Move to Jagran APP

Bihar Monsoon: 17 साल बाद समय से पहले आया मानसून, कई जिलों में हुई बारिश; पटना समेत 24 शहरों का गिरा तापमान

Bihar Monsoon Update राजधानी समेत प्रदेश में उमस भरी गर्मी व लू के प्रभाव को झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में 17 वर्षों बाद समय से एक दिन पहले मानसून पूर्णिया के रास्ते सोमवार को प्रवेश कर गया।

By prabhat ranjanEdited By: Prateek JainPublished: Tue, 13 Jun 2023 01:42 AM (IST)Updated: Tue, 13 Jun 2023 01:42 AM (IST)
Bihar Monsoon: 17 साल बाद समय से पहले आया मानसून, कई जिलों में हुई बारिश

जागरण संवाददाता, पटना: राजधानी समेत प्रदेश में उमस भरी गर्मी व लू के प्रभाव को झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में 17 वर्षों बाद समय से एक दिन पहले मानसून पूर्णिया के रास्ते सोमवार को प्रवेश कर गया।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 2006 में समय से पहले छह जून को मानसून ने प्रदेश में दस्तक दी थी। मानसून के दस्तक देते ही पटना समेत प्रदेश के 24 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

बीते 24 घंटों में पूर्णिया के डेंगराघाट में हुई सबसे ज्‍यादा बारिश

मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि प्रदेश में मानसून आगमन की मानक तिथि 13 जून निर्धारित है। ऐसे में इस बार मानसून समय से एक दिन पूर्व आ गया है।

इसका प्रभाव अररिया, पूर्णिया, किशनगंज व कटिहार में बना हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक वर्षा पूर्णिया के डेंगराघाट में 105.2 मिमी व पटना में 6.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून के उत्तरी रेखा मालदा व फारबिसगंज से होकर गुजर रही है। वहीं, एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी उत्तरप्रदेश व इसके आसपास बना हुआ है।

सोमवार को भोजपुर रहा प्रदेश का सबसे गर्म शहर

सोमवार को 43.6 डिग्री सेल्सियस के साथ भोजपुर प्रदेश का सबसे गर्म शहर दर्ज किया गया। पटना के अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री गिरावट के साथ 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना समेत प्रदेश के शेखपुरा, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, सिवान में लू एवं मोतिहारी में भीषण लू की स्थिति बनी रही।

अगले 24 घंटों के दौरान मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और भागलपुर जिले में वज्रपात के साथ मेघ गर्जन की चेतावनी है, जबकि प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास, शेखपुरा, गया व नवादा में लू का प्रभाव बना रहेगा।

उमस भरी गर्मी से लोग रहेंगे परेशान

प्रदेश में मानसून की सक्रियता बनने से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ेगी। साथ ही निचले स्तर पर पूर्वी तथा पश्चिमी हवा का समिश्रण होने के कारण अधिकतम तापमान 30-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।

ऐसे में अभी लोगों को उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी। वहीं, प्रदेश में वज्रपात, आंधी-तूफान बने रहने का भी पूर्वानुमान है।

मानसून के आपेक्षित प्रभाव की बात करें तो इस दौरान निचले स्तर पर जल जमाव, यातायात, बिजली सेवा बाधित होने के साथ नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना है। बिजली चमकने के दौरान किसान भाईयों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है। पेड़ के नीचे आश्रय न लें।

प्रदेश के इन जिलों में दर्ज की गई वर्षा

पटना में 6.1 मिमी, पूर्णिया के डेंगराघाट में 105.2 मिमी, कटिहार के बलरामपुर में 57.2 मिमी, अररिया के सिकटी में 56.4 मिमी, भागलपुर के सोनाहुला में 50.6 मिमी, कटिहार में 39.0 मिमी, अररिया के बरहगामा में 36.4 मिमी, किशनगंज के ठाकुरगंज में 34.4 मिमी, सुपौल के त्रिवेणीगंज में 34.4 मिमी, भागलपुर के सबौर में 33.6 मिमी, कटिहार के बरारी में 29.6 मिमी, किशनगंज के टेंढागाछ में 29.4 मिमी, नालंदा के सरमेरा में 26.8 मिमी, किशनगंज के चरघरिया में 26.0 मिमी, बांका के शंभूगंज में 25.8 मिमी एवं पूर्णिया में 25.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों के तापमान में गिरावट

पटना के अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री, शेखपुरा में 1.1 डिग्री, बांका में 3.4 डिग्री, सबौर में पांच डिग्री, नालंदा में 0.2 डिग्री, वैशाली में 0.3 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 0.8 डिग्री, दरभंगा में 3.4 डिग्री, सुपौल में 3.5 डिग्री, फारबिसगंज में 2.2 डिग्री, पूर्णिया में 5.1 डिग्री, कटिहार में 3.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान

पटना 41.8

गया 43.0

भागलपुर 37.3 

मुजफ्फरपुर 37.2

नवादा 42.0

औरंगाबाद 43.4

डेहरी 43.2

भोजपुर 43.6

दरभंगा 36.2

वैशाली 41.4

सबौर 36.0

जमुई 40.6

पूर्णिया 34.6

सुपौल 34.8 (अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.