Bihar Illegal Sand Transportation: बालू के अवैध परिवहन पर कसेगा शिकंजा, अब एप्रोच रोड पर...
राज्य की नदियों से अवैध बालू खनन और इसका परिवहन सरकार के लिए बड़ी समस्या है। तमाम उपाय करने के बाद भी भी नदियों से अवैध बालू खनन और परिवहन पर रोक नहीं लग रही है। अब सरकार ने निर्णय लिया है कि नदियों के पास के संपर्क पथ से मुख्य सड़क के बीच चेक प्वाइंट बनाए जाएंगे और इन पर सीसी टीवी लगाए जाएंगे।
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य की नदियों से अवैध बालू खनन और इसका परिवहन सरकार के लिए बड़ी समस्या है। तमाम उपाय करने के बाद भी भी नदियों से अवैध बालू खनन और परिवहन पर रोक नहीं लग रही है।
अब सरकार ने निर्णय लिया है कि नदियों के पास के संपर्क पथ से मुख्य सड़क के बीच चेक प्वाइंट बनाए जाएंगे और इन पर सीसी टीवी लगाए जाएंगे ताकि अवैध बालू खानन, परिवहन पर शिकंजा कसा जा सके।
सरकार को लग रहा राजस्व का चूना
हाल ही में खान एवं भू-तत्व विभाग के मुख्य सचिव रवि परमान की अध्यक्षता में बालू के अवैध खनन पर रोक और अन्य बिंदुओं की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई थी।बैठक में जिलों के खनिज विकास पदाधिकारियों के साथ ही विभाग के दूसरे कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि बालू के अवैध खनन की वजह से सरकार को बड़े राजस्व का नुकसान हो रहा है।
विभाग ने वर्ष 2023-24 के लिए 3662.39 करोड़ राजस्व संग्रह का लक्ष्य बनाया था। जिसके विरूद्ध इस वर्ष फरवरी महीने के मध्य तक करीब 2036 करोड़ रुपये की ही वसूली हुई है।
सरकार ने माना कि बालू माफिया सरकार को बड़ा नुकसान दे रहे हैं। समीक्षा में यह तथ्य सामने आने के बाद विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि नदी घाट से जो संपर्क पथ निकल कर मुख्य मार्ग में जुड़ते हैं वहां चेक प्वाइंट बनाकर सीसी टीवी लगाए जाएं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।