Bihar Voting Live Fifth Phase: बिहार में 5 सीटों पर मतदान संपन्न, शाम 5 बजे तक 52.35 प्रतिशत वोटिंग
Bihar Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates : बिहार की पांच संसदीय सीटों हाजीपुर, सारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में 20 मई को पांचवें चरण का मतदान होने जा रहा है। बूथ पर वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। इस चरण में दियारा क्षेत्र और नेपाल की सीमा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चेकपोस्ट की संख्या बढ़ाकर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: सारण से भाजपा के राजीव प्रताप रूडी तो राजद से लालू यदाव की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में हैं। वहीं, हाजीपुर से लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान तो राजद के शिवचंद्र राम ताल ठोक रहे हैं। मुजफ्फरपुर में भाजपा से डॉ राजभूषण चैधरी और कांग्रेस से अजय निषाद हैं। सीतामढ़ी में राजद प्रत्याशी डॉ.अर्जुन राय और जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर के बीच मुकाबला होगा। मधुबनी में भाजपा के अशोक कुमार यादव और राजद के मो. अली अशरफ फातमी पर नजर बनी रहेगी।
बिहार में शाम 5 बजे तक 52.35 प्रतिशत मतदान
बिहार में शाम बजे तक 52.35 प्रतिशत मतदान हुआ। हाजीपुर लोकसभा सीट पर 53.81 प्रतिशत वोटिंग हुई। मधुबनी में 49.01 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 55.30 प्रतिशत, सारण में 50.46 प्रतिशत और सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र में 53.13 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
Bihar Voting Live Fifth Phase : मुजफ्फरपुर एसएसपी ने डाला वोट
मुजफ्फरपुर में वोट देने के बाद एसएसपी राजेश कुमार और उनकी पत्नी। इसके अलावा, अन्य वोटरों ने भी विभिन्न जगहों पर डाला वोट।
Bihar Voting Live Fifth Phase : बिहार में दोपहर 3 बजे तक 45.33 प्रतिशत हुआ मतदान
Bihar News Lok Sabha Election 5th Phase बिहार में दोपहर 3 बजे तक 45.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मुजफ्फरपुर में दोपहर तीन बजे 49.99 प्रतिशत मतदान
औराई : 49.39
बोचहां : 51.01
गायघाट : 50.10
कुढ़नी : 51.80
मुजफ्फरपुर : 45.86
सकरा : 51.40
मधुबनी लोकसभा क्षेत्र का 03:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत- 43.77 प्रतिशत रहा।
मैथिली ठाकुर ने डाला वोट
बेनीपट्टी विधानसभा के बूथ न 52 प्राथमिक विद्यालय उरैन में वोट डालकर वापस आतीं लोक गायिका मैथिली ठाकुर।
वोट करने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा
जंदाहा मध्य विद्यालय नवाज के बूथ संख्या-2 पर अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा।
सीतामढ़ी : 1 बजे तक इतनी वोटिंग
सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत
- बथनाहा : 27.5 प्रतिशत
- परिहार : 36.42 प्रतिशत
- सुरसंड : 40.37 प्रतिशत
- बाजपट्टी : 34.39 प्रतिशत
- सीतामढ़ी : 34.20 प्रतिशत
- रुन्नीसैदपुर : 34.58 प्रतिशत
माला गांव में ग्रामीणों ने किया वोटिंग का बहिष्कार, प्रशासन के समझाने पर माने
सारण लोकसभा क्षेत्र के गड़खा (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के माला गांव में ग्रामीणों ने सोमवार को वोटिंग का बहिष्कार कर दिया। इसके कारण दोपहर 12 बजे तक गांव के मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू नहीं हो सका था। ग्रामीणों ने इस दौरान प्रदर्शन भी किया। ग्रामीण गांव में नाला निर्माण नहीं होने के कारण आक्रोशित थे। छपरा सदर अनुमंडल प्रशासन के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। इसके बाद मतदान शुरू हुआ।
