Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Heat Wave Alert: बिहार में 46 स्कूली बच्चे और शिक्षक हुए बे‍होश, तीन की लू से मौत; आज 14 जिलों में भीषण लू का रेड अलर्ट

बिहार में सोमवार को भीषण गर्मी व लू लगने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 14 जिलों में 46 बच्चे व दो शिक्षक बीमार पड़ गए या अचेत हो गए। सोमवार को राज्य के 19 जिले लू व भीषण उष्ण लहर की चपेट में रहे। 45.9 डिग्री सेल्सियस के साथ भोजपुर व बक्सर राज्य में सबसे गर्म स्थान रहे।

By Jagran News Edited By: Prateek Jain Updated: Tue, 11 Jun 2024 07:41 AM (IST)
Hero Image
Bihar Heat Wave Alert: बिहार में आज 14 जिलों में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

जागरण टीम, पटना। प्रदेश में सोमवार को भीषण गर्मी व लू लगने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 14 जिलों में 46 बच्चे व दो शिक्षक बीमार पड़ गए या अचेत हो गए। सोमवार को राज्य के 19 जिले लू व भीषण उष्ण लहर की चपेट में रहे। 45.9 डिग्री सेल्सियस के साथ भोजपुर व बक्सर राज्य में सबसे गर्म स्थान रहे।

भोजपुर जिले के संदेश में एक तथा सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड में दो लोगों की लू से मौत की सूचना है। वहीं, भारत गौरव ट्रेन से भ्रमण करने रविवार को गया आए 10 तीर्थयात्रियों की तबीयत भीषण गर्मी के कारण अचानक खराब हो गई। इनमें गंभीर तमिलनाडु निवासी 67 वर्षीय पंडारीबाई तथा 57 वर्षीय जयलक्ष्मी गुनापलन की रविवार को मौत हो गई।

यात्रियों ने की शिकायत

वहीं, एक अन्य तीर्थयात्री का अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल में उपचार चल रहा है। ये भी तमिलनाडु के रहने वाले हैं। बताया गया कि दक्षिण भारत के तीर्थयात्रियों को लेकर रविवार की सुबह 03:55 बजे गया जंक्शन पहुंची थी।

सभी को बसों से गया व बोधगया के धर्मस्थलों के भ्रमण के लिए आइआरसीटीसी की ओर से ले जाया गया। इसी क्रम में दोपहर लगभग एक बजे 10 तीर्थयात्रियों ने तबीयत बिगड़ने की शिकायत की। सभी को पहले रेलवे अनुमंडल अस्पताल, गया ले जाया गया। सात तीर्थयात्री प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ हो गए।

गंभीर स्थिति वाले तीन यात्रियों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल रेफर किया गया। वहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया।

इन 14 जिलों में लू का रेड अलर्ट

इधर, जून माह में पहली बार मंगलवार को पटना सहित 14 जिलों में भीषण लू व गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इनमें पटना, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, गया, औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ, बक्सर, भोजपुर, नवादा, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय शामिल हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले चार दिनों तक प्रदेश के दक्षिणी भाग में भीषण गर्मी व उष्ण लहर का प्रभाव जारी रहेगा।

दोपहर में बेवजह बाहर न निकलें

लोगों को दोपहर 12 से तीन बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। उत्तरी भागों के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में झोंके के साथ मेघ गर्जन व हल्की वर्षा के आसार हैं। सोमवार को पटना सहित 20 जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से सात डिग्री अधिक दर्ज किया गया। पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक 41.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

आरा तथा सीतामढ़ी में एक-एक शिक्षक, दरभंगा व रोहतास में दो-दो बच्चे, शेखपुरा जिले में 14, सिवान में चार, बेगूसराय में एक छात्र व एक रसोइया, अरवल में एक शिक्षक, नवादा में तीन बच्चे, एक शिक्षक व एक सफाईकर्मी, नालंदा में एक शिक्षिका, छपरा में दो बच्चे व एक शिक्षक तथा मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर में एक-एक बच्चे एवं बक्सर में शिक्षक समेत 10 विद्यार्थियों के अत्यधिक गर्मी से अचेत होने की सूचना है।

सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। शेखपुरा जिले के बरबीघा के बीईओ रविंद्र कुमार राय ने बताया कि बच्चे बेहोश हुए हैं। उनका स्थानीय स्तर पर उपचार कराया गया। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें