बिहार की सात सेंट्रल जेलों में छापा, मोबाइल, गांजा और पेन ड्राइव तक मिला; सेल में डाले गए कई कुख्यात
Bihar home department News बिहार की सात सेंट्रल जेलों में छापा प्रशासन का दावा- नपेंगे दोषी कैदी व कर्मी पटना की बेऊर मुजफ्फरपुर मोतिहारी व गया जेल से मिले आपत्तिजनक सामान प्रशासन ने कई कैदियों को सेल के अंदर डाला
By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Sat, 05 Jun 2021 09:04 PM (IST)
पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार की सात सेंट्रल जेलों में शनिवार को सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन के साथ पुलिस की संयुक्त टीम ने अचानक जेल की सेलों पर धावा बोल दिया। इस दौरान चार जेलों से मोबाइल, खैनी, गांजा, पेन ड्राइव, चिलम आदि आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। जेल आइजी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि इस विशेष निरीक्षण का उद्देश्य जेल के भीतर प्रतिबंधित सामग्री की तलाशी और कारा सुरक्षा की समीक्षा करनी थी। प्रतिबंधित सामग्री का इस्तेमाल करने वाले दोषी बंदियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इसके अलावा जेल में सामग्री पहुंचाने वाले दोषी कारा कर्मियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है।
इन सामानों की हुई बरामदगी आदर्श केंद्रीय कारा, बेऊर (पटना) से पांच मोबाइल, तीन चार्जर, एक सिम कार्ड, एक मेमोरी कार्ड, पांच सिगरेट, 33 ग्राम खैनी और चार ग्राम गांजा मिला। इसके अलावा शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा, मुजफ्फरपुर से 125 ग्राम खैनी, केंद्रीय कारा मोतिहारी से एक पेन ड्राइव और केंद्रीय कारा गया से एक चिलम बरामद किया गया।
बेउर जेल में छापेमारी, 5 मोबाइल बरामदबेउर जेल के अंदर से व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की सूचना पर शनिवार को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने बेउर जेल में सघन छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पांच मोबाइल व तीन चार्जर के साथ ही खैनी, गुटखा व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। मोबाइल बरामदगी को कारा प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। मामले में कारा प्रशासन ने तीन वार्डर को दोषी पाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। दो मुख्य कक्षपालों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। कारा प्रशासन की ओर से अज्ञात कैदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। चार आरोपी कैदियों को सेल में डाल दिया गया है।
सिगरेट, सिम, खैनी और गांजा भी मिलाशनिवार की सुबह 4.30 बजे एसडीओ, दो डीएसपी व एएसपी फुलवारी के नेतृत्व में सभी वार्डों की तलाशी ली गई। छापेमारी के दौरान गोदावरी खंड के बरामदे से दो मोबाइल व एक चार्जर, यमुना खंड के बाहरी परिसर से 1 मोबाइल व 1 चार्जर, सरस्वती खंड से दो मोबाइल व चार्जर बरामद किए गए। इसके साथ ही अन्य वार्डों से सिगरेट, सिम कार्ड, खैनी व गांजा बरामद किया गया।
तीन वार्डन को किया गया निलंबितइस मामले में तीनों वार्डों के वार्डन अर्जुन मालाकार, अर्जुन सिंह एवं नीरज कुमार सिंह को निलंबित करते हुए उन्हें हाजीपुर, बिहारशरीफ एवं बाढ़ जेल में अटैच कर दिया गया है। कारा महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्र ने काराधीक्षक जितेंद्र कुमार को जेल की नियमित तलाशी लेने का निर्देश दिया है। कारा अधीक्षक के निर्देश पर कुख्यात जटहा, गोलू समेत चार कैदियों को सेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। देर शाम को भी तलाशी अभियान चलाया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।