बिहार में बेघर भूमिहीनों को मिलेगा बना-बनाया घर, सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिया टास्क
बिहार में गरीब परिवारों को अब घर बनाने के लिए जमीन की भी चिंता नहीं करनी होगी। घर बनवाने के लिए भी उन्हें कही भी दौड़ नहीं लगानी होगी। सरकार खुद उनके लिए घर बनवाएगी और उन्हें बुलाकर सौंप देगी।
By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Fri, 11 Feb 2022 09:01 AM (IST)
पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार में बेघर और भूमिहीन गरीबों को बना-बनाया घर मिलेगा। उन्हें न तो अब जमीन की चिंता करनी होगी और न ही घर बनाने की। उनके लिए घर सरकार खुद बनवाएगी और तैयार होने के बाद उन्हें सौंप देगी। यह योजना वैसी तो पहले से चल रही है, लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इसका लाभ खासकर शहरी गरीबों को मिलेगा। शहरों में हर भूमिहीन को जमीन देना संभव नहीं है। इसलिए सरकार स्थल चिह्नित कर अपार्टमेंट की तर्ज पर बहुमंजिला घर बनाएगी। इसमें एक साथ अलग-अलग ढेरों परिवारों के रहने की व्यवस्था हो सकेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास योजना की समीक्षा की। सात निश्चय-2 के अंतर्गत यह योजना बनी है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि नगर विकास एवं आवास विभाग बहुमंजिला भवन निर्माण को लेकर कार्ययोजना पर तेजी से काम करे। स्थलों का चयन कर निर्माण कार्य योजनाबद्ध तरीके से जल्द शुरू करे। योग्य लाभुकों का ठीक से सर्वे कराएं, ताकि कोई भी वंचित नहीं रहे।
- बेघर गरीब भूमिहीनों के लिए बहुमंजिला भवन योजना पर तेजी से काम करें : नीतीश
- मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्र में गरीबों के लिए बनी बहुमंजिला आवास योजना की समीक्षा की
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह भी मौजूद थे। वहीं वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद व नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर से जुड़े हुए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।