Move to Jagran APP

Bihar IAS Promotion: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 19 अफसरों का हुआ प्रमोशन, किसे मिला कौन-सा पद ? यहां पढे़ं

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 19 अफसरों को प्रोन्नति दी गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की। आलोक रंजन घोष निदेशक कृषि महेंद्र कुमार एमडी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड त्यागराजन डीएम गया शीर्षत कपिल जेल आईजी राहुल कुमार सीईओ जीविका मिथिलेश मिश्रा निदेशक मध्याह्न भोजन नवीन कुमार डीएम रोहतास उदयन मिश्रा निदेशक विज्ञान प्रावैधिकी को विशेष सचिव के रूप में प्रोन्नति मिली।

By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Prateek JainUpdated: Mon, 18 Dec 2023 08:52 PM (IST)
Hero Image
Bihar IAS Promotion: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 19 अफसराें का हुआ प्रमोशन, यहां देख‍िए सूची
राज्य ब्यूरो, पटना। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 19 अफसरों को प्रोन्नति दी गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की।

इन्हें विशेष सचिव के रूप में प्रोन्नति मिली 

आलोक रंजन घोष, निदेशक कृषि, महेंद्र कुमार, एमडी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, लिमिटेड, त्यागराजन, डीएम, गया, शीर्षत कपिल, जेल आईजी, राहुल कुमार, सीईओ, जीविका, मिथिलेश मिश्रा, निदेशक मध्याह्न भोजन, नवीन कुमार, डीएम, रोहतास, उदयन मिश्रा, निदेशक, विज्ञान प्रावैधिकी व संजय कुमार, निदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी।

इन्हें सचिव स्तर में मिली प्रोन्नति

डॉ. आशिमा जैन, विशेष सचिव, लघु जल संसाधन, बी कार्तिकेय धनजी, राज्य परियोजना, निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना, प्रणव कुमार, डीएम, मुजफ्फरपुर, गिरवर दयाल, ईख आयुक्त, नीलम चौधरी, निदेशक, भविष्य निधि, सुरेश चौधरी, बंदोबस्त पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण, संजय दूबे, विशेष सचिव ग्रामीण कार्य विभाग।

इन्हें प्रधान सचिव में प्रोन्नति

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की संयुक्त सचिव विनय कुमार को प्रधान सचिव में प्रोन्नति दी गयी है।

अतीश चंद्र को मुख्य सचिव के वेतनमान में प्रोन्नति

प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव अतीश चंद्रा को मुख्य सचिव स्तर में प्रोन्नति दी गयी है।

158 डॉक्टरों समेत 362 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोन्नति लाभ

स्वास्थ्य विभाग ने वैकल्पिक रूप से प्रोन्नति देने के निर्णय के तहत 158 डाक्टरों समेत 362 स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोन्नति का प्रभार दिया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने 12 दिसंबर की तिथि से आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि वैकल्पिक रूप से प्रोन्नति देने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर निर्धारित थी।

विभाग के आदेश के तहत 193 स्वास्थ्य प्रशिक्षक कर्मियों को वरीय स्वास्थ्य प्रशिक्षक पद पर प्रोन्नत किया गया है। इन्हें संबंधित वेतनमान का लाभ भी मिलेगा।

इनके अलावा 11 प्रशिक्षण संवर्ग कर्मियों को प्रशिक्षण पर्यवेक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है, जबकि विभिन्न अस्पतालों में पदस्थापित 158 चिकित्सा पदाधिकारियों को विभाग ने अपर निदेशक व इसके समकक्ष पद पर प्रोन्नति दी है।

यह भी पढ़ें -

Bihar Gold Loot: शेखपुरा में 5 किलो सोने की लूट, दो करोड़ बताई जा रही कीमत; 6 नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

ललित झा की मार्च में होनी थी शादी, NIA खंगाल रही संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मास्टरमाइंड का नेटवर्क

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।