Bihar Flood: बाढ़ की चपेट में बिहार के 15 जिले, आफत में लोगों की जान; आपदा से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
नेपाल में हुई भारी बारिश का कहर बिहार के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। राज्य की अधिकांश नदियां इन दिनों उफान पर हैं। राज्य के 15 जिले इन दिनों बाढ़ से जूझ रहे हैं। लोगों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को हर एक आपदा से निपटने के लिए अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में बाढ़ की आपदा को देखते हुए बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक निर्देश जारी कर कहा है कि बाढ़ की आशंका को देखते हुए सभी संभावित प्रभावित जिले आपदा से निपटने की हर तैयारी रखें।मंत्री के स्तर पर सभी प्रमंडलीय आयुक्तों के साथ ही जिलाधिकारी, सिविल सर्जनों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।
15 जिले अतिबाढ़ ग्रस्त, अलर्ट रहने का निर्देश
मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रदेश के 15 जिले अतिबाढ़ ग्रस्त होते हैं। इनका प्रभाव अन्य जिलों पर भी होता है।बाढ़ की वजह से जान-माल की क्षति के साथ-साथ जल-जनित बीमारियों का खतरा भी होता है। इस तरह की चुनौती से निपटने के लिए विभाग को अलर्ट किया गया है।
अस्थाई मोबाइल मेडिकल टीमों का गठन
जिला एवं प्रखंड स्तर पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्थायी और अस्थायी मोबाइल मेडिकल टीम गठित किए जा रहे हैं। इन्हें आवश्यकता के आधार पर प्रभावित जिलों में प्रतिनियुक्त किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।