Move to Jagran APP

Bihar News: एम्स पटना की ओपीडी आज रहेगी बंद, इमरजेंसी को ज्यादा सतर्क रहने का मिला निर्देश

आज एम्स पटना की ओपीडी बंद रहेगी। कार्तिक पूर्णिया सह गुरु नानक जयंती को देखते हुए एम्स के ओपीडी को बंद रखने का फैसला लिया गया है। वहीं इमरजेंसी को ज्यादा सतर्क रहने का निर्देश निदेशक डा. गोपाल कृष्ण पाल ने दिया है। जिले के अन्य बड़े अस्पतालों आइजीआइएमएस पीएमसीएच एनएमसीएच समेत सभी सुपरस्पेशियलिटी अस्पतालों की ओपीडी अन्य दिनों की तरह सुचारू रूप से चलेगी।

By Pawan MishraEdited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 27 Nov 2023 07:31 AM (IST)
Hero Image
आज एम्स पटना की ओपीडी रहेगी बंद
जागरण संवाददाता, पटना। एम्स पटना की ओपीडी सेवा सोमवार को कार्तिक पूर्णिया सह गुरु नानक जयंती के अवसर पर बंद रहेगी। वहीं, इमरजेंसी को ज्यादा सतर्क रहने का निर्देश निदेशक डा. गोपाल कृष्ण पाल ने दिया है।

वहीं जिले के अन्य बड़े अस्पतालों आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी सुपरस्पेशियलिटी अस्पतालों की ओपीडी अन्य दिनों की तरह सुचारू रूप से चलेगी। केंद्र सरकार के नियमों के कारण एम्स पटना में कार्तिक पूर्णिमा को अवकाश रहता है जबकि राज्य की अवकाश सूची में यह शामिल नहीं है।

अगले वर्ष अस्पतालों को मिलेंगे 389 नए विशेषज्ञ

स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में 389 विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति करेगा। यह नियुक्ति संविदा पर होगी। राज्य स्वास्थ्य समिति ने इस संबंध में विज्ञापन जारी किया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया छह दिसंबर से प्रारंभ होगी। संबंधित पद के उम्मीदवार आन लाइन आवेदन कर सकेंगे।

संविदा पर नियोजित होने वाले डाक्टरों में 108 स्त्री रोग विशेषज्ञ जबकि शिशु रोग के 142 डाक्टर होंगे। इसके अलावा 139 एनेस्थीसिया विशेषज्ञ भी नियोतिज किए जाएंगे। इन नियुक्तियों में आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाएगा।

आज पांच घाटों पर एंबुलेंस संग मुस्तैद रहेगी मेडिकल टीम

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सिविल सर्जन ने डाक्टर समेत छह मेडिकल टीमें गठित की हैं। इनमें से पांच टीमें काली, पाटलिपुत्र दीघा, गांधी, गाय व भद्रघाट पर तैनात की गई है। वहीं एक डाक्टर एंबुलेंस के साथ नियंत्रण कक्ष पर रहेंगे।

रविवार की सुबह 8 बजे से सोमवार कार्यक्रम खत्म होने तक ये मेडिकल टीमें निर्धारित स्थल पर मुस्तैद रहेंगी। जीवनरक्षक दवाओं, स्ट्रेचर, आक्सीजन सिलेंड आदि के साथ डाक्टरों व चिकित्साकर्मियों को निर्धारित ड्रेस में रहने को कहा गंया है।

यह भी पढ़ें- अपराधियों का बढ़ा मनोबल, शराब पीने के लिए जेब में नहीं थे पैसे तो मांग ली रंगदारी; रुपये नहीं देने पर लगा दी बस में आग

यह भी पढ़ें- बैरक में बंद बाइक चोर ने जीआरपी जवान को अकेला पाकर चाकू से सिर और चेहरे पर कर दिया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।