Bihar News: अमीन का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें परिणाम; अब 26 से होगा प्रमाण पत्रों का सत्यापन
अमीन के पदों पर नियोजन के लिए मंगलवार को परिणाम जारी कर दिया है। मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों का परिणाम वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। अब सफल अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि स्पेशल सर्वे असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर के लिए चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 26 दिसंबर को होगी
By Jai Shankar BihariEdited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 20 Dec 2023 09:02 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधीन विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत संविदा पर स्पेशल सर्वे असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर, स्पेशल सर्वे कानूनगो, स्पेशल सर्वे क्लर्क तथा स्पेशल सर्वे अमीन के पदों पर नियोजन के लिए मंगलवार को परिणाम जारी कर दिया है।
मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों का परिणाम वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। बीसीईसीईबी के अनुसार सफल अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।
स्पेशल सर्वे असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर के लिए चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 26 दिसंबर, स्पेशल सर्वे कानूनगो का 27 व 28, स्पेशल सर्वे क्लर्क का 29 व 30 दिसंबर तथा स्पेशल सर्वे अमीन के लिए तीन से 21 जनवरी तक प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।
इसके तहत 10 हजार 101 पदों पर नियोजन होना है। इसके लिए आनलाइन परीक्षा का आयोजन पांच से 30 अगस्त तक अलग-अलग पालियों में किया गया था।
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की देखरेख में होने वाली इंटरमीडिएट व वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार इंटर की परीक्षा एक फरवरी से जबकि मैट्रिक की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी।परीक्षा को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। भभुआ में मैट्रिक की परीक्षा को संपन्न कराने के लिए दोनों अनुमंडल क्षेत्र में कुल 30 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि इंटर की परीक्षा के लिए दोनों अनुमंडल क्षेत्र में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।