Bihar News: गुजरात की तरह ही दीजिए मानदेय वरना करेंगे हड़ताल, बिहार में इस संगठन ने उठा दी मांग
बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने एक दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। कहा है कि गुजरात की तर्ज पर बिहार के जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को प्रतिमाह 30 हजार रुपये मानदेय देने समेत आठ सूत्री मांगें पूरी नहीं की गई है। प्रदेश महामंत्री ने कहा है कि आठ सूत्री मांगों को लेकर 30 अक्टूबर को पटना में धरना-प्रदर्शन किया गया था। तब मुख्य सचिव ने वार्ता की थी।
By Jagran NewsEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Sat, 25 Nov 2023 01:16 PM (IST)
जागरण संवाददाता,पटना। Bihar News: बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने एक दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। कहा है कि गुजरात की तर्ज पर बिहार के जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को प्रतिमाह 30 हजार रुपये मानदेय देने समेत आठ सूत्री मांगें पूरी नहीं की गई है।
ऐसे में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार एक दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। मांगें पूरी होने तक यह हड़ताल जारी रहेगी। एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह ने इसको लेकर राज्य के सभी डीएम को पत्र लिखकर आंदोलन की सूचना दी है।
प्रदेश महामंत्री ने कहा है कि आठ सूत्री मांगों को लेकर 30 अक्टूबर को पटना में धरना-प्रदर्शन किया गया था। तब मुख्य सचिव ने वार्ता की थी। लेकिन अभी तक मांगें पूरी नहीं की गई। ऐसे में जनवितरण विक्रेताओं में आक्रोश है। इसी को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।