Move to Jagran APP

Bihar Government Jobs: स्वास्थ्य विभाग में ढाई हजार पदों पर होगी बहाली, मंत्री ने दी खुशखबरी; यहां जानें सबकुछ

बिहार सरकार जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर बहाली करेगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बहाली की प्रक्रिया जल्द पूर्ण की जाएगी। फार्मासिस्ट की बहाली से स्वास्थ्य विभाग को अतिरिक्त ताकत मिलेगी और मरीजों को दवाओं के सुनिश्चित और प्रभावी इस्तेमाल के बारे में सलाह दी जा सकेगी।

By Sunil Raj Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 25 Nov 2024 06:40 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर बहाली करेगा। इन पदों पर नियुक्ति की अधियाचना सरकार ने ने तकनीकी सेवा आयोग को भेज दी है।

यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को दी। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फार्मासिस्ट के पदों पर बहाली की प्रक्रिया जल्द पूर्ण की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग मानव बल की संख्या बढ़ाने और उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं देने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है।

मंत्री पांडेय ने कहा कि फार्मासिस्ट मूल रूप से दवाओं और इनके इस्तेमाल के विशेषज्ञ होते हैं। फार्मासिस्ट की बहाली से स्वास्थ्य विभाग को अतिरिक्त ताकत मिलेगी। मरीजों को दवाओं के सुनिश्चित और प्रभावी इस्तेमाल के बारे में सलाह दे सकेंगे।

साथ ही दवाओं का क्या लाभ या दुष्प्रभाव हो सकता है इस बारे में भी लोगों को जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में फार्मासिस्ट की बहाली से युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य की सरकारी अस्पतालों में मरीजों की उचित देखभाल में भी सहायता मिलेगी।

बहाली की प्रक्रिया पूर्ण करने में जुटी सरकार

उन्होंने कहा कि सरकार जिन विभागों में पद रिक्त हैं वहां बहाली की प्रक्रिया पूर्ण करने में जुटी है। स्वास्थ्य विभाग में एक साथ करीब ढ़ाई हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ होने से युवाओं में काफी उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं को रोजगार देने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अव्वल हैं।

उन्होंने कहा कि हम सभी उनके मार्गदर्शन में बहाली प्रक्रिया को पूर्ण करने की दिशा में उचित प्रयास कर रहे हैं। बिहार की जनता ने भी हमारे कार्यों की प्रशंसा उप चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत दिलाकर की है।

जिलास्तरीय नियोजन मेला, एक हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली

उधर, गोपालगंज में जिलास्तरीय एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन मंगलवार को शहर के दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम (वीएम फील्ड) में किया जाएगा। श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय, गोपालगंज ने आयोजन की तैयारी पूरी कर ली है।

यह मेला सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। जिला नियोजनालय कार्यालय की ओर से बताया गया कि नियोजन मेले के लिए कुल 28 नियोजकों की सहमति प्राप्त हुई है। इस दौरान एक हजार से अधिक पदों पर बहाली की प्रक्रिया होगी।

जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती ने बताया कि रोजगार मुहैया कराने के लिए जिला नियोजनालय प्रतिबद्ध है। जिलास्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में भाग लेना निःशुल्क है। नियोजन मेला में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है।

वैसे इच्छुक अभ्यर्थी तो अभी तक निबंधित नहीं हैं, वे अपना निबंधन https://www.ncs.gov.in/ पर करवा सकते हैं अथवा इसके लिए जिला नियोजनालय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

इस मेले में अभ्यर्थी को एनसीएस आइडी की छायाप्रति, बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आना होगा। कुशग्राम खादी ग्रामोद्योग, हरिओम फीड्स समेत 28 कपंनियां मेले में पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें-

Bihar Jobs 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी! 21000 पदों पर होगी भर्ती; बस 15 दिनों का इंतजार और...

Jobs: दरभंगा में 2 हजार युवकों को मिलेगी नौकरी! नियोजन विभाग ने दे दी खुशखबरी; वेतन को लेकर यहां पढ़ें डिटेल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।