NDA Seat Sharing: तो यहां अटका है मामला... मांझी ने सीट बंटवारे पर दिया बड़ा अपडेट, एनडीए को ऐसे कैंडिडेटों की तलाश
Bihar Politics बिहार में एनडीए घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने इस संबंध में सबकुछ क्लियर कर दिया है। इसके साथ उन्होंने विरोधियों को दो टूक जवाब भी दिया है। मांझी ने इस बारे में भी स्पष्ट कर दिया है कि अभी तक एनडीए में सीट शेयरिंग क्यों नहीं हुई है।
डिजिटल डेस्क, पटना। Lok Sabha Elections लोकसभा चुनाव नजदीक है, लेकिन अभी तक एनडीए (NDA) और इंडी गठबंधन (INDIA) में सीट शेयरिंग की बात आगे नहीं बढ़ पाई है। हर रोज नई बात सामने आ रही है। इस वक्त एनडीए में सीट बंटवारे (NDA Seat Sharing) पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
बिहार के पूर्व सीएम और एनडीए के सहयोगी दल के नेता जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने सीट बंटवारे पर सबकुछ क्लियर कर दिया है।
मीडिया से बातचीत के दौरान मांझी ने कहा कि सीट बंटवारे में कोई देर नहीं हो रही है। पहली बैठक के बाद 195 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। अब दूसरी बैठक हो रही है, समय पर सारा काम हो जाएगा, इसमें कोई देरी नहीं हो रही है।
सीट बंटवारे की चिंता हमारी है- जीतन राम मांझी
मांझी ने कहा कि एनडीए को सभी सीटों पर लड़ना है और लक्ष्य 400 के आंकड़ों को पार करने का है। इसलिए, योग्य कैडिडेटों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे की चिंता हमारी है, दूसरे लोगों को इस मामले में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। वह अपना घर देखें।
वहीं, मांझी लालू यादव (Lalu Yadav) और राजद (RJD) पर भी बरसते नजर आये। उन्होंने कहा कि लालू यादव पर कब्जा करने का आरोप जो लगा है, वह सही है। बिहार सरकार के पांच-छह लाख एकड़ जमीन का उन्होंने बंटवारा किया है।
उन्होंने कहा कि जिन जमीनों का बंटवारा हुआ है, उसमें से 70 प्रतिशत हिस्सा जिसको बांटा है, उसपर उनका कब्जा नहीं है। वह रसीद कटा रहे हैं, दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। अगल-बगल के लोग उसपर कब्जा जमा रहे हैं। उसमें राजद के लोग ज्यादा हैं।
यह भी पढ़ें-Chirag Paswan: 'कई गठबंधन बने और टूटे, लेकिन...' बिना पत्ता खोले बहुत कुछ बोल गए चिराग पासवानBihar Jamin Registry: जमीन रजिस्ट्री को लेकर अब नई गाइडलाइन जारी, इस एफिडेविट के बिना नहीं होगी खरीद-बिक्री
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।