Bihar Voting Live 7th Phase : बिहार की आठ सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, आखिरी चरण में 50.56 प्रतिशत हुई वोटिंग
Bihar Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में बिहार के पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, काराकाट और सासाराम सीट पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। इसके साथ ही पवन सिंह समेत दो केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।
Bihar Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और आईएनडीआईए से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अंशुल अविजित मैदान में हैं। पाटलिपुत्र से राजद की मीसा भारती और भाजपा से रामकृपाल यादव मैदान में हैं। नालंदा से महागठबंधन की तरफ से माले ने पटना के पालीगंज से विधायक संदीप सौरभ को कैंडिडेट बनाया गया है। जहानाबाद से राजद के सुरेन्द्र यादव और जदयू से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी मैदान में हैं।आरा से भाजपा से आरके सिंह और माले से सुदामा प्रसाद मैदान में हैं। बक्सर से राजद ने सुधाकर सिंह और भाजपा ने मिथिलेश तिवारी को उतारा है। काराकाट में पवन सिंह और आरएलएम से उपेन्द्र कुशवाहा व माले ने राजाराम सिंह को उतारा है। सासाराम में भाजपा ने शिवेश राम पर भरोसा जताया है।
Bihar Voting Phase 7 : पाटलिपुत्रा और काराकाट में अधिक मतदान हुआ
लोकसभा चुनाव में सातवें चरण की आठ सीटों के साथ ही सभी 40 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। अंतिम यानी सातवें चरण में कुल 50.56 प्रतिशत शाम छह बजे तक मतदान हुआ। सातवें चरण में 2019 लोकसभा की तुलना में 0.68 प्रतिशत कम हुआ है। सातवें चरण में पाटलिपुत्रा लोकसभा एवं काराकाट लोकसभा क्षेत्रों में 2019 की तुलना में अधिक मतदान हुआ है।
Bihar Voting Live 7th Phase : औरंगाबाद में पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत
औरंगाबाद के रिसियप थाना क्षेत्र के करेया गांव में मतदान के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिडंत हो गई। तीन पुलिसकर्मी और एक ग्रामीण घायल हुए हैं। पुलिस वाहन को ग्रामीणों ने किया क्षतिग्रस्त।
Bihar 7th Phase Voting Live : बिहार में शाम 5 बजे तक 48.86 प्रतिशत हुई वोटिंग
बिहार में शाम 5 बजे तक 48.86 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में पांच बजे तक 54.75 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, बक्सर में 52.29 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Bihar Voting Live Phase 7 : महिलाओं के बीच वोटिंग को लेकर दिखा उत्साह
काराकाट लोकसभा चुनाव में वोट देने के लिए युवतियों और महिलाओं में जो खुशी और उत्साह दिखा वह लोकतंत्र की खुशबू को बढ़ाता है। नबीनगर विधानसभा के बैरवां लोकनाथ गांव स्थित मतदान केंद्र पर वोट देने जा रही करीब आठ महिलाओं ने कहा कि घर में खाना नहीं बनाए हैं। पहले वोट देंगे तब जाकर खाना बनाएंगे।
Bihar 7th Phase Polling Live : धनेज मतदान केंद्र पर वृद्धा की मौत
सासाराम लोकसभा क्षेत्र के करगहर प्रखंड के मध्य विद्यालय धनेज मतदान केंद्र संख्या 304 पर मतदान देने गई एक वृद्धा की मौत हो गई गई। मृतक की पहचान धनेज गांव निवासी रोगी सेठ की 65 वर्षीया पत्नी मुनेश्वरी देवी के रूप की गई है। स्वजन के अनुसार, वे वोट डालने मतदान केंद्र के कमरा गई और मतदान देने के बाद वह कमरा से बाहर परिसर में निकलीं तभी बेहोश होकर गिर पड़ी।
Bihar Voting Live 7th Phase : बादल छाए रहने से थोड़ी राहत मिली
अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव के लिए पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी है। जिला नियंत्रण कक्ष से प्रक्षकों समेत डीएम और अन्य अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।
बादल छाए रहने से थोड़ी राहत मिली, लेकिन उमस के कारण लोग परेशान हैं। कुछ मतदान केंद्रों पर शेड नहीं रहने के कारण मतदाताओं को धूप और बादलों की लुकाछिपी में ही कतारबद्ध होना पड़ा।
Bihar 7th Phase Poling Live : बिहार में दोपहर 3 बजे तक 42.95 प्रतिशत मतदान
बिहार में दोपहर 3 बजे तक 42.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। नालंदा में दोपहर 3:00 बजे तक 38.49 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बक्सर लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में तीन बजे तक मतदान प्रतिशत 45.09 रहा।
Bihar Voting Live 7th Phase : आरा के उदवंतनगर में बूथ सं 21 पर चार घंटे तक मतदान बाधित रहा
आरा के उदवंतनगर में बूथ सं 21, बीबीगंज पर चार घंटे तक मतदान बाधित रहा। 11.30 बजे के बाद सीओ के समझाने पर मतदान कार्य शुरू हुआ। ग्रामीण अंडरपास की मांग को लेकर डटे थे। गत दिनों प्रभावित देवी की मौत सड़क हादसे में हुई थी। उसके बाद से ग्रामीणों ने वोट नहीं करने का निर्णय लिया था। दिन में 1 बजे तक इस बूथ पर मात्र 12 प्रतिशत मतदान हुआ।
Bihar 7th Phase Voting Live : बक्सर में बूथ पर तैनात महिला SI की तबीयत बिगड़ी
बक्सर के एमपी हाई स्कूल बूथ पर तैनात महिला एसआई की तबियत बिगड़ गई। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bihar Voting Live 7th Phase : काराकाट में DIG ने पत्नी संग वोट
काराकाट लोकसभा क्षेत्र में डेहरी औधोगिक क्षेत्र मतदान केंद्र पर पत्नी के साथ वोट देने पहुंचे शाहाबाद डीआइजी नवीन चन्द्र झा।
Bihar 7th Phase Live Poling : बिहार में दोपहर 1 बजे तक हुआ इतना मतदान
बिहार में दोपहर 1 बजे तक 35.65 प्रतिशत मतदान हुआ है। एक बजे तक जहानाबाद लोकसभा का मतदान प्रतिशत 36.66 रहा। बक्सर में 1 बजे तक 37.79 प्रतिशत मतदान हुआ।
Bihar 7th Phase Election Live : आरा के तरारी विधानसभा क्षेत्र में मतदान पदाधिकारी की तबीयत बिगड़ी
आरा के तरारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ नम्बर 8 पर द्वितीय मतदान पदाधिकारी की तबीयत बिगड़ी। बदले गए
Bihar 7th Phase Poling Live : तेजप्रताप और तेजस्वी यादव ने डाला वोट
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके भाई तेजप्रताप यादव ने बिहार के पटना में एक मतदान केंद्र पर वोट डाल दिया है।
Bihar 7th Phase Poling Live : जहानाबाद में बुजुर्ग मतदाताओं ने डाला वोट
जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अरवल जिले के किंजर में मतदान के लिए पहुंची 101 वर्षीय पानपति देवी। वोटिंग के प्रति यहां काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
Bihar Voting Live 7th Phase : बिहार में सुबह 11 बजे तक 24.25 प्रतिशत मतदान
जहानाबाद लोकसभा में 11:00 बजे तक 27.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। नालंदा में 11:00 बजे तक 24.30 फीसद मतदान हुआ है। वहीं, बक्सर में 11 बजे तक 25.87 प्रतीशत मतदान हुआ है।
Bihar 7th Phase Poling : बुजुर्ग दादी पार्वती देवी को गोद में उठाकर वोट दिलाने पहुंचा पौत्र
आरा भोजपुर जिले के उदवंतनगर के बुथ सं 77 पर बुजुर्ग दादी पार्वती देवी को गोद में उठाकर वोट दिलाने पहुंचा पौत्र आशुतोष कुमार।
Bihar Poling Live 7th Phase : घोसी विधानसभा में मतदाताओं ने डाला वोट
घोसी विधानसभा क्षेत्र के किसान भवन मतदान केंद्र संख्या 167 पर वोटरों ने डाला वोट।
Bihar Voting Live 7th Phase : आखिरी चरण के 8 सीटों पर मतदान जारी, वोटरों के बीच दिखा उत्साह
भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड में बूथ संख्या 49 पर प्राथमिक विद्यालय रसौली में मतदाताओं ने डाला वोट।
Bihar Voting Live 7th Phase : राज्यपाल ने किया मतदान
पटना में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सुबह 7: 55 बजे राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, राजभवन परिसर स्थित मतदान केन्द्र पर अपना मतदान किया।
Bihar Voting Live 7th Phase : जीतन राम मांझी ने बेटे के साथ जहानाबाद में डाला वोट
गया लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन ने जहानाबाद के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
Bihar 7th Phase Poling live : लालू परिवार ने डाला वोट
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी और सारण लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने अपना वोट डाल दिया है।
#WATCH | Bihar: RJD chief Lalu Prasad Yadav, Rabri Devi and their daughter & party candidate from Saran Lok Sabha seat Rohini Acharya leave from a polling booth in Patna after casting their vote. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/LTmGnXM4BH
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Bihar Voting 7th Phase Live : बिहार में सुबह 9 बजे तक 10.58 प्रतिशत मतदान
बिहार में सुबह 9 बजे तक 10.58 प्रतिशत मतदान हुआ है। जहानाबाद में नौ बजे तक वोट प्रतिशत- 11.58 रहा। अरवल में वोट प्रतिशत-12.3 रहा।
Bihar Voting Live Seventh Phase : काराकाट में वोट का बहिष्कार
काराकाट लोकसभा क्षेत्र के औरंगाबाद जिले में बारुण के घोरहा मध्य विद्यालय बूथ नम्बर 108 पर वोट बहिष्कार किया गया। पुल और बिजली की मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने यह फैसला किया। मौके पर बीडीओ पन्ना लाल पहुंचे कर लोगों को मतदान करने के लिए आग्रह कर रहे हैं। वहीं गोह विधानसभा क्षेत्र के शेखपुरा बूथ संख्या 227 और 228 एवं धेजना 230 बूथ पर भी ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया। ग्रामीणों के वोट नहीं देने की सूचना पर वरीय अधिकारी गांव पहुंच रहे हैं।
