Move to Jagran APP

BSEB: नौवीं कक्षा में एडमिशन लेने वाले ऐसे छात्रों का रद्द हो जाएगा रजिस्ट्रेशन, यहां पढ़ें BSEB पंजीयन की पूरी डिटेल

बिहार बोर्ड ने नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। नौवीं में दाखिला लेने के लिए छात्रा 14 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की न्यूनतम आयु 14 साल होनी चाहिए। 14 साल से कम उम्र के छात्रों का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। बोर्ड के विद्यार्थी इस बार वोकेशनल कोर्स की भी पढ़ाई कर सकेंगे।

By Ravi Kumar(Patna) Edited By: Mohit Tripathi Published: Mon, 01 Jul 2024 01:08 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2024 01:08 PM (IST)
नौवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों की पंजीयन प्रक्रिया शुरू। (सांकेतिक फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने नौवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों की पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले नौवीं के विद्यार्थी 14 जुलाई तक पंजीयन करा सकते हैं।

पंजीयन से पहले विद्यालय को निर्धारित शुल्क 11 जुलाई तक जमा करना होगा। जिन विद्यार्थियों का शुल्क जमा होगा, उन्हीं का ऑनलाइन पंजीयन 14 जुलाई तक होगा।

परीक्षा समिति ने कहा कि पंजीयन फॉर्म में अंकित विवरणी के अनुसार ही विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा। इसलिए यह जरूरी है कि पंजीयन फॉर्म भरने में सतर्कता बरती जाए, ताकि बाद में इसमें कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता न पड़े।

आधार कार्ड नहीं है तो क्या करें?

कॉलम-16 में अभ्यर्थी का आधार नंबर अंकित किया जाएगा। यदि अभ्यर्थी का आधार कार्ड नहीं है तो, इसकी घोषणा कॉलम-17 में अनिवार्य रूप से करनी होगी।

ऐसे छात्रों का रद्द हो जाएगा आवेदन

पंजीयन कराने वाले विद्यार्थियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम उम्र के विद्यार्थी का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

एक मार्च 2012 के बाद की जन्म तिथि के अभ्यर्थी वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए पंजीकृत नहीं किए जाएंगे। नियमित कोटि के विद्यार्थियों के लिए पंजीयन शुल्क 350 रुपये व स्वतंत्र कोटि के लिए 480 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

ऑनलाइन डाटा एंट्री शुल्क

ऑनलाइन डाटा एंट्री शुल्क 50 से 30 रुपये तक शिक्षण संस्थान द्वारा लिया जाएगा। जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाइन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।

ऑनलाइन पंजीयन भरने के दौरान अगर कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर फोन कर सकते हैं।

वोकेशनल कोर्स का भी कर सकते हैं चयन

बोर्ड के विद्यार्थी अब वोकेशनल कोर्स की भी पढ़ाई कर सकते हैं। विद्यार्थियों को पंजीयन के समय ही वोकेशनल कोर्स का चुनाव करना होगा।

मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थी सिक्यूरिटी, रिटेल, टूरिज्म, आटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकाम एवं आइटी-आइटीआइ ट्रेड को आठवें विषय के रूप में चुन सकते हैं। बोर्ड ने नौवीं से वोकेशनल कोर्स पढ़ने का अवसर दिया है।

यह भी पढ़ें: शिक्षक और सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में नया अपडेट! EOU के रडार पर ये एजेंसी, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षा विभाग का एक और फरमान, शिक्षकों को साल में 6 दिन करना होगा ये काम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.