Move to Jagran APP

Bihar Jamin Jamabandi: जहां सबसे ज्यादा जमाबंदी, वहीं सबसे कम आधार सीडिंग; कैसे होगा भूमि सर्वे?

पटना जिले में जमाबंदियों की आधार सीडिंग की गति धीमी है केवल 19.65% जमाबंदियों को आधार से जोड़ा जा सका है। शहरी क्षेत्र विशेषकर सदर अंचल में यह आंकड़ा 1.5% से भी कम है। आधार सीडिंग भूमि सर्वे के लिए जरूरी है जिससे भू-स्वामी को उनकी जमीन से जुड़ी सूचना मिल सके लेकिन रैयत और अधिकारियों में इस मामले में कोई विशेष रुचि नहीं दिखाई दे रही है।

By Vyas Chandra Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 18 Nov 2024 02:27 PM (IST)
Hero Image
पटना जिले में जमाबंदियों की आधार सीडिंग की गति धीमी है।
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Jamin Jamabandi जमाबंदियों की आधार सीडिंग की गति पटना जिले में काफी धीमी है। अभी तक करीब 19.65 प्रतिशत जमाबंदियों को आधार से जोड़ा जा सका है। सबसे खराब स्थिति शहरी क्षेत्र की है। सदर अंचल में यह जिलाभर में सबसे कम है। यहां डेढ़ प्रतिशत तक भी आधार सीडिंग नहीं की जा सकी है।

जमाबंदियों की आधार सीडिंग (Jamabandi Aadhaar Seeding) भूमि सर्वे (Land Survey In Bihar) के लिए भी जरूरी है। इससे भू-स्वामी को बड़ा फायदा होगा। उनकी जमीन के कागजातों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ होगी तो मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से तुरंत सूचना मिल जाएगी। बावजूद न तो रैयत इस मामले में दिलचस्पी ले रहे हैं और न ही जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी।

जिला अधिकारी ने मांगा था स्पष्टीकरण

बीते दिनों कई अंचलों में बेहद कम जमाबंदियों की आधार सीडिंग किए जाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने चार अंचलाधिकारियों से स्पष्टीकरण किया था। उन्होंने समीक्षात्मक बैठक में इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

परिमार्जन प्लस के मामलों को तीव्र गति से निष्पादित करने का निर्देश देने के साथ ही अधिकारियों को अभियान बसेरा के तहत पात्र व्यक्तियों को विधिवत योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। नौ नवंबर की रिपोर्ट के अनुसार पटना सदर, संपतचक, बिहटा एवं फुलवारीशरीफ में काफी कम जमाबंदियों की आधार सीडिंग की जा सकी है।

शहरी क्षेत्र के लोग बरत रहे उदासीनता

अधिकारियों का कहना है कि शहरी क्षेत्र के लोग जमाबंदी कराने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। उनके मन में इसको लेकर कई तरह का भ्रम है। हालांकि उन्हें जो भी भ्रम है, मसलन, सरकार की नजर में संपत्ति आ जाएगी। सरकार जब्त कर लेगी, यह सब निराधार हैं। लोग आएं और जमाबंदी की आधार सीडिंग कराएं।

इसके लिए अंचल कार्यालय या राजस्व कर्मचारी से संपर्क कर सकते हैं। https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर जाकर "चेक आधार/मोबाइल सीडिंग स्टेटस" पर जाकर अपनी जमीन की जमाबंदी की स्थिति देख सकते हैं।

आधार सीडिंग में अग्रणी अंचल

अंचल आधार सीडिंग (प्रतिशत मेंं)
मनेर 62.56
अथमलगोला 57.50
बेलछी 49.45
मोकामा 43.17
घोसवरी 42.87
पालीगंज 42.46

आधार सीडिंग में सदर अंचल सबसे पीछे

सदर 1.13 प्रतिशत
दानापुर 3.90 प्रतिशत
संपतचक 5.44 प्रतिशत
बिहटा 7.27 प्रतिशत
फुलवारीशरीफ 7.60 प्रतिशत
फतुहा 11.15 प्रतिशत
धनरुआ 19.04 प्रतिशत

सबसे ज्यादा सर्वे वाली जमाबंदी सदर अंचल में

अंचल संख्या
सदर 2,47,095
फुलवारीशरीफ 2,01,489
संपतचक 1,22,351
बिहटा 1,15,101
नौबतपुर 86,673
पालीगंज 75,211
फतुआ 72,447
ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Survey: इस जिले के डीएम ने जमीन मालिकों के हक में लिया फैसला, 3 सीओ को थमाया नोटिस, वजह आई सामने

ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Batwara: स्टांप शुल्क में कमी के बावजूद पारिवारिक बंटवारे में लोगों की रुचि कम, जानिए वजह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।