Move to Jagran APP

RS Bhatti: पदभार के तीसरे दिन ही एक्शन मोड में नए डीजीपी, बड़े अफसरों से लेकर सभी जिलों के थानेदार संग बैठक आज

Bihar DGP Marathon Meeting सोमवार को पद संभालने के बाद बिहार के नए डीजीपी एक्शन मोड में आ गए हैं। बुधवार को आरएस भट्टी पुलिस मुख्यालय में बैठे अधियारियों से लेकर सभी जिलों के थानेदार के साथ बैठक करेंगे।

By Kumar RajatEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Wed, 21 Dec 2022 08:34 AM (IST)
Hero Image
बिहार के नए डीजीपी आज करेंगे मैराथन बैठक, थानेदार भी जुड़ेंगे आनलाइन

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar New DGP RS Bhatti: बिहार के नए डीजीपी (Bihar New DGP) आरएस भट्टी (RS Bhatti) बुधवार को राज्य के पुलिस अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक करेंगे। डीजीपी एक बार में सभी जिलों के थानेदार से लेकर पुलिस मुख्यालय में बैठे एडीजी व डीजी स्तर के अधिकारियों से संवाद करेंगे। सभी जिलों के पुलिस कप्तान भी डीजीपी के साथ बैठक में शामिल होंगे। यह नए डीजीपी की राज्य भर के पुलिस अधिकारियों के साथ पहला औपचारिक संवाद होगा।

सूत्रों के अनुसार, बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी। नए डीजीपी के साथ होने वाली बैठक में सभी क्षेत्रीय आइजी-डीआइजी को पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है। इसके अलावा डीजी व एडीजी स्तर के अधिकारी भी पुलिस मुख्यालय में होने वाली बैठक में मौजूद रहेंगे। सबसे खास बात कि राज्य के एक हजार से अधिक थानों के प्रभारी भी डीजीपी की बैठक में आनलाइन जुड़ेंगे। इसके लिए थानेदारों को लिंक उपलब्ध करा दिया गया है। सभी जिला कप्तानों की ओर से थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे जहां रहें, वहीं से बैठक में जुड़ेंगे।

मुख्यालय में देर शाम तक घूमती रहीं फाइलें

डीजीपी आरएस भट्टी के पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को उनका पहला दिन रहा। मुख्यालय की गलियारों में इस बदलाव की आहट देखी जा सकती थी। अमूमन शाम छह बजे के बाद खाली-खाली लगने वाले मुख्यालय में देर शाम तक अफसर व कर्मचारी काम में व्यस्त दिखे। मुख्यालय के गलियारों में फाइलें इधर से उधर दौड़ती रहीं। बड़े पुलिस अधिकारी भी देर तक अपने-अपने कमरों में दिखे। डीजीपी कंट्रोल रूम में भी अफरा-तफरी जैसी िस्थति रही। दिनभर अलग-अलग फाइलें तैयार की जाती रहीं। अधिकारी बस इतना ही कहते रहे कि अभी बहुत काम है।

मीटिंग की तैयारी करते रहे जिला कप्तान

डीजीपी के साथ बुधवार को होने वाली बैठक को लेकर क्षेत्रीय आइजी, डीआइजी व जिला कप्तान भी दिनभर तैयारी में व्यस्त रहे। खासकर हाल के दिनों में जिले में हुए अपराध, हत्या, लूट आदि का डाटा अपडेट किया जाता रहा। शराब से जुड़ी कार्रवाई और बरामदगी से जुड़े आंकड़ों की फाइल भी तैयार की जाती रही।

गुरुद्वारे में टेका मत्था, मुख्य सचिव से की मुलाकात

डीजीपी आरएस भट्टी ने डीजीपी का पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार की सुबह तख्त हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका। डीजीपी करीब सवा सात बजे गुरुद्वारा पहुंचे और आधे घंटे से अधिक देर तक रुके। करीब आठ बजे वह पटना सिटी से निकल गए। बुधवार को ही डीजीपी ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से भी शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्य सचिव ने उन्हें शुभकमानाएं दीं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।