Bihar Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी का भाव पड़ा कमजोर, खरीदारी करने का सुनहरा मौका
Gold-Silver Price Today in Bihar सोना-चांदी के नए रेट आपके खुश कर देंगे। चांदी में 1200 रुपये प्रति किलो और सोने में 200 रुपये प्रति दस ग्राम की जोरदार गिरावट दर्ज हुई है। गिरावट के बाद चांदी 72500 रुपये प्रति किलो की दर पर सोना विठूर 60300 रुपये और सोना 22 कैरेट 60150 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया है।
By ahmed raza hasmiEdited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 08 Sep 2023 02:10 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना : वैश्विक बाजार के उतार-चढ़ाव से खरीदारों पर मेहरबान स्थानीय पटना सराफा बाजार में गुरुवार को भी सोना-चांदी में गिरावट दर्ज की गई।
चांदी में 1200 रुपये प्रति किलो की जोरदार गिरावट दर्ज हुई है। सोने का भाव 200 रुपये प्रति दस ग्राम कमजोर हुआ है।
सोना-चांदी के नए रेट
धातुओं में मिली राहत के उपरांत चांदी 72,500 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गई है। इसी प्रकार सोना विठूर 60,300 रुपये और सोना 22 कैरेट 60,150 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया है।चार दिन में चांदी 2500 रुपये सस्ती
कारोबारिक सप्ताह में चार दिन में चांदी 2500 रुपये सस्ती हुई। वहीं, सोना 350 रुपये प्रति दस ग्राम कमजोर हुआ है। इन दिनों सोना-चांदी को सस्ते में खरीदा जा सकता है। बाजार मेहरबान नजर आ रहा है।व्यापारिक वर्ग खपत मौसम की कमी देख कर आने वाले समय में और राहत मिलने की उम्मीद लगाए हुए है। धातुओं में कायम तीव्र उतार-चढ़ाव के बीच ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारों की खरीदारी धीमी रफ्तार में चल रही है।
इसका कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव दिखाई पड़ रहा। फिलहाल आने वाले त्योहारी मौसम की खपत को दृष्टिगत कर कारखानेदारों की चांदी राहत से हो गई है। चांदी के लगातार कमजोर होने से कारखानेदार की खरीदारी धीरे-धीरे बढ़ रही है। इससे कारोबार में ग्राहकी रंग चढ़ने लगा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।