Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'ये नई घटना है क्या?' SI की शहादत पर नीतीश के मंत्री का बेतुका सवाल; दे डाला शर्मनाक बयान

बिहार के जमुई में बालू माफिया ने मंगलवार को खूनी खेल खेला। जिसमें एक एसआई की मौत हो गई। इस मामले पर नीतीश सरकार चौतरफा घिर गई है। वहीं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शर्मनाक बयान दिया है। चंद्रशेखर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी होती हैं।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Tue, 14 Nov 2023 02:18 PM (IST)
Hero Image
बिहार के शिक्षा मंत्री का शर्मनाक बयान, SI की शहादत पर बोले- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं

डिजिटल डेस्क, पटना। Jamui SI Murder जिले में बालू माफिया का मनोबल बढ़ा हुआ है। आए दिन अवैध खनन के मामले सामने आते रहते हैं। मंगलवार की सुबह गरही थाना क्षेत्र के रोपावेल में बालू के अवैध खनन व परिवहन की सूचना पर कार्रवाई करने गई पुलिस वाहन को बालू लदे ट्रैक्टर ने रौंद दिया। इस घटना में एसआई प्रभात रंजन तथा एक जवान की मौत हो गई। वहीं, इस मामले पर अब बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का शर्मनाक बयान सामने आया है।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "ये नई घटना है क्या। ये घटना क्या पहली बार हुई है? इससे पहले कभी नहीं हुई? उत्तर प्रदेश में नहीं होता है? मध्य प्रदेश में नहीं होता है?"

'ऐसे अपराध नई बात नहीं हैं' 

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि अपराधी है तो ऐसी घटना होती रहेगी ना। समय-समय पर होती है और अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है। अपराधी ज्यादा देर नहीं बच पाते, 24 से 48 घंटे में अपराधी जेल में होते हैं। चंद्रशेखर ने फिर दोहराया कि ऐसे अपराध नई बात नहीं है।

बालू माफिया ने किया SI का कत्ल

बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बालू का अवैध खनन कर ट्रैक्टर से परिवहन किया जा रहा है। जिसके बाद एसआई प्रभात रंजन के नेतृत्व में पुलिस की टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। रोपावेल ग्रामीण सड़क पर बालू लदे ट्रैक्टर को देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक पुलिस वाहन को रौंदते हुए मौके से भाग निकला।

इस घटना में एसआई प्रभात रंजन और एक जवान जख्मी हो गए। जख्मी हालत में दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां रास्ते में ही एसआई प्रभात रंजन ने दम तोड़ दिया। जबकि कुछ देर बाद जवान की भी सांसें रुक गई। बलिदानी एसआई प्रभात रंजन 2018 बैच के पुलिस अधिकारी थे और वैशाली के रहने वाले थे।

ये भी पढे़ं- बिहार में बालू माफिया का आतंक, जमुई में बाइक सवार दारोगा व होमगार्ड जवान को रौंदा; एसआई की मौत

ये भी पढ़ें- Jamui News: हाथ-पैर बांध नाबालिग को खिलाया जहर, इलाज के दौरान मौत; एक गिरफ्तार