CoronaVirus की तीसरी लहर को ले बिहार सरकार का बड़ा फैसला, 36 सदर अस्पतालों में खुलेगी पीडियाट्रिक यूनिट
Bihar CoronaVirus Third Wave Alert बिहार में कोरोना की तीसरी लहर तो नहीं आई है लेकिन इसकी संभावना को देखते हुए सरकार अलर्ट है। स्वास्थ्स मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य के 36 सदर अस्पतालों में पीडियाट्रिक यूनिट खोलने का फैसला किया है।
By Amit AlokEdited By: Updated: Thu, 19 Aug 2021 09:52 AM (IST)
पटना, सुनील राज। कोविड महामारी का प्रकोप हालांकि प्रदेश में कम होने लगा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग भविष्य में कोविड की आशंका को देखते हुए इससे निपटने को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने अब राज्य के 36 सदर अस्पतालों में पीडियाट्रिक्स यूनिट खोलने का फैसला किया है। जिलों में भी बच्चों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सके, इस वजह से यह निर्णय लिया गया है। सरकार ने इस काम के लिए 135 करोड़ रुपये मंजूर भी कर दिए हैं।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर में बच्चों पर सबसे अधिक खतरे की आशंका जताई जा रही है। इससे निपटने के लिए सरकार ने सदर अस्पतालों में पीडियाट्रिक यूनिट खोलने का फैसला किया है। बजट में राशि के प्रविधान भी किए गए हैं। हमारी कोशिश है राज्य के नागरिकों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, ताकि उन्हें मजबूरी में इलाज के लिए राज्य के बाहर न जाना पड़े। अगले वर्ष तक हमारी सभी पीडियाट्रिक यूनिट चालू हो जाएंगी।
जिन अस्पतालों में सौ से कम बेड वहां 32 बेड की यूनिट
स्वास्थ्य विभाग की योजना यह है कि राज्य के जिन आठ सदर अस्पतालों में सौ से कम बेड की क्षमता है वहां 32 बेड की पीडियाट्रिक यूनिट बनाई जाए। ये आठ जिले हैं : अरवल, शेखपुरा, शिवहर, सुपौल, भागलपुर, गया, बेगूसराय और मुंगेर। आठ सदर अस्पतालों में पीडियाट्रिक यूनिट बनाने पर 28.48 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
28 जिलों में 42 बेड की यूनिट का प्रस्ताव है स्वीकृत
जानकारी के अनुसार इन आठ जिलों के अलावा शेष 28 जिलों के सदर अथवा जिला अस्पताल में 42-42 बेड की यूनिट बनाई जाएगी। 28 जिले वैसे हैं, जहां के सदर अस्पतालों में सौ से ज्यादा बेड की सुविधा है। इन जिलों में पीडियाट्रिक यूनिट निर्माण के लिए 108.92 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।उत्तर बिहार के दो जिलों में नहीं हैं सदर अस्पताल
बता दें कि उत्तर बिहार के दो जिलों में सदर अस्पताल नहीं हैं। ये जिले हैं दरभंगा और बेतिया। इन दोनों जिलों में मेडिकल कालेज व अस्पताल में ही लोगों के इलाज की व्यवस्था है। इन जिलों में पूर्व से पीडियाट्रिक यूनिट चालू हैं। ये यूनिट मेडिकल कालेज व अस्पताल में चलाई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नई प्रस्तावित पीडियाट्रिक यूनिट का निर्माण अगले वर्ष मार्च तक कर लिया जाएगा।
पीडियाट्रिक यूनिट में सुविधाएं, एक नजर - सभी बेड पर आक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था- कुछ बेड पर आइसीयू और सीसीयू की भी सुविधा- पीडियाट्रिक यूनिट में आपरेशन की व्यवस्था भी रहेगी- अभिभावक बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ले सकें इसके लिए सीसीटीवी भी लगेंगे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।