मधुबनी : 1 बजे तक इतना हुआ मतदान
मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में सुबह 1.00 बजे तक कुल 33.57 प्रतिशत मतदान हुआ है।
विधानसभावार मतदान प्रतिशत
- हरलाखी: 32.49 प्रतिशत
- बेनीपट्टी: 34.40 प्रतिशत
- बिस्फी: 33.97 प्रतिशत
- मधुबनी: 33.20 प्रतिशत
- केवटी: 32.55 प्रतिशत
- जाले: 34.72 प्रतिशत
मौसम हुआ सुहाना लोकतंत्र के महापर्व मतदाता हुए सहभागी
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती सारण में सोमवार को लोकतंत्र के महापर्व में मतदाता सहभागी बने। मतदाताओं का मौसम ने भी साथ दिया। सुबह से ही मद्धम धूप के साथ ठंडी पुरवा बयार से लोगों को गर्मी से राहत मिली। इधर, हाजीपुर में बारिश शुरू हो गई। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में भी मौसम ने साथ दिया। बताया गया कि यहां मौसम के बेहतर होने से दोपहर में भी वोटिंग अच्छी हो रही है। पिछले चुनाव से करीब तीन प्रतिशत अधिक मतदान दोपहर 1 बजे तक हुआ है।
मुजफ्फरपुर में दोपहर 1 बजे तक इतनी वोटिंग
मुजफ्फरपुर में दोपहर एक बजे तक 38 प्रतिशत वोटिंग।
- गायघाट : 37.2 फीसदी
- औराई : 37.15 फीसदी
- बोचहा : 37.5 फीसदी
- सकरा : 38.2 फीसदी
- कुढ़नी : 42.8 फीसदी
- मुजफ्फरपुर : 35.37 फीसदी
विधायक जितेंद्र राय ने डाला वोट
पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार राय ने भी मतदान किया। इसके बाद उन्होंने अपने हाथ पर निशान दिखाया।
बिहार में दोपहर 1 बजे तक इतना हुआ मतदान
बिहार में दोपहर 1 बजे तक सभी सीटों पर कुल मिलाकर 34.62 फीसदी मतदान हुआ है। इधर, मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक कुल 22.37 प्रतिशत मतदान हुआ है।
विधानसभावार मतदान प्रतिशत
- हरलाखी: 25.46 प्रतिशत
- बेनीपट्टी: 23.20 प्रतिशत
- बिस्फी: 23.15प्रतिशत
- मधुबनी: 22.23 प्रतिशत
- केवटी: 19.80 प्रतिशत
- जाले: 20.50 प्रतिशत
रूडी ने बेटी से लगवाया टीका
राजीव प्रताप रूडी सोमवार को बेटी से टीका लगवाकर मतदान करने के लिए घर से रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने लोागों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
चिराग के साथ बच्चों ने ली सेल्फी, बुजुर्ग ने दिया आशीर्वाद
हाजीपुर मतदान केंद्र निरीक्षण के दौरान चिराग पासवान ने बिहार में एनडीए की सभी सीटों पर जीत का दावा किया। उन्होंने लोकतंत्र के महान पर्व में लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। चिराग पासवान ने कहा कि हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में लोग उत्साहित होकर मतदान कर रहे हैं। हाजीपुर के चंद्रालय में मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान चिराग पासवान के साथ स्काउट गाइड की बच्चियों ने सेल्फी भी ली। इस दौरान स्थानीय बुजुर्ग ने चिराग पासवान को आशीर्वाद दिया।
तीन बहनों ने मत देकर निभाया कर्तव्य
सारंग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित विद्यालय लालकोठा दिघवारा बूथ 60 पर वोट देने के बाद लौटी तीन बहनें।
कार ड्राइव करते दिखे चिराग पासवान
हाजीपुर लोकसभा से एनडीए समर्थित प्रत्याशी चिराग पासवान खुद गाड़ी ड्राइव करके हाजीपुर क्षेत्र में घूमते हुए दिखाई दिए। उन्होंने इस दौरान राजकीय मध्य विद्यालय हथसारगंज मतदान केंद्र संख्या 77 का भी निरीक्षण किया।
हाजीपुर : मतदान के लिए कतार में खड़े दिखे लोग
हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय विररा पोखर मतदान केंद्र संख्या 39 पर कतार में खड़े महिला-पुरुष मतदाता।
मधुबनी : सुबह 11 बजे तक इतना हुआ मतदान
मधुबनी लोकसभा क्षेत्र का 11 बजे तक 21.8 प्रतिशत मतदान हुआ।
Bihar Lok Sabha Chunav Live : मुन्ना शुक्ला और वीणा सिंह ने किया मतदान
Bihar News Voting Live Fifth Phase : वैशाली के पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह और महनार विधायक वीणा सिंह ने राजापाकड़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ सं 224 पर मतदान किया। इसके अलावा, हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 04 खनजहाचक लालगंज में वैशाली से राजद प्रत्याशी डॉ विजय उर्फ मुंन्ना शुक्ला और पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला ने मतदान किया।
Bihar Voting Live Fifth Phase : बिहार में सुबह 11 बजे तक 21.11 प्रतिशत मतदान
Bihar Lok Sabha Chunav 2024 : बिहार में सुबह 11 बजे तक 21.11 प्रतिशत मतदान हुआ है।मुजफ्फरपुर में सुबह 11 बजे तक 23.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। पिछले चुनाव में इस समय तक 23.58 प्रतिशत मतदान हुआ था। हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा क्षेत्र में 11 बजे तक करीब 17 फीसद मतदान हुआ है।
JDU प्रदेश अध्यक्ष ने डाला वोट, अजय निषाद ने भी किया मतदान
Bihar News Lok Sabha Election 5th Phase Live : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने हाजीपुर में अपना वोट डाल दिया है। वहीं, मुजफ्फरपुर से महागठबंधन प्रत्याशी अजय निषाद ने भी अपना वोट डाल दिया है।
Bihar Voting Live Fifth Phase : नेपाल बार्डर इलाके में सर्वाधिक वोटिंग, बथनाहा में सबसे कम
सीतामढ़ी में लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक 10 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की सूचना है। सुबह नौ बजे तक सुरसंड में 13 प्रतिशत, बथनाहा 2.63 परिहार 9.63, बाजपट्टी में 12.66 सीतामढ़ी 9.45, रुन्नीसैदपुर 9.43 कुल 9.46 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
मधुबनी में सुबह 9 बजे तक 9.11 प्रतिशत मतदान
मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में सुबह 9बजे तक कुल 9.11 प्रतिशत मतदान हुआ है।
विधानसभावार मतदान प्रतिशत
हरलाखी: 8.25 प्रतिशत
बेनीपट्टी: 12.20 प्रतिशत
बिस्फी: 10.72 प्रतिशत
मधुबनी: 7.45 प्रतिशत
केवटी: 8.00 प्रतिशत
जाले: 8.15 प्रतिशत
Bihar News Lok Sabha Election Live 5th Phase : सारण में डीएम अमन समीर ने डाला वोट
Lok Sabha Election 2024 Live : सारण लोकसभा क्षेत्र में अंबेडकर स्मारक ट्रस्ट में मतदान के बाद स्याही दिखाते डीएम अमन समीर एवं आयुक्त एम सर्वानंद।
Lok Sabha Election Live : हाजीपुर में नित्यानंद राय ने डाला वोट
Bihar Voting Live Fifth Phase : हाजीपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपना वोट डाल दिया है। पहले वह वोटरों के साथ लाइन में खड़े भी नजर आए थे।
Bihar Voting Live Fifth Phase : हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 8 प्रतिशत मतदान
Bihar News Lok Sabha Election Live : हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 8 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Bihar Voting Live Fifth Phase : सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में तीन बूथों पर ईवीएम में आई खराबी
Bihar News Lok Sabha Election 5th Phase Live : सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर प्रखंड में मतदान केंद्र संख्या -91, केंद्र संख्या-85, केंद्र संख्या-130 पर ईवीएम में तकनीकी गड़बडी आ गई। इसके कारण कुछ देर के लिए मतदान रुका रहा। फिर उसे ठीक कर लिया गया। तब जाकर मतदान प्रारंभ हुआ। एडीएम संदीप कुमार के व सामान्य प्रेक्षक अमनवीर सिंह की तत्परता से उसको तुरंत दुरुस्त कर लिया गया।
