संबंधित कार्य सीधे प्रधान सचिव जबकि बजट तथा अंकेक्षण एवं लेखा कार्य अपर सचिव मनोज कुमार को दिए गए हैं। स्मार्ट, एनयूएलएम को छोड़ कर केंद्रीय एवं बाह्य संपोषित तमाम योजनाओं की जिम्मेदारी अपर सचिव सुनील कुमार यादव को दी गई है। मनोज यादव शहरी परिवहन यानी मेट्रो व मोनो रेल का काम भी देखेंगे। न्यायिक व विधायी कार्य की जिम्मेदारी उप सचिव राहुल बर्मन को सौंपी गई है।नवनियुक्त अध्यक्षों को मिला जिलों में दावा न्यायाधिकरणों का प्रभार
परिवहन विभाग ने राज्य के नवगठित सात दुर्घटना दावा न्यायाधिकरणों की अधिसूचना जारी करते हुए इसके अध्यक्षों को जिलों में तैनात कर दिया है। बटेश्वर नाथ पांडे को पटना, राजीव रंजन को सारण, अशोक कुमार सिंह को गया, विधु भूषण पाठक को मुजफ्फरपुर, विजय कुमार को भागलपुर, अशोक कुमार गुप्ता को पूर्णिया और किशोर प्रसाद को दरभंगा में तैनात किया गया है। इन सभी को तीन जनवरी तक अपने पदस्थापन से संबंधित दावा न्यायाधिकरण में प्रभार ग्रहण का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Bihar IAS Promotion: प्रमोशन की खुशी पांच साल ही रहेगी, इन 40 आईएएस अफसरों का सपना देर से हुआ साकार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।