Bihar 7th Phase Voting Live : आरा में EVM खराब, 1 घंटा मतदान बाधित
आरा सदर बलबतरा मोहल्ला बूथ संख्या 87 पर ईवीएम खराब। सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई सूचना 1 घंटे मतदान बाधित।
Bihar 7th Phase Election Live : सीएम के बड़े भाई ने डाला वोट
बख्तियारपुर बूथ संख्या 236 पर सीएम नीतीश कुमार के बड़े भाई सतीश कुमार और भाभी गीता देवी ने डाला वोट।
Bihar News 7th Phase Election : जहानाबाद में ऐसा है नजारा
जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अरवल विधानसभा अंतर्गत बंसी प्रखंड में मतदान केंद्र पर जुटी मतदाताओं के भीड़।
Bihar 7th Phase Live Voting : पटना में वोटिंग के बाद मतदाता ने ली सेल्फी
वोटिंग के लिए मतदाता बूथों पर जुटने लगे हैं। पटना के डीएनएस क्षेत्रीय संस्थान में बूथ संख्या 26 पर मतदान के बाद बुजुर्ग दंपति ने ऐसे ली सेल्फी।
Bihar Seventh Phase Live Voting : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वोट डालने बख्तियारपुर जाएंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को वोट डालने बख्तियारपुर जाएंगे। मुख्यमंत्री का घर बख्तियारपुर बाजार में है। यहीं बगल में उनका बूथ है। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार सुबह दस बजे वह सड़क मार्ग से बख्तियारपुर के लिए निकलेंगे और मतदान कर वापस पटना लौट आएंगे।
Bihar News Seventh Phase Voting Live : आखिरी चरण में एक लाख बलों की सुरक्षा में मतदान
पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, जहानाबाद, आरा, बक्सर, काराकाट और सासाराम में करीब एक लाख सुरक्षा एवं पुलिस बलों की निगरानी में मतदान हो रहा है। इनमें केंद्रीय सुरक्षा बल, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल के साथ होमगार्ड के जवान शामिल हैं। इसके अलावा आसपास के जिलों से भी रिजर्व बल लगाए गए हैं। सिर्फ पटना में ही 20-22 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
Bihar Seventh Phase Voting Live : बक्सर में मतदान के लिए बूथ पर पहुंचे लोग
बक्सर के जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 32 पर मतदाताओं की कतार लग चुकी है। वोटिंग को लेकर काफी उत्सा देखा जा रहा है।
इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट से भी कर पाएंगे मतदान
आधार कार्ड - पैन कार्ड - दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड - ड्राइविंग लाइसेंस - मनरेगा जाॅब कार्ड - पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित) - पासपोर्ट - पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी) - फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/ सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी) - सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड - स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी)
जिनके पास वोटर आइडी कार्ड नहीं है वे भी कर सकेंगे मतदान
मतदाता के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो युक्त वोटर आइ कार्ड की आवश्यकता होगी। लोकसभा चुनाव में वोट कार्ड न होने की स्थिति में भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वोटर आइडी से इतर चुनाव आयोग द्वारा फोटोयुक्त 12 अन्य दस्तावेजों को पहचान पत्रों की सूची जारी की गई है। जिस मतदाता के पास फोटो मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वे चुनाव आयोग द्वारा इन पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
परिवार के साथ मतदान करने वाली महिलाओं को मिलेगा प्रशस्ति पत्र
सासाराम। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग अब हर हथकंडा अपना रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के बाद अब चुनाव के दिन मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देने का एक नया निर्णय लिया गया है। इसके तहत प्रत्येक बूथ पर दो तरह के प्रशस्ति पत्र दिए जाने की योजना बनाई गई है।
Bihar Voting Seventh Phase Live : उमस भरी गर्मी व लू के बीच अंतिम चरण का मतदान
मतदान के दिन लोगों को उमस भरी गर्मी व कुछ भागों में उष्ण लहर के प्रभाव को झेलना पड़ेगा। उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
Voting In Bihar Seventh Phase : राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ पौने आठ बजे करेंगे मतदान
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर शनिवार को सुबह पौने आठ बजे अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। वे राजभवन परिसर में स्थापित राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए बूथ पर मतदान करेंगे। यह जानकारी राजभवन सचिवालय के आधिकारिक सूत्रों ने दी।