Bihar Heat Wave : गर्मी और लू की वजह से बिहार भर में अब तक 45 मौत, औरंगाबाद और अरवल में सबसे बुरा हाल
गर्मी की वजह से राज्य में अब तक 45 मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो अप्रैल से 16 जून के बीच प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में गर्मी और लू की चपेट में आने के बाद इलाज के लिए करीब दो हजार लोग विभिन्न अस्पतालों में पहुंचे। सरकारी आंकड़ों की माने तो राज्य में लू के प्रकोप से अब तक 45 जाने जा चुकी हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में भीषण लू और गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। इस वर्ष अप्रैल महीने से गर्मी का जो कहर बरसना शुरू हुआ उसका सिलसिला लगातार जारी है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो अप्रैल से 16 जून के बीच प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में गर्मी और लू की चपेट में आने के बाद इलाज के लिए करीब दो हजार लोग विभिन्न अस्पतालों में पहुंचे। सरकारी आंकड़ों की माने तो राज्य में लू के प्रकोप से अब तक 45 जाने जा चुकी हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहली अप्रैल से 16 जून के बीच सर्वाधिक 268 मरीज औरंगाबाद में सामने आए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल का रुख करना पड़ा।
इनमें से अब तक 242 लोगों को डिस्चार्च किया जा चुका है। जबकि नौ लोगों की मौत हो गई। इसी प्रकार अरवल से 190 मरीज लू लगने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए। इनमें से 176 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से मुक्ति मिल गई। जबकि अरवल में 12 लोगों की मौत भी हुई है।
पटना में 123 लोगों को लगी लू
पटना जिले में 123 लोगों को लू लगी। जिनमें से इलाज के बाद 119 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। पटना जिले में सिर्फ एक मौत की सूचना प्राप्त हुई है। जबकि पड़ोसी शहर गया में लू के 221 मरीज मिले।इनमें से 219 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। पांच नए मरीज अस्पताल में और आए हैं। इस जिले में अब तक लू लगने से मौत की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने भयंकर गर्मी को और लू के प्रकोप को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे दोपहर के वक्त आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।निकलना बेहद आवश्यक हो तो पूरी बांह के कपड़े पहने कर और सिर पर गमछा बांध कर निकले। थोड़े-थोड़े अंतराल पर पानी पिये। मसालेदार भोजन से बचने की सलाह भी लोगों को दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।