Lok Sabha Chunav Live : सीतामढ़ी में एनडीए प्रत्याशी वोट डालने पहुंचे
Bihar Voting Live Fifth Phase : सीतामढ़ी के डुमरा में पथ निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर में बने मतदान केंद्र संख्या-174 पर अपनी पत्नी रीता ठाकुर के साथ मतदान के लिए पहुंचे एनडीए प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर।
Bihar Voting Live Fifth Phase : हाजीपुर में RJD विधायक मुकेश रोशन ने किया मतदान
Bihar News Lok Sabha Fifth Phase : हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के सर्किट हाउस के निकट मतदान केंद्र संख्या 200 मतदान के बाद राजद विधायक मुकेश रोशन अपनी पत्नी और मां के साथ।
मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी सुशील कुमार ने डाला वोट
मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी सुशील कुमार ने अपना वोट डाल दिया है। मतदान करने के बाद निशान उन्होंने निशान भी दिखाया।
Bihar News Lok Sabha Fifth Phase Election : मधुबनी में बारिश से लोगों ने ली राहत की सांस
Lok Sabha Election Bihar 5th Phase : मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के लिए सोमवार को सुहाने मौसम और बूंदाबांदी बारिश के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। 6 बजे से पहले मॉक ड्रिल किया गया इसके बाद मतदान शुरू हुआ।
शहरी क्षेत्र में बूथों पर भीड़ ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले कम दिख रही है। मधुबनी लोकसभा में 19.35 लाख मतदाता हैं। 600 से ज्यादा संवेदनशील बूथ हैं। जिसमें जाले और केवटी विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा हैं।
Bihar News Fifth Phase Election Live : हाजीपुर में महिलाओं ने डाला वोट, सेल्फी भी ली
Lok Sabha Election Fifth Phase Live : हाजीपुर में महिलाओं ने वोट डाला। इसके साथ, उन्होंने सेल्फी भी ली। हाजीपुर के बसामन सिंह इनडोर स्टेडियम स्थित मतदान केंद्र 97 पर अपना वोट डालने बाद परिचय पत्र के साथ महिलाएं।
Bihar Voting Live Fifth Phase : सीतामढ़ी में नई नवेली दुल्हन से लेकर वृद्धमतदाताओं ने डाला वोट
Lok Sabha Election Bihar News Fifth Phase : सीतामढ़ी में नई नवेली दुल्हन से लेकर वृद्ध मतदाताओं तक ने डाला वोट डाला है। डुमरा में आदर्श मतदान केंद्र संख्या-180 पर पहली बार मतदान के लिए पहुंची नई नवेली दुल्हन विभा कुमारी ने मतदान किया। इसके अलावा, डुमरा में 64 वर्षीय राम पदार्थ चौधरी अपनी पत्नी के साथ रिक्शे से मतदान करने जाते हुए दिखे। वहीं, 90 साल की वृद्ध महिला ने भी वोट डाला।
Bihar Voting Live Fifth Phase : मधुबनी में ऐसा दिखा नजारा
Bihar News Lok Sabha Chunav : मधुबनी के लाहरियागंज बूथ संख्या 11 और 13 पर मतदान के लिए लाइन में वोटर खड़े हुए हैं।हरसुवार गांव स्थित 182 बूथ पर अपने क्रम की प्रतीक्षा में मतदाता।
Bihar Voting Live Fifth Phase : मुजफ्फरपुर में ऐसा दिखा नजारा
Lok Sabha Election Bihar News Fifth Phase : मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट की बोचहां विधानसभा के बूथ नंबर 127 पर मतदान के लिए लगी लंबी कतार। यहां मतदान शुरू हो गया है। 26 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मतदाताओं में उत्साह
हाजीपुर के लालगंज विधानसभा क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय अगरपुर उर्दू मतदान केंद्र संख्या 37 पर कतार में खड़े मतदाता।
Bihar Lok Sabha Election Fifth Phase : हाजीपुर में दिखा ऐसा नजारा
Bihar Voting Live Fifth Phase : हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के महुआ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 201 पर लोग वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं। इसके अलावा, सारन जिला के मध्य विद्यालय खानपुर के बूथ पर मतदान करने के लिए प्रत्याशियों की लंबी लाइन है। छपरा सदर के मतदान केंद्र पर मेडिकल की टीम तैनात है।
Bihar Fifth Phase Chunav : 969 मतदान केंद्रों से लाइव वेब कास्टिंग
Bihar Voting Live Fifth Phase सीतामढी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 969 मतदान केंद्रों पर मतदान कार्य से संबंधित लाइव वेब कास्टिंग की मानीटरिंग वेब कास्टिंग नियंत्रण कक्ष द्वारा किया जा रहा है।
इसके लिए विधानसभावार पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वेब कास्टिंग से संबंधित सभी मतदान केंद्रों के अनुश्रवण एवं निगरानी की व्यवस्था विधानसभावार बड़े डिस्प्ले के माध्यम से किया जा रहा है।
सीतामढ़ी जिला मुख्यालय डुमरा के महावीर चौक पर मॉडल बूथ पर मतदान के लिए तैयारी नजारा कुछ इस तरह का देखा जा रहा है।
Lok Sabha Election 2024 Fifth Phase : जानकी जन्मभूमि सीतामढ़ी में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह
Bihar News Voting Live Fifth Phase : सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा आते हैं- सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर, बथनाहा, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी। इन क्षेत्रों में 1100 मतदान केंद्र भवनों में 1932 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इनमें 764 संवेदनशील व 562 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में बताए जा रहे हैं। भारत-नेपाल सीमा पर यह जिला बसा है और दोनों ही तरफ सदियों से रिश्तेदारी है जिसे रोटी-बेटी का संबंध कहा जाता है इसलिए दोनों तरफ इस चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। इस बार 19 लाख 47 हजार 996 मतदाता 14 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।
मुख्य मुकाबला एनडीएम समर्थित जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर एवं आइएनडीआइए से राजद के डॉ. अर्जुन राय के बीच है। प्रत्येक दो घंटे यथा सुबह सात बजे, नौ बजे, 11 बजे, दोपहर एक बजे, तीन बजे तथा शाम पांच बजे मतदान प्रतिशत की बुलेटिन जिला प्रशासन की ओर से जारी होगी।
Bihar News Lok Sabha Election Live : लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कराने बूथों पर पहुंचे चुनावकर्मी
पांचवें चरण में सारण लोकसभा अंतर्गत पड़ने वाले परसा विधानसभा क्षेत्र के परसा नगर पंचायत समेत परसा प्रखंड के 13 पंचायतों के मतदान केंद्रों पर सोमवार को मतदान कराई जाएगी। चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए देर शाम तक मतदान केंद्र पर सामग्री के साथ मतदान कर्मियों का पहुंचना जारी था। बूथों पर मतदान करवाने के लिये मतदान कर्मियों की चहल कदमी तेज हो चुकी थी।
सारण लोकसभा चुनाव के मद्देनजर परसा विधानसभा अंतर्गत पड़ने वाली परसा नगर पंचायत समेत प्रखंड के 13 पंचायतों के 82 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। उसको लेकर परसा प्रखंड के 50929 मतदाता व अमनौर प्रखंड के 52 मतदान केंद्र पर 51283 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर लोकतंत्र के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।