Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Nagar Nikay Chunav: बिहार के 31 नगर निकायों में चुनाव की तैयारी तेज, मई में चढ़ सकता है सियासी पारा

बिहार में नगर निकायों की जनता सीधे महापौर और उप महापौर चुनेगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिन 31 नगर निकायों में मतदान कराया जाना है उसमें 24 नगर निकाय जिनके पदाधिकारियों का कार्यकाल काफी पहले समाप्त हो चुका है।

By Raman ShuklaEdited By: Yogesh SahuUpdated: Sat, 08 Apr 2023 08:56 PM (IST)
Hero Image
Bihar Nikay Chunav: बिहार के 31 नगर निकायों में चुनाव की तैयारी तेज, मई में चढ़ सकता है सियासी पारा

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के 31 नगर निकायों में राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारी तेज दी है। आयोग की वर्तमान तैयारियों के अनुसार मई में चुनाव कराने की संभावना है।

ऐसे में मतदाता के साथ महापौर, उप महापौर और वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों के लिए महज 10 दिन का समय शेष है।

आयोग की ओर से इन नगर निकायों की मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जा चुका है और दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि 18 अप्रैल निर्धारित कर दी गई है।

अहम यह है कि पहली बार इन नगर निकायों की जनता सीधे महापौर और उप महापौर चुनेगी।  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिन 31 नगर निकायों में मतदान कराया जाना है, उसमें 24 नगर निकाय जिनके पदाधिकारियों का कार्यकाल काफी पहले समाप्त हो चुका है।

शेष सात नगर निकाय वैसे हैं जिनके जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है। आयोग के अनुसार पटना जिला में नगर परिषद मनेर, बक्सर जिला में नगर परिषद डुमरांव व नगर पंचायत ईटाढ़ी, रोहतास जिला में नगर परिषद बिक्रमगंज (कार्यकाल जून 2023) में चुनाव होने हैं।

इसी तरह से औरंगाबाद जिला में नगर परिषद दाउद नगर (कार्यकाल जून 2023), वैशाली जिला में नगर परिषद महनार (कार्यकाल जून 2023), नालंदा जिला में नगर परिषद राजगीर व नगर परिषद ईसलामपुर, नवादा जिला में नगर परिषद हिसुआ, गोपालगंज जिला में नगर पंचायत हथुआ में चुनाव कराए जाने हैं।

इनके अलावा मुजफ्फरपुर जिला में नगर परिषद कांटी व नगर परिषद मोतीपुर, पूर्वी चंपारण जिला में नगर परिषद केसरिया (कार्यकाल जून 2023) व नगर परिषद ढ़ाका (कार्यकाल जून 2023), पश्चिमी चंपारण जिला में नगरपंचायत मच्छरगांवा (योगापट्टी), शिवहर जिला में नगर परिषद शिवहर, सीतामढ़ी जिला में नगर पंचायत सुरसंड (कार्यकाल जून 2023) में निकाय चुनाव होना है।

दरभंगा जिला में नगर परिषद जाले, नगर पंचायत घनश्यामपुर, नगर पंचायत बिरौल और नगर पंचायत कमतौल अहियारी, मधुबनी जिला में नगर निगम मधुबनी व नगर परिषद झंझारपुर, सहरसा जिला में नगर निगम सहरसा, किशनगंज जिला में नगर पंचायत पौआखाली, मुंगेर जिला में नगर परिषद हवेली खड़गपुर, नगर पंचायत संग्रामपुर और नगर पंचायत असरगंज, लखीसराय जिला में नगर परिषद बड़हिया, जमुई जिला में नगर परिषद झाझा और बांका जिला में नगर परिषद बांका (कार्यकाल जून 2023) को समाप्त हो रहा है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें