Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में छह जिलों के परिवहन अधिकारी बदले गए, मुजफ्फरपुर डीटीओ पर निगरानी की कार्रवाई जारी

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sat, 26 Jun 2021 10:39 PM (IST)

    DTO transfer list बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के डीटीओ पर निगरानी की कार्रवाई के ठीक बाद परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। शनिवार को पूर्णिया गया किशनगंज रोहतास मुंगेर शेखपुरा समेत कई जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) का तबादला कर दिया।

    Hero Image
    बिहार के परिवहन विभाग में अफसरों का तबादला। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, राज्य ब्यूरो। DTO transfer list: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के डीटीओ पर निगरानी की कार्रवाई के ठीक बाद परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। शनिवार को पूर्णिया, गया, किशनगंज, रोहतास, मुंगेर, शेखपुरा समेत कई जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) का तबादला कर दिया। इसके अलावा आधा दर्जन डीटीओ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डीटीओ की पोस्‍ट काफी कमाऊ पोस्‍ट मानी जाती है। मुजफ्फरपुर डीटीओ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर निगरानी के छापे में अकूत दौलत का पता चला था। इस मामले में जांच अभी शुरू ही हुई है। बहरहाल आप यहां डीटीओ के तबादले की सूची को देख पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया और सारण के डीटीओ भी बदले गए

    विकास कुमार को पूर्णिया से गया, जनार्दन कुमार को गया से सारण, जबकि शशि शेखरम् को शेखपुरा से सहरसा डीटीओ के पद पर भेजा गया है। रविंद्रनाथ गुप्ता को किशनगंज की जगह सीतामढ़ी भेजते हुए शिवहर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मो. जियाउल्लाह को रोहतास से लखीसराय भेजते हुए मुंगेर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। रामाशंकर को मुंगेर से पूर्णिया भेजते हुए किशनगंज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा मधुबनी के डीटीओ सुशील कुमार को सुपौल, औरंगाबाद के डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा को रोहतास जबकि नालंदा के डीटीओ मनोज कुमार को शेखपुरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

    मुजफ्फरपुर के डीटीओ को ही था सारण का प्रभार

    निगरानी की कार्रवाई की जद में आए रजनीश लाल मुजफ्फरपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी हैं, लेकिन उनके पास छपरा का प्रभार भी है। उनके खिलाफ निगरानी की कार्रवाई को लोग बालू माफिया से गठजोड़ और दलालों के माध्यम से उगाही प्रकरण से जोड़ रहे हैं। बालू के अवैध खनन एवं लोडिंग को लेकर सारण जिला पिछले दो माह से काफी चर्चा में है। इसे लेकर परिवहन विभाग एवं खनन विभाग हमेशा कटघरे में रहा। ब्राडसन कंपनी द्वारा बालू खनन का ठीका सरेंडर कर दिए जाने के बाद भी जिले में परिवहन विभाग की मदद से लगातार बालू की ढ़ुलाई व खनन का कार्य चल रहा था। उनकी संपत्ति का ब्‍योरा जुटाने में निगरानी की टीम अभी भी लगी है।