'बिहार में गवाह सुरक्षित नहीं...', समस्तीपुर कोर्ट फायरिंग पर BJP हमलावर, सुशील मोदी की CM नीतीश को खरी-खरी
Samastipur Court Firing समस्तीपुर कोर्ट फायरिंग कांड को लेकर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस राज्य में जो गवाह हैं वे सुरक्षित नहीं है। इससे पहले अररिया में जिस पत्रकार की हत्या हुई थी वो भी एक केस में गवाह थे उनकी कोर्ट में पेश होनी थी। उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।
By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 26 Aug 2023 06:39 PM (IST)
पटना, एएनआई: समस्तीपुर कोर्ट फायरिंग कांड को लेकर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस राज्य में जो गवाह हैं, वे सुरक्षित नहीं है। इससे पहले अररिया में जिस पत्रकार की हत्या हुई थी, वो भी एक केस में गवाह थे, उनकी कोर्ट में पेश होनी थी। उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।
#WATCH | Patna, Bihar: On the firing incident in Samastipur court premises, BJP MP Sushil Kumar Modi says, "In this state, witnesses are not safe. A few days ago a journalist was killed in Araria, he was a witness in a murder case...If witnesses are not safe then the criminals… pic.twitter.com/KizqmmaAnw
— ANI (@ANI) August 26, 2023
उन्होंने कहा कि प्रणव सिंह जो राजद और जदयू से जुड़े रहे उन पर भी यही आरोप था कि वो गवाहों को धमका रहे थे। इस पर सुप्रीम कोर्ट को कहना पड़ा था कि बिहार में न्यायपालिका, पुलिस, पीपी सब मिले हुए थे और गवाह को कोर्ट परिसर से किडनैप कर लिया था।
बिहार में आम आदमी डरा हुआ है: सुशील
उन्होंने आगे सीएम को घेरते हुए कहा कि नीतीश जी आपके राज्य में गवाह सुरक्षित नहीं है, गवाही नहीं दे सकता है तो आम आदमी की सुरक्षा का प्रश्न ही कहां पैदा होता है।बड़ी भयावह स्थिति है, हरेक आदमी डरा हुआ है, भयभीत है और अगर जो गवाह सुरक्षित नहीं है तो फिर अपराधियों को सजा नहीं मिल पाएगी।
नीतीश ने बिहार को रामभरोसे छोड़ा: सुशील मोदी
उन्होंने पत्रकार के सवाल पर कहा कि जिस समस्तीपुर की घटना का जिक्र आपने किया, वहां आए दिन बालू माफिया, शराब माफिया पुलिस पर हमला कर रहे हैं।उन्होंने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि गवाहों, पुलिस, माफियाओं पर हमला होना, माफियाओं का उन पर हमला करना क्या दर्शाता है? नीतीश कुमार की जो लॉ एंड ऑर्डर को संभालने की यूएसपी थी वो खत्म हो चुकी है। अब उनकी कोई रुचि नहीं रह गई है, पीएम बनने की चाहत में उन्होंने बिहार को राम भरोसे छोड़ दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।