Bihar IAS Transfer: 9 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी, किसे मिला क्या प्रभार? यहां देखें सूची
Bihar IAS Transfer News भारतीय प्रशासनिक सेवा के नौ अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की। भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडेय को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में निदेशक चकबंदी बनाया गया है। वहीं मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार सिंह को भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 22 Sep 2023 02:34 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: भारतीय प्रशासनिक सेवा के नौ अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की।
भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडेय को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में निदेशक चकबंदी बनाया गया है।
संजय कुमार सिंह को अतिरिक्त प्रभार
वहीं, मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार सिंह को भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव दीपक आनंद को निदेशक उपभोक्ता संरक्षण बनाया गया है।कृषि विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में तैनात अनिल कुमार झा को राजस्व पर्षद का सचिव, सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव को मनरेगा आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग की संयुक्त सचिव रूबी को निदेशक, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय,कृषि विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार सिंह को संयुक्त सचिव भवन निर्माण विभाग, सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव अभय झा को प्रशासक बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग की विशेष सचिव अशिमा जैन अब बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक के प्रभार से मुक्त हो जाएंगी।
वहीं, आईआरएसएस सन्नी सिन्हा को प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।यह भी पढ़ें- Begusarai: दो दिनों से ई-रिक्शा पर माइक लगाकर पिता को ढूंढ रही थी बेटी, अचानक सामने आई मनहूस खबर
यह भी पढ़ें- 'महिला आरक्षण बिल को कोर्ट के चक्कर में फंसाना चाहते हैं नीतीश', सुशील मोदी ने जल्दबाजी पर विपक्ष को घेरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।