Move to Jagran APP

Bihar News: पटना में लालू से मिलने के बाद अपने स्कूल पहुंचे बालीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी, बताया- स्कूल के दिनों में कैसा मिला मंच

Bihar News बालीवुड के जाने माने एक्टर मनोज बाजपेयी इन बिहार दौरे पर हैं। पिछले दिनों पटना में लालू और डिप्टी सीएम तेजस्वी से उन्होंने मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने राजद सुप्रीमो को अपना हीरो बताया था। शुक्रवार को बेतिया में अपने स्कूल पहुंचे थे।

By Rahul KumarEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2022 09:26 PM (IST)
Hero Image
बेतिया में स्कूल में बच्चों से मिलते बालीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी। जागरण
पटना जागरण टीमबालीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं। पटना पहुंचने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से हुई मुलाकात की खूब चर्चा भी हुई। इस दौरान उन्होंने लालू यादव को अपना हीरो बताया। मंगलवार को मनोज बाजपेयी के आर स्कूल पहुंचे जहां से उन्होंने अपनी पढ़ाई की थी। स्कूल पहुंचने के बाद उन्हें अपना बचपन याद आ गया। 

स्कूल के दिनों में भी करते थे एक्टिंग

एक्टर मनोज बाजपेयी ने शिक्षकों, बच्चों से मुलाकात भी की और उसके बाद स्कूल की ऑटोमेटेड लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि स्कूल से ही आपकी नींव पड़ती है और इसी जगह से यह तय होता है कि आप अपनी मंजिल को पाने में कितने सक्षम हैं। मैं आज जो कुछ भी हूं इसकी नींव केआर स्कूल से ही पड़ी। मैं जब यहां पढ़ता था तो मंचों पर जाकर महाभारत का वह प्रसंग कविता सुनाता था। उसमें श्री कृष्ण दुर्योधन को चेतावनी देते हुए अपना विकराल रूप दिखाते हैं। मनोज बाजपेयी ने कहा कि मुंबई से जब भी बेलवा आते हैं  उनकी कोशिश होती है कि वे अपने स्कूल जरूर जाऊं।

पटना में लालू यादव से की थी मुलाकात

बिहार दौरे पर आए बालीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने बीते दिनों पटना में राबड़ी आवास पहुंचकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने लालू यादव की सेहत की जानकारी ली और बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामना दी थी। जानकारी के मुताबिक राजद सुप्रीमो और बालीवुड एक्टर ने एक दूसरे से भोजपुरी में बात की थी। इस दौरान मनोज बाजपेयी ने लालू यादव से कहा था कि आप हमलोग के हीरो हैं। इसके साथ ही लालू यादव से गोशाला दिखाने का भी आग्रह किया था। मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर एक्टर की काफी तारीफ की थी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।