Move to Jagran APP

बिहार में नगर निकायों को मिले 759 करोड़ रुपए, खर्च करते ही मिल जाएगी दूसरी किस्‍त

Bihar News बिहार सरकार ने शहरों के विकास के लिए खजाना खोल दिया है। नगर निकायों को तत्‍काल 750 करोड़ रुपए से अधिक का फंड जारी किया गया है। इसे खर्च करते ही सरकार दूसरी किस्‍त भी भेजने के लिए तैयार है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Sat, 19 Feb 2022 10:55 AM (IST)
Hero Image
Bihar News: बिहार सरकार ने शहरों के विकास के लिए जारी किया फंड। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar News: बिहार में नगर निकाय चुनाव से ठीक पहले सरकार ने शहरों के विकास के लिए खजाना खोल दिया है। राज्‍य में शहरों के विकास के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में 759 करोड़ की राशि जारी की है। उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में प्रथम किस्त के रूप में टाइड निधि की राशि 455 करोड़ 40 लाख रुपये तथा अनटाइड निधि के रूप में 303 करोड़ 60 लाख रुपये 142 शहरी निकायों के लिए जारी हुए हैं।

शहरी निकायों को जारी हुई 759 करोड़ की राशि

इस राशि से शहरी क्षेत्र की क्रियान्वित योजनाओं में गति आएगी एवं नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि टाइड फंड की राशि से स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पेयजल, वर्षा जल संचयन, जल पुनर्चक्रण इत्यादि कार्यों के लिए राशि खर्च की जा सकेगी। वहीं अनटाइड फंड के तहत जारी की गई राशि से बारहवीं अनुसूची में उल्लेखित 18 विषयों के कार्य संपन्न किए जाएंगे।

जल्द खर्च करें प्रथम किस्त

उप मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि यह प्रथम किस्त की राशि है, इसलिए शहरी निकाय के पदाधिकारी प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार इस राशि को शीघ्र खर्च करें। इसके बाद उपयोगिता प्रमाण-पत्र विभाग को अविलंब भेजें, ताकि दूसरी किस्त की राशि की मांग की जा सके।

इसी वर्ष होने हैं नगर निकाय चुनाव

बिहार में इसी वर्ष नगर निकाय के चुनाव होने हैं। इसके लिए संभावित प्रत्‍याशी तैयारी में जुट गए हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह के उपाय किए जा रहे हैं। ऐसे में नगर निकायों को फंड मिलने से मौजूदा निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने वोटरों को लुभाना आसान होगा। आपको बता दें कि इस वर्ष बिहार में नगर निकायों की संख्‍या लगभग दो गुना बढ़ गई है। कई बड़े कस्‍बों को पहली बार पंचायत से नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।