Move to Jagran APP

नीतीश कुमार को 'ललकारेंगे' महागठबंधन के ये दिग्गज नेता, 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होगी महारैली

महारैली के एलान के पहले राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में तमाम विपक्षी दलों ने संयुक्त बैठक की और महारैली के प्रारूप पर विचार किया। जिसमें महारैली के लिए तीन मार्च की तिथि निर्धारित की गई। बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए गांधी मैदान में महारैली आयोजित करने का निर्णय हुआ है।

By Sunil Raj Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 21 Feb 2024 08:22 PM (IST)
Hero Image
नीतीश कुमार को 'ललकारेंगे' महागठबंधन के ये दिग्गज नेता, 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होगी महारैली
राज्य ब्यूरो, पटना। पटना के गांधी मैदान से विपक्ष लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ एकजुटता का बड़ा संदेश देगा। तीन मार्च को विपक्ष गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली करेगा। रैली के मंच पर राहुल गांधी, लालू यादव, सीताराम येचूरी, डी. राजा, तेजस्वी और दीपांकर भट्टाचार्य जैसे बड़े नेता एक साथ दखेंगे। बुधवार को पटना में महागठबंधन के नेताओं ने संयुक्त रूप से जन विश्वास महारैली का एलान किया।

महारैली के एलान के पहले राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में तमाम विपक्षी दलों ने संयुक्त बैठक की और महारैली के प्रारूप पर विचार किया। जिसमें महारैली के लिए तीन मार्च की तिथि निर्धारित की गई। बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए गांधी मैदान में महारैली आयोजित करने का निर्णय हुआ है।

रैली के मंच से 17 महीने बनाम 17 वर्ष के कार्यों के साथ बिहार में हुई जाति आधारित गणना, आारक्षण की सीमा बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने और युवाओं को रोजगार देने की बात पुरजोर तरीके से जनता के बीच रखी जाएगी।

'जनता को यह बातें जानने का अधिकार है'

नेताओं ने कहा कि बिहार में विकास, नौकरी, रोजगार, आरक्षण व्यवस्था में बढ़ोतरी तथा जातीय गणना के बाद से हीं कहीं न कहीं साजिश शुरू हुई और जिन लोगों ने सत्ता प्राप्ति के लिए लोभ की राजनीति को बढ़ावा दिया उन्हीं लोगों ने इस तरह का माहौल बनाया और कहीं न कहीं बिहार में महागठबंधन सरकार को हटाने में अपनी भूमिका अदा की। जनता को यह बातें जानने का अधिकार है।

बैठक में यह रहे उपस्थित

कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह, कृपानाथ पाठक, भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य मीना तिवारी, केडी यादव, अभ्युदय, सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, जानकी पासवान, रामबाबू कुमार, सीपीआई (एम) के सर्वोदय शर्मा, अरूण कुमार, राजद के अब्दुलबारी सिद्दिकी, श्याम रजक, भोला यादव, वृषिण पटेल, रणविजय साहू, एजाज अहमद।

ये भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने NDA के सामने रख दी अपनी डिमांड, इतनी सीटों पर चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav ने लिया चंपारण के चावल का स्वाद, लंच में लुत्फ उठाकर खाया मटन और चिकन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।