Bihar Phase 2 Voting: बिहार में दूसरे चरण का मतदान समाप्त, पढ़ें 5 सीटों का वोटिंग प्रतिशत
Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Updates : बिहार की 5 लोकसभा सीटों किशनंगज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में आज दूसरे चरण में वोटिंग के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है। दोपहर 1 बजे तक कटिहार में 35.37 फीसदी मतदान हुआ है तो किशनगंज में 34.65 फीसदी वोटिंग हुई है। पूर्णिया में 36.59 फीसदी वोटिंग हुई है। बांका में 32.32 फीसदी वोटिंग हुई है। भागलपुर में 30.29 फीसदी वोटिंग हुई है।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Voting: कटिहार लोकसभा सीट से कांग्रेस के तारिक अनवर तो जेडीयू से दुलाल चंद्र गोस्वामी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, भागलपुर से जेडीयू के अजय मंडल तो कांग्रेस के अजीत शर्मा के अलावा अन्य प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। इधर, पूर्णिया में निर्दलीय के रूप में पप्पू यादव तो जेडीयू से संतोष कुशवाहा, आरजेडी से बीमा-भारती चुनावी मैदान में हैं। किशनगंज में जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम, एआईएमआईएम के प्रत्याशी अख्तरुल ईमान और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद जावेद आजाद चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे हैं।
बिहार में किस सीट पर कितना मतदान हुआ?
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में शाम छह बजे तक कुल 64.00 प्रतिशत, कटिहार लोकसभा क्षेत्र में 64.60 प्रतिशत, पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में 59.94 प्रतिशत, भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में 51.00 प्रतिशत एवं बांका लोकसभा क्षेत्र में 54.00 प्रतिशत मतदान हुआ।
बिहार में शाम 6 बजे तक 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ
बिहार में दूसरे चरण में शुक्रवार को राज्य की पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में शाम छह बजे तक 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ। यह पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले करीब चार प्रतिशत कम है। 2019 में 62.92 प्रतिशत मतदान हुआ था। निर्वाचन विभाग के अनुसार शाम छह बजे तक सर्वाधिक मतदान कटिहार में 64.60 प्रतिशत, जबकि सबसे कम 51 प्रतिशत भागलपुर में हुआ। इसके अलावा किशनगंज में 64 प्रतिशत, पूर्णिया में 59.94 प्रतिशत और बांका में 54 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। इन पांच सीटों पर कुल 5,434 मतदान स्थल पर 9,322 बूथ बनाए गए थे।
कटिहार : लाठीचार्ज में महिला घायल
कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के खरसौता पंचायत अन्तर्गत हांसोपाड़ा गांव स्थित बूथ संख्या 289 में सुबह 7 बजे से ही मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा था। परंतु, समय बीतने के साथ महिलाओं की संख्या अधिक हो गई। इस दौरान कतार में लगी महिलाओं के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। इसे देखते हुए सुरक्षा कर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे करीब 20 मिनट तक मतदान कार्य बाधित रहा। वहीं, लाइन में खड़ीं 65 वर्षीय अनुदा उर्फ सिनोदिया देवी घायल हो गईं। उनका इलाज चल रहा है।
पूर्णिया : बड़हराकोठी प्रखंड में 143 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण रहा मतदान
पूर्णिया जिले के बड़हराकोठी प्रखंड क्षेत्र में 143 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न हुआ। मतदान केंद्रों पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाश पति मिश्र के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन नजर बनाए हुए था।
पढ़ें बिहार में दोपहर 5 बजे तक कितना मतदान हुआ
बिहार में शाम 5 बजे तक कुल 53.03 फीसदी मतदान हुआ है। इससे पहले 5 बजे तक कटिहार में 55.54 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, किशनगंज में शाम 5 बजे तक 56.12 फीसदी वोटिंग हुई है। पूर्णिया में 57.14 फीसदी वोटिंग हुई है। बांका में 49.50 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि भागलपुर में 47.26 फीसदी वोटिंग हुई है।
