Bihar: जहरीली शराब से मरने वालों के परिवार को मिलेगा मुआवजा, विभाग ने इन जिलों के 38 परिवारों को किया चिन्हित
राज्य में जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के आश्रितों को जल्द ही अनुग्रह अनुदान मिलेगा। पहले चरण में ऐसे 38 आश्रित परिवारों का चयन किया गया है। इनमें हाल ही में मोतिहारी में हुए शराब कांड के 26 और नालंदा में हुए शराब कांड के 12 परिवार शामिल हैं। इन सभी को मुख्यमंत्री राहत कोष योजना से चार-चार लाख की राशि दी जाएगी।
By Edited By: Mohit TripathiUpdated: Thu, 06 Jul 2023 11:05 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: राज्य में जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के आश्रितों को जल्द ही अनुग्रह अनुदान मिलेगा। पहले चरण में ऐसे 38 आश्रित परिवारों का चयन किया गया है। इनमें हाल ही में मोतिहारी में हुए शराब कांड के 26 और नालंदा में हुए शराब कांड के 12 परिवार शामिल हैं।
इन सभी को मुख्यमंत्री राहत कोष योजना से चार-चार लाख की राशि दी जाएगी। इसी साल अप्रैल में राज्य सरकार ने शराब से मौत पर अनुग्रह अनुदान देने का निर्णय लिया था। इसके बाद पहली बार यह राशि जारी की जा रही है।
मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त श्रीकृष्ण पासवान ने बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से विभाग को आश्रित परिवारों की रिपोर्ट मिली है। इसके बाद विभाग ने अपनी अनुशंसा मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज दी है। एक से दो दिनों में जिलों को राशि आवंटित हो जाएगी।