अजब-गजब: नहीं लिख पाया आंसर, परीक्षा केंद्र से कॉपी लेकर फरार हुआ छात्र
बिहार में इंटर परीक्षा के दौरान एक छात्र परीक्षा केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए उत्तरपुस्तिका लेकर भाग गया। पूछने पर बताया कि प्रश्न समझ नहीं आ रहा था।
By Kajal KumariEdited By: Updated: Thu, 15 Feb 2018 10:49 PM (IST)
पटना [जेएनएन]। बिहार में चल रही इंटर की परीक्षा के दौरान एक छात्र ने परीक्षा केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था पर ग्रहण लगा दिया। परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र परीक्षा की कॉपी लेकर भाग निकला और किसी को पता भी नहीं चला। छात्र से जब कड़ी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे अंग्रेजी का प्रश्नपत्र समझ नहीं आया तो उसने कुछ लिखा ही नहीं था, इसीलिए कॉपी लेकर भाग गया।
खास बात यह है कि कॉपी लेकर भागे छात्र को ना तो सीसीटीवी कैमरा ही देख सका ना ही सुरक्षाकर्मी देख सके। यह घटना दानापुर के बीएस कॉलेज स्थित इंटर परीक्षा केन्द्र का है। बता दें कि बुधवार को बीएस कॉलेज पर नॉन-राष्ट्रभाषा की परीक्षा हुई।परीक्षा समाप्त होने के बाद एग्जामिनर जब सभी छात्रों से उत्तर पुस्तिका ले रहे थे तो एक परीक्षार्थी, जिसका (रौल नंबर 18010381 रौल कोड 11035) था उसने हिंदी की उत्तरपुस्तिका तो जमा की, लेकिन अंग्रेजी (50) की कॉपी लेकर केंद्र से भाग निकला।
परीक्षा के बाद जब एग्जामिनर ने उत्तर पुस्तिका गिनती की तो एक उत्तरपुस्तिका नहीं मिली। एग्जामिनर ने ने इसकी जानकारी प्राचार्य को दी। इसके बाद छात्र को खोजा गया तो पता चला कि छात्र महंत हनुमंत शरण कॉलेज का पूर्ववर्ती छात्र है। छात्र से काफी पूछताछ की गयी, लेकिन उसने कॉपी नहीं लौटाई।
इसके बाद प्राचार्य विवेकानंद सिंह ने डीईओ, एसडीओ और फिर बिहार बोर्ड को ये जानकारी दी। बोर्ड के आदेश पर परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है और उसपर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राचार्य ने बताया कि छात्र ने उत्तर पुस्तिका नहीं लौटायी और गिनती करने के बाद एग्जामिनर को पता चला कि उत्तर पुस्तिका लेकर छात्र भाग गया है।
वहीं, डीईओ ने केंद्राधीक्षक और तीन एग्जामिनर पर शो कॉज किया गया है। वीक्षकों से पूछा गया है कि परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिका की गिनती तक छात्रों को क्यों नहीं रोका गया? वहीं केंद्राधीक्षक को भी इस चूक का जवाब देने को कहा गया है।डीईओ ज्योति कुमार ने बताया कि केंद्राधीक्षक और तीनों वीक्षकों को शोकॉज कर दिया गया है। ये वीक्षक अब अगले दो दिन की परीक्षा में वीक्षक का काम नहीं करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।