Move to Jagran APP

Bihar News : चातुर्मास समाप्त, आज से गूंजेगी शहनाई, मिथिला और काशी पंचांग से समझिए शादी के मुहूर्त

Shadi ke Shubh muhurat 2023-2024 देवोत्थान एकादशी से मांगलिक कार्य विवाह मुंडन जेनऊ आदि शुभ कार्य का सिलसिला शुरू हो गया। शादी विवाह का लग्न 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान मिथिला पंचांग के अनुसार 11 तो बनारसी पंचांग के अनुसार 17 दिन शुभ मुहूर्त हैं। वहीं अगले वर्ष 2024 में मकर संक्रांति के बाद शादी-ब्याह का लग्न शुरू होगा।

By prabhat ranjanEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Fri, 24 Nov 2023 03:07 PM (IST)
Hero Image
शादी के शुभ मुहूर्त बनारसी पंचांग और काशी पंचांग 2023-2024 (जागरण)

जागरण संवाददाता, पटना। कार्तिक शुक्ल एकादशी गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के योग निद्रा से जागृत होते ही देवोत्थान एकादशी व तुलसी विवाह का पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने सुबह गंगा में डुबकी लगाने के साथ मंदिरों में पूजा अर्चना की।

पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर, राजापुर पुल मंदिर, कदमकुआं चूड़ी मार्केट समेत अन्य मंदिरों में भगवान सत्यनारायण की पूजा संपन्न हुई। गोधूलि बेला में शंख, डमरू, झाल और घंटी बजाकर भगवान नारायण की पूजा करने के बाद उन्हें जागृत किया गया। इस दौरान भक्तों ने भगवान विष्णु के जयकारे लगाए। इस बार सावन माह में पुरुषोत्तम मास होने के कारण चातुर्मास की अवधि पांच महीने की हो गयी थी।

ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश के उपरांत गुरुवार को देवोत्थान एकादशी के दौरान जयद योग का शुभ संयोग बना रहा। वहीं श्रद्धालुओं ने एकादशी का व्रत भी पूरा किया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी का व्रत करने से जन्म-जन्मांतर के पाप क्षीण हो जाते हैं तथा जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति मिल जाती है।

देवोत्थान एकादशी से ही विवाह, मुंडन, जेनऊ के शुभ मुहूर्त शुरू

देवोत्थान एकादशी से मांगलिक कार्य विवाह, मुंडन, जेनऊ आदि शुभ कार्य का सिलसिला शुरू हो गया। शादी विवाह का लग्न 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान मिथिला पंचांग के अनुसार 11 तो बनारसी पंचांग के अनुसार 17 दिन शुभ मुहूर्त हैं।

शादी के मुहूर्त (बनारसी पंचांग और मिथिला पंचांग)

  • बनारसी पंचाग के अनुसार नवंबर: 23 24, 27, 28, 29, दिसंबर: 3, 4, 5, 6, 7, 9, 10, 11, 13, 14, 15, 16 दिसंबर, बता दें कि बनारसी पंचांग को ही काशी पंचांग भी कहते हैं।
  • मिथिला पंचाग के अनुसार नवंबर: 24, 27, 29, दिसंबर --3, 4, 7, 8, 10, 13, 14, 15 दिसंबर

2024 में मकर संक्रांति के बाद शादी-ब्याह का लग्न शुरू

इसके बाद अगले वर्ष 2024 में मकर संक्रांति के बाद शादी-ब्याह का लग्न शुरू होगा। यानी 2024 में भी शादी के लिए काफी शुभ दिन हैं।

शादी -ब्याह में गुरु-शुक्र व सूर्य की शुभता जरूरी 

  शास्त्रों में शादी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त महत्वपूर्ण होता है। शुभ योग के लिए गुरु, शुक्र और सूर्य का शुभ होना जरूरी है। रवि गुरु का संयोग सिद्धिदायक और शुभ फलदायी होता है। शादी के शुभ लग्न में मुहूर्त निर्णय के लिए वृष, मिथुन, कन्या, तुला, धनु एवं मीन लग्न में से किसी एक होना जरूरी है।

वहीं, नक्षत्रों में अश्विनी, रेवती, रोहिणी, मृगशिरा, मघा, चित्रा, स्वाति, श्रवणा, हस्त, अनुराधा, उत्तरा फाल्गुन, उत्तरा भद्र व उत्तरा आषाढ़ में से किसी एक का होना जरूरी माना जाता है। विवाह माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़ एवं अगहन मास में हो तो अत्यंत शुभ होता है। 

यह भी पढ़ें

KK Pathak: केके पाठक के 10 कड़े फैसले जिनसे सुधरने लगी बिहार की शिक्षा व्यवस्था, शिक्षकों ने भी पकड़ी अपनी रफ्तार

Bihar News: राहुल गांधी के 'पनौती' वाले बयान पर भड़के रविशंकर प्रसाद, पिता से लेकर दादी और परदादा तक की दिलाई याद


लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें