बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर! स्कूलों में अब रजिस्टर पर नहीं लगेगी हाजिरी, शिक्षा विभाग उठाया ये कदम
Bihar News बिहार में अब सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की हाजिरी बायोमेट्रिक पर लगेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। विभाग ने स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनों को लगाने के लिए जिला को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है।
By Arun AsheshEdited By: Rajat MouryaUpdated: Tue, 12 Dec 2023 07:43 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher News राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की हाजिरी आधार बायोमेट्रिक से होगी। शिक्षा विभाग ने बायोमेट्रिक मीशनें स्कूलों में लगाने के लिए एजेंसियों को चयन कर जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि मशीनें लगाने के लिए चार एजेंसियों का चयन किया गया है। इन सभी एजेंसियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।
स्कूलों में इंटरनेट सेवा जरूरी
उन्होंने कहा कि एजेंसियां अपने जिले में संपर्क कर स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीने लगाएंगी। इसके लिए आवश्यक है कि सभी माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों में इंटरनेट की सेवा उपलब्ध हो। स्कूलों में इंटरनेट उपलब्धता के लिए बीएसएनएल की सेवा लिया जाना है।विभाग ने कहा है कि राज्य के 784 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों में कंप्यूटर की बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए आईसीटी लैब की स्थापना की जा चुकी है। 3818 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों में आईसीटी लैब की स्थापना की जा रही है।
स्कूलों में होगी ई-लाइब्रेरी की स्थापना
वहीं, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में ई-लाइब्रेरी की सुविधा बहाल की जानी है। इसके लिए भी एजेंसी का चयन कर लिया गया है। इस तरह देखें तो बॉयोमेट्रिक से हाजिरी, आईसीटी लैब का संचालन और ई-लाईब्रेरी के लिए इंटरनेट सेवा जरूरी होगी। इंटरनेट की सेवा धाराप्रवाह मिले, इसको लेकर ही बीएसएनएल का चयन खुली निविदा के माध्यम से किया गया है।ये भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील मोदी ने JDU को दिखाई 'औकात', Nitish Kumar को दे दी इन सीटों से चुनाव लड़ने की चुनौतीये भी पढ़ें- Bihar IAS Promotion: बिहार प्रशासनिक सेवा के 54 अफसर बने आईएएस अधिकारी, यहां देखें पूरी लिस्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।