Bihar MLC Election: भाजपा उम्मीदवारों की सूची तैयार, मांझी को मिलेगा 'गिफ्ट'; अब सम्राट के हाथ में फाइनल लिस्ट
Bihar Politics भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की उपस्थिति में हुई बैठक में विधान परिषद में भाजपा कोटे की रिक्त हो रही सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद प्रदेश चुनाव समिति ने करीब दर्जन भर संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार की है।
राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई।
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की उपस्थिति में हुई बैठक में विधान परिषद में भाजपा कोटे की रिक्त हो रही सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई।
भाजपा का शीर्ष नेतृत्व करेगा अंतिम फैसला
बैठक के बाद प्रदेश चुनाव समिति ने करीब दर्जन भर संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार की है, जिसे केंद्रीय चुनाव समिति को भेजने पर निर्णय लिया गया।समिति ने अंतिम रूप नाम भेजने के लिए प्रदेश अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया है। अब शीर्ष नेतृत्व इस पर अंतिम निर्णय करेगा।
बिहार विधान परिषद के 11 सदस्यों में से भाजपा के तीन नेता मंगल पांडेय, शाहनवाज हुसैन एवं संजय पासवान का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
जीतन राम मांझी को मिलेगा 'तोहफा'
पार्टी के विधायकों की संख्या के अनुसार, भाजपा को चार सीटें मिलनी तय है, लेकिन गठबंधन के तहत भाजपा एक सीट हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को देने जा रही है। इसके संकेत सम्राट चौधरी दे चुके हैं।
बता दें कि हम कोटे से राज्य सरकार में मंत्री संतोष सुमन का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऐसे में भाजपा की ओर से तीन नेता ही विधान पार्षद बनेंगे। चर्चा के अनुसार, इस बार तीनों नए चेहरे भी हो सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।