Bihar Politics: जेडीयू से कौन-कौन बनेगा केंद्रीय मंत्री? इन 6 नामों की चर्चा जोरों पर; 3 का ही होगा सेलेक्शन
Bihar News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के पहले बिहार की सियासत तेज हो गई है। बिहार में इस बात की चर्चा हो रही है कि जेडीयू कोटे से कौन-कौन मंत्री बनेगा। जेडीयू से 6 नामों की चर्चा जोरों पर है जिनमें 3 का ही सेलेक्शन है। इनमें कुछ चौंकाने वाले नाम भी हैं। वहीं लोजपा और हम से एक-एक मंत्री बनने की संभावना है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में बिहार से भाजपा को छोड़ एनडीए के घटक दल जदयू, लोजपा और हम से किस-किस नेता को जगह मिलेगी, उसकी चर्चा तेज हो गई है। ऐसी चर्चा है कि जदयू से तीन, लोजपा से एक और हम से एक को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।
जदयू कोटे से इनकी है मंत्री बनने की चर्चा
ऐसी चर्चा है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के जदयू से तीन मंत्री होंगे। जो नाम चर्चा में हैं उनमें मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राज्यसभा सदस्य संजय झा, राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर, सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार और नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार शामिल हैं।
जदयू के जो तीन नाम केंद्र में मंत्री बनने को लेकर चर्चा में हैं उनमें तीनों सवर्ण हैं। ऐसे में दो लोग सवर्ण कोटे से मंत्री बन जाएं तो यह बड़ी बात होगी। जिस अति पिछड़े के नाम की चर्चा हो रही वह राज्यसभा से हैं। पिछड़ा वर्ग से दो सांसदों के नाम चल रहे।
चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की भी हो रही बात
बिहार से लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान व हम के संरक्षक जीतन राम मांझी के मंत्री बनने की बात भी खूब चल रही। चिराग के पास पांच सांसद हैं। ऐसे में उनका दावा बन रहा।
यह भी पढ़ें
Ramkripal Yadav: रामकृपाल यादव का खेल किसने किया खराब? राज से हट गया पर्दा; सियासी हलचल हुई तेजPappu Yadav: नायक के अंदाज में पप्पू यादव ने लिया एक्शन, पूरे पूर्णिया में हो रही तारीफ; तुरंत दे दिया ये ऑर्डर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।