Move to Jagran APP

Bihar Teacher: बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में टंगेगी शिक्षकों की तस्वीर, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश; ये है वजह

बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की तस्वीरें अब फ्लैक्स पर प्रदर्शित की जाएंगी। शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार यह कदम विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को पदस्थापित शिक्षकों को जानने में मदद करेगा। सभी जिलों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यह आदेश सभी सरकारी प्रारंभिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए है।

By Dina Nath Sahani Edited By: Mohit Tripathi Updated: Tue, 10 Sep 2024 09:08 PM (IST)
Hero Image
बिहार के स्कूलों में शिक्षकों की तस्वीर फ्लैक्स पर प्रदर्शित करने का आदेश। (सांकेतिक फोटो)
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के सभी 77,856 सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों की तस्वीर टंगेगी। विद्यालयों में शिक्षकों की तस्वीर फ्लैक्स पर प्रदर्शित की जाएगी। इससे विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे और उनके अभिभावक पदस्थापित शिक्षकों को जान सकेंगे।

इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय ने आदेश दिया है। यह आदेश सभी सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए है।

इन विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों की तस्वीर फ्लैक्स पर प्रदर्शित करने को लेकर केंद्र सरकार ने बिहार सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है।

केंद्र सरकार के आदेश के मद्देनजर शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

यह निर्देश बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपी) के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी रंजन सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (डीईओ) को दिया है।

क्या है विभाग का आदेश

आदेश में कहा गया है कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का फोटो फ्लैक्स पर प्रदर्शित करने से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन की मांग की गयी है।

निर्देश में डीईओ व डीपीओ से कहा गया है कि 13 सितंबर तक अनिवार्य रूप से बीईपी को यह प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं कि कितने प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का फोटो फ्लैक्स पर प्रदर्शित किया गया है। इसके लिए जिलों को फार्मेट भी दिया गया है।

जिलेवार विद्यालयों की सूची

सभी 38 जिलों में सरकारी विद्यालयों की सूची के हिसाब से शिक्षकों की तस्वीर फ्लैक्स पर प्रदर्शित करना अनिवार्य है। इसलिए शिक्षा विभाग ने जिलेवार विद्यालयों की सूची भेजी है।

इसके मुताबिक, अररिया में 2159, अरवल में 610, औरंगाबाद में 2357, बांका में 2266, बेगूसराय में 1740, भागलपुर में 2069, भोजपुर में 2207, बक्सर में 1228, दरभंगा में 2652, पूर्वी चंपारण में 3543 प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हैं।

गया में 3452, गोपालगंज में 1921, जमुई में 1845, जहानाबाद में 995, कैमूर में 1368, कटिहार में 2080, खगड़िया में 1150, किशनगंज में 1546, लखीसराय में 846, मधेपुरा में 1630, मधुबनी में 3301, मुंगेर में 1115, मुजफ्फरपुर में 3422, नालंदा में 2450, नवादा में 1866 प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हैं।

पटना में 3549, पूर्णिया में 2456, रोहतास में 2334, सहरसा में 1418, समस्तीपुर में 2919, सारण में 2823, शेखपुरा में 543, शिवहर में 457, सीतामढ़ी में 2268, सिवान में 2364, सुपौल में 1817, वैशाली में 2382 एवं पश्चिमी चंपारण में 2708 प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar Teacher Salary: शिक्षकों का वेतन सत्यापन कराना अनिवार्य, वरना रुक जाएगी सैलरी; पढ़ें विभाग का नया आदेश

Bihar Teacher News: खुशखबरी.. बिहार में 7000 शिक्षकों की होगी बहाली; केवल इन लोगों को मिलेगा फायदा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।