Bihar IAS Posting: बिहार में 10 आईएएस की पोस्टिंग, टॉपर शुभम कुमार को बड़ा पद, CM नीतीश ने अपने क्षेत्र में दी ड्यूटी
Shubham Kumar UPSC Topper बिहार में 2021 बैच के 10 IAS की पोस्टिंग की गई है। इसमें यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार भी हैं। बता दें शुभम कुमार ने 2021 में यूपीएससी में नंबर 1 रैंक लाई थी। शुभम को सीएम नीतीश कुमार ने अपने क्षेत्र में पोस्टिंग दी है। वहीं बाकी आईएएस को भी अलग अलग क्षेत्र में पोस्टिंग दी गई है।
By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Sun, 10 Dec 2023 10:28 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: प्रदेश के दस अनुमंडलों ने नए अनुमंडलाधिकारियों (एसडीओ) की तैनाती की गयी है। सभी 2021 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। 2021 बैच में रैंक 1 लाने वाले शुभम कुमार को बाढ़ के एसडीओ के रूप में पदस्थापित किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की।
ये है SDO की पूरी लिस्ट (Bihar IAS Posting)
शुभम कुमार 2020 में रह चुके हैं टॉपर
कौन हैं शैलजा पांडेय (Shailja Pandey IAS)
ऊर्जा निगम में मुख्य अभियंता दीप पांडेय व नैनीताल आयुर्वेदिक अस्पताल की चिकित्सक डॉ. शोभा पांडेय की बेटी शैलजा पांडेय ने 266 रैंक के साथ 2019 में परीक्षा पास की थी। फिर 2020 में 61वीं रैंक प्राप्त की थी।शैलजा ने नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट मेरी कॉलेज से 12 वीं के बाद हमीरपुर हिमांचल प्रदेश एनआईटी से बीटेक किया। पिछले साल वह पास आउट हुईं। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान शैलजा ने सिविल सर्विसेज में जाने की तैयारी की। लगातार अध्ययन किया।