Move to Jagran APP

बिहार में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! छठ से पहले ही मिलेगा नवंबर का वेतन, इस दिन अकाउंट में आएगी सैलरी

बिहार सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने इस बार छठ से पहले ही सैलरी अकाउंट में डालने का फैसला लिया है। सरकार के आदेश के अनुसार सरकारी सेवकों को छठ से पहले ही नवंबर का वेतन मिल जाएगा। 16 नवंबर से सैलरी का भुगतान शुरू हो जाएगा। बिहार सरकार के निर्देश के बाद वित्त विभाग ने इसका निर्णय लिया है।

By Edited By: Rajat MouryaUpdated: Wed, 08 Nov 2023 09:08 PM (IST)
Hero Image
छठ से पहले ही मिलेगा नवंबर का वेतन, इस दिन अकाउंट में आएगी सैलरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
राज्य ब्यूरो, पटना। सरकारी कर्मचारियों को नवंबर के वेतन के लिए महीना गुजरने की प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। लोक-आस्था के महापर्व छह के दृष्टिगत उन्हें इस माह 14 दिन पहले ही वेतन मिल जाएगा। नवंबर के वेतन का भुगतान 16 नवंबर से शुरू हो जाएगा।

बिहार सरकार के निर्देश के बाद वित्त विभाग ने इसका निर्णय लिया है। राज्यपाल के प्रधान सचिव, विधान मंडल के सचिव, हाई कोर्ट के महानिबंधक, सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी और कोषागार अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- BPSC: बिहार में कब होगी नवनियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग? KK Pathak ने बताई फाइनल डेट, Salary पर भी आया अपडेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।