पढ़ें बिहार में दोपहर 3 बजे तक कितना मतदान हुआ
बिहार में मतदान लगातार जारी है। दोपहर 3 बजे तक कटिहार में 46.76 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, किशनगंज में दोपहर 3 बजे तक 45.58 फीसदी वोटिंग हुई है। पूर्णिया में 46.78 फीसदी वोटिंग हुई है। बांका में 42.89 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि भागलपुर में 39.49 फीसदी वोटिंग हुई है।
पूर्णिया में मतदाता की पिटाई
Purnia Voting: पूर्णिया के संसदीय क्षेत्र के जलालगढ़ पंचायत भवन में मतदान करने आए एक नए मतदाता की वहां मौजूद एक पुलिस बल ने जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद यह मामला काफी तुल पकड़ लिया। पीड़ित युवक एवं उसके परिजन पिटाई करने वाले पुलिस पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग करते हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया। जिसके चलते घंटों तक मतदान का प्रक्रिया बाधित रही।
भवन निर्माण मंत्री जयंतराज ने बांका में किया मतदान
Banka Voting Today: बांका में बिहार के भवन निर्माण मंत्री जयंतराज ने बौसी के आदर्श बालक मध्य विद्यालय में मतदान किया।
बांका में बूथ नंबर 213 पर किया जा रहा वोटरों का हेल्थ टेस्ट
बांका में बाराहाट के बूथ नंबर 213 पर किया जा रहा वोटरों का हेल्थ टेस्ट किया जा रहा है।
बिहार दोपहर 1 बजे तक कितना मतदान हुआ
Bihar Voting Precentage: दोपहर 1 बजे तक कटिहार में 35.37 फीसदी मतदान हुआ है तो किशनगंज में 34.65 फीसदी वोटिंग हुई है। पूर्णिया में 36.59 फीसदी वोटिंग हुई है। बांका में 32.32 फीसदी वोटिंग हुई है। भागलपुर में 30.29 फीसदी वोटिंग हुई है।
मतदान केंद्र पर महिलाओं की लंबी कतार
मध्य विद्यालय नारायणपुर पीरपेंती मतदान केंद्र के अंदर महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली। इसके कारण कई महिलाओं को यात्री शेड में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते देखा गया।
रात में शादी, सुबह दुल्हन ने किया मतदान
कटिहार में रात में शादी होने के बाद सुबह दूल्हे के साथ मतदान करने के लिए दुल्हन श्वेता मतदान केंद्र पहुंची। मतदान के बाद श्वेता ससुराल के लिए विदा होगी।
भागलपुर के पीरपैंती में मतदान हुआ सुस्त
Bhagalpur Voting: भागलपुर के पीरपैंती बाजार स्थित शेरमारी उच्च विद्यालय में मतदाताओं की तादाद बहुत ही कम देखने को मिली। हालांकि, सुबह से 11बजे तक आदर्श बूथ 293 पर 20.75 प्रतिशत बूथ संख्या 294 पर 20 प्रतिशत 295 पर 24 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह से रुक-रुक कर मतदान हो रहा है। एक वोटर महेश ने बताया कि बूथ पर पर्ची बांटने वाला भी नहीं था। बहुत लोग वापस लौट कर भी चले गए।
बिहार की 5 सीटों पर 11 बजे तक कितना मतदान हुआ?
Voting Day: सुबह 11 बजे तक कटिहार में 22.65 फीसदी मतदान हुआ है तो किशनगंज में 21.94 फीसदी वोटिंग हुई है। पूर्णिया में 25.90 फीसदी वोटिंग हुई है। बांका में 18.75 फीसदी वोटिंग हुई है। भागलपुर में 19.27 फीसदी वोटिंग हुई है।
पूरे बिहार में कितना मतदान हुआ (Bihar Voting Precentage)
पूरे बिहार में सुबह 11 बजे तक 21.68 फीसदी मतदान हुआ है। यानी कहें तो 5 सीटों पर औसत 21.68 फीसदी मतदान हुआ है।
मतदान पर्ची नहीं मिलने की वजह से भी सुस्त हुई वोटिंग
Bihar Voting: मतदान के लिए आवश्यक मतदान पर्ची भी वोटरों के घरों तक नहीं पहुंचा। यह भी मतदान में सुस्ती की एक वजह बन रही है। भागलपुर के कृषि केंद्र सुबह-सुबह मतदान को पहुंचे राजेश, ललित आदि ने बताया कि इस बार बीएलओ ने मतदाता पर्ची घर नहीं पहुंचाया। यहां के शिवभवन कंपाउंड के भी कई लोगों की यही शिकायत रही। कई वोटरों ने बताया कि एक केंद्र पर दो-चार-छह बूथ तक होते हैं। उन्हें मतदान केंद्र तो याद है पर बूथ संख्या याद रखने की जरूरत नहीं पड़ी।
पहले विभिन्न पार्टियों खासकर भाजपा और एनडीए से जुड़ी पार्टियों की ओर से भी मतदान पर्ची आ जाती थी और केंद्र के बाहर ही उम्मीदवारों के एजेंट मदतान पर्ची देखकर बूथ संख्या बता देते थे। लेकिन, इस बार भी पिछले विधानसभा चुनाव की तरह उम्मीदवार या पार्टी की ओर मतदान पर्ची नहीं आई।
बारात आने से पहले वोटिंग करने पहुंची स्वाति
Bihar Voting: शादी से पहले मतदान करने पहुंचीं भागलपुर की ओलापुर निवासी स्वाति कुमारी ने कहा कि शादी से पहले मतदान करने आई हूं क्योंकि यहां पर अब यह मेरा आखिरी मतदान होगा, क्योंकि शादी के बाद बूथ बदल जाएगा मेरा। इसलिए मतदान कर ससुराल जा रही हूं।
हम लड़की 60 किलोमीटर भागलपुर जाकर पढ़ाई की। पीरपैंती में डिग्री कॉलेज खोलने की जरूरत है। हल्दी के रश्म के बाद घर से नही निकला जाता हैं। लेकिन लोकतंत्र के महापर्व में सामाजिक परिपाटि को छोड़कर मतदान करने निकले हैं।
किशनगंज में घर से 20 किलोमीटर दूर पहुंच की मतदान
Kishanganj Voting: किशनगंज नगर क्षेत्र के इकबाल कालोनी निवासी एक युवती का मतदान केन्द्र उनके घर से 20 किलोमीटर दूर तालुका मोतिहारा पंचायत के छगलिया गांव में पड़ा, जबकि उनके घर के सभी सदस्यों का का मतदान केन्द्र किशनगंज नगर में ही है। युवती का यह पहला मतदान था। उसने 20 किलोमीटर दूर जाकर भी मतदान किया एवं मतदान करने के बाद काफी उत्साहित दिखी।
बांका में 9 बजे तक मतदान प्रतिशत का अपडेट
टोटल 10.65 फीसद
अमरपुर:- 9.61%
बांका:- 14.13%
बेलहर:- 12.86%
धोरैया :- 13.26%
कटोरिया: - 9.92%
सुल्तानगंज:- 5%
कहलगांव में बहुत कम वोटिंग
एसएसवी कॉलेज कहलगांव में मतदाताओं की तादाद एकदम कम है अब तक सिर्फ 7 प्रतिशत मत पड़े हैं। स्थानियों ने बताया कि धूप के कारण लोग नहीं निकल रहे हैं।
जहां सबसे ज्यादा मुसलमान,वहां सबसे कम मतदान
Kishanganj Voting Precentage: बिहार में सीमांचल और पूर्वी बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में शुक्रवार सुबह से वोटिंग हो रही है। सर्वाधिक 68 प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं वाली सीट किशनगंज में मतदान की रफ्तार बहुत सुस्त है। यहां पहले दो घंटे में किशनगंज में महज 8.32 प्रतिशत वोटिंग हुई है, इसके मुकाबले बांका में करीब 11 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जिन पांच सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें बांका में सबसे कम मुसलमान मतदाता हैं। यहां महज 12 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं।
कटिहार में तेजी से हो रहा मतदान
किशनगंज से उलट 45 प्रतिशत मुसलमान वोटरों वाले कटिहार में मतदान सबसे तेज गति से हो रहा है। यहां पहले दो घंटे में करीब 12.1 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां रिवर्स पोलराइजेशन का ट्रेंड रहा है। इसी ट्रेंड के तहत जदयू के दुलाल चंद गोस्वामी कांग्रेस के तारिक अनवर को हराने में कामयाब हुए थे।
मतदान के मामले में बिहार के 2 लोकसभा क्षेत्र सबसे आगे
Bihar Voting Precentage: मतदान के मामले में सुबह 9 बजे तक कटिहार और बांका सबसे आगे चल रहा है। कटिहार में 12.01 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं बांका में 10.65 फीसदी मतदान हुआ है।
बिहार में 9 बजे तक 5 सीटों पर कितना मतदान हुआ
Bihar Voting Precentage: बिहार की 5 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक कटिहार में 12.01 फीसदी मतदान हुआ है तो किशनगंज में 8.32 फीसदी वोटिंग हुई है। पूर्णिया में 9.36 फीसदी वोटिंग हुई है। बांका में 10.65 फीसदी वोटिंग हुई है। भागलपुर में 8.92 फीसदी वोटिंग हुई है।
पूरे बिहार में 9 बजे तक कितना मतदान हुआ
पूरे बिहार में सुबह 9 बजे तक 9.84 फीसदी मतदान हुआ है। आज मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।
बांका के जयपुर में वोटरों की भीड़
बांका के जयपुर में वोटरों की भीड़ जुटने लगी है। मतदाता की भीड़ को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ सकती है।
भागलपुर में घुड़सवार दल निगरानी कर रहे
भागलपुर के दियारा इलाके में घुड़सवार दल निगरानी कर रहे हैं। इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था पहली बार देखने को मिल रही है।
बांका विधायक रामनारायण ने किया मतदान
बांका में मतदान के बाद बांका विधायक रामनारायण ने स्याही का निशान दिखाया।
बांका शहर के आरएम के मतदान कर निकलती महिलाएं
बांका शहर के आरएम से महिलाएं मतदान कर बाहर निकल रही हैं। महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
बांका में मतदान केंद्रों पर पेयजल एवं ग्लूकोज की व्यवस्था
Banka Voting : बांका के बैसी प्रखंड के 140 मतदान केन्द्रों पर पेयजल एवं धूप से बचाव के लिए शेड लगाया गया है। ग्लूकोज की भी व्यवस्था की गई है।
बांका के धोरैया में मतदान शुरू
बांका में बूथ संख्या 185 में वोट डालने के लिए लोगों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है।
बांका के 1903 मतदान केंद्रों पर शुरू हुई वोटिंग
बांका संसदीय क्षेत्र में 1903 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरु हो गया है। संसदीय क्षेत्र के पांच बांका, अमरपुर, धोरैया, कटोरिया, बेलहर एवं भागलपुर जिले के सुल्तानगंज विधान सभा क्षेत्र के 18 लाख से अधिक मतदाता, चुनाव मैदान में खड़े 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। यहां मैदान में जदयू के गिरिधारी यादव व राजद के जयप्रकाश नारायण यादव के बीच होना है। यहां नक्सल प्रभावित कटोरिया और बेलहर विधानसभा के कुछ मतदान केंद्र पर सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे, जबकि अन्य विधानसभा के मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे। डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि बूथ से 100 मीटर की दूरी में पांच या उससे अधिक लोगों के जमा होने पर रोक है। इसमें कटोरिया के 172 व बेलहर के 191 बूथों पर शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।
बिहार में दूसरे चरण का मतदान शुरू
बिहार में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। गर्मी को देखते हुए चुनाव आयोग ने सुबह 7 बजे से ही वोटिंग का फैसला लिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।
बांका के कटोरिया में सुबह से ही भीड़
Banka Voting Live: बांका के कटोरिया विधानसभा के जयपुर में सुबह से ही भीड़ लगने लगी है।
कटिहार में सुबह 6 बजे से ही लग रही कतार
Katihar Voting: कटिहार में सुबह 6:30 बजे से ही लोग मतदान केंद्रों पर कतार में लगने लगे।
इंटरनेट मीडिया पर रहेगी नजर
मतदान के दौरान पुलिस मुख्यालय के स्तर से इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके लिए तीन पालियों में पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा जिला स्तर पर भी सोशल मीडिया यूनिट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित खबरों, फेसबुक-एक्स पोस्ट और यूट्यूब के वीडियो आदि पर नजर रखेगा। किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक खबर को अविलंब हटाते हुए संबंधित पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
सभी जिले सीमावर्ती, सीमाएं सील
दूसरे चरण की सभी पांच सीटें सीमावर्ती हैं। यह इलाके झारखंड और पश्चिम बंगाल के साथ नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से भी जुड़ते हैं। ऐसे में किशनगंज से लगी नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ कटिहार, भागलपुर और बांका से लगने वाली बंगाल और झारखंड की सीमाएं भी सील रहेंगी। नेपाल की सीमा पर अतिरिक्त चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं। नेपाली सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त गश्ती की जा रही है।
ड्रोन से भी निगरानी
Bihar Voting Live Updates : दूसरे चरण के मतदान में केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और जिला पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों, सुदूर जंगली इलाकों, दियारा आदि क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ता और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। इसी तरह नदी वाले इलाकों में नाव से भी पुलिस गश्ती करेगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी बूथों पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। दूसरे चरण में करीब 55 से 60 हजार सुरक्षा बल, पुलिसकर्मी, गृहरक्षकों और पदाधिकारी लगाए गए हैं। मतदान में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वालों से सख्ती से निबटने के निर्देश दिए गए हैं। मतदान समाप्ति के बाद भी दो कंपनी अर्धसैनिक बलों को हर जिले में मतगणना तक रोके रखे जाने का निर्णय लिया गया है।
जान से मारने की साजिश रची जा रही : पप्पू
कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में पप्पू यादव के काफिले की जांच किए जाने के बाद समर्थकों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की। पप्पू यादव ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदर एसडीओ की पोस्टिंग उनके खिलाफ ही की गई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे जान से मारने की साजिश भी रची जा रही है। इसके बाद ही पप्पू यादव सड़क पर ही धरना पर बैठ गए थे।
पप्पू के काफिले में शामिल वाहन से 50 हजार रुपये बरामद
पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र स्थित दिघरी चौक के समीप पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के वाहन को पुलिस ने गुरुवार को जांच के लिए रोका था। जांच के क्रम में पाया गया कि काफिले में शामिल दो वाहनों की अनुमति बुधवार तक के लिए ही थी। वाहन की जांच में 50 हजार रुपये नगद व प्रचार सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है।
त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम
Bihar Phase 2 Voting Live : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की पांच सीटों पर शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है। मतदान केंद्रों के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है।
पप्पू यादव धरने पर बैठे
कटिहार में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सदर डीएसपी अभिजीत सिंह पर साजिश कर हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वह कोढ़ा विधानसभा के दिघरी गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनको रोका गया। प्रशासन ने उनके साथ गलत व्यवहार भी किया। इधर, कटिहार पुलिस प्रशासन का कहना है कि पप्पू यादव आचार संहिता का पालन नहीं करते हुए चुनाव प्रचार कर रहे थे। हालांकि, पप्पू यादव ने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ मिलने पहुंचे थे। प्रशासन के गलत बर्ताव के कारण वह दिघरी चौक की सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वह बीच सड़क पर समर्थकों के साथ बैठे हैं। जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
Bihar Voting Live: दूसरे चरण में 93 लाख से अधिक मतदाता
Bihar Election: दूसरे चरण में कुल 93 लाख 96 हजार 298 मतदाता हैं। इसमें 48 लाख 81 हजार 437 पुरुष मतदाता, जबकि 45 लाख 14 हजार 555 महिला मतदाता एवं 306 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इस चरण में 2379 मतदाताओं की उम्र 100 वर्ष या उससे अधिक है।
पढ़ें किस सीट पर किस पार्टी के प्रत्याशी
Bihar Second Phase Voting:: इस चरण में सभी लोकसभा क्षेत्रों में राजग की ओर से जदयू के पांच प्रत्याशी हैं, जबकि आइएनडीआइए में कांग्रेस के तीन एवं राजद के दो लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी हैं। बसपा ने चार लोकसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी को उतारा है। वहीं, इस चरण में कुल 16 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं।
सबसे अधिक 12-12 प्रत्याशी किशनगंज एवं भागलपुर में
सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी किशनगंज एवं भागलपुर में हैं। जबकि सबसे कम सात प्रत्याशी पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में हैं। बांका में 10 एवं कटिहार में 9 उम्मीदवार हैं।
बिहार की 5 लोकसभा सीट पर 50 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
Bihar Phase 2 Voting: बिहार की 5 लोकसभा सीट पर कुल 50 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। इसमें 47 पुरुष एवं तीन महिला प्रत्याशी सम्मिलित हैं। सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी किशनगंज एवं भागलपुर में हैं। जबकि सबसे कम सात प्रत्याशी पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में हैं। बांका में 10 एवं कटिहार में नौ उम्मीदवार